Posts

Showing posts with the label Made In China

ओढ़नी - Odhani (Darshan Raval, Neha Kakkar, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया Performed By: दर्शन रावल, नेहा कक्कड़ बेबी, दैट्स द फ्लो शी विल टेल यू वेयर टू गो लड़की कर दे माइंड ब्लो मेड इन चाइना गेटिंग हॉट, गेटिंग कोल्ड दिल पे कर लेगी वो होल्ड लड़की है तो बड़ी बोल्ड मेड इन चाइना ऐ डू यू नो बेबी तेरे लिए रक्खा पल्लू संभाले ऐ डू यू नो तु जो चाहे मैं कर दूँ मैं तेरे हवाले ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे मेरे सीने में कुछ कुछ थाय केम छो.. मजा मा के ओढ़नी, के ओढ़नी की ओढ़नी ओढूँ ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूं, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे मेरे सीने में कुछ कुछ थाय के ओढ़नी ओढूँ... ओ रे पिया ओ रे मुझसे अब तो संभले ना आ आ हाय रे निगोड़ी नॉटी जवानी संभले ना ओ रे बेबी ओ रे ऐसे मुझको तू ना तड़पा आ आ मेरे भी सीने में फूटे हैं क्रेज़ी कुछ अरमाँ ओढ़नी उड़े उड़े रे... के ओढ़नी तोभले उड़ी जाए...

द नारी नारी सॉञ्ग - The Naari Naari Song (Vishal, Jonita, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: विशाल ददलानी, जोनिता गांधी नारी नारी, नारी मैं गमेलौह नारी नारी, आल्बी यिह जरालौह नारी नारी, नारी मैं गमेलौह जो तू मुस्कुराई हुआ बीपी हाई ये पीड़ा बताई ना जाए जो तू मुस्कुराई हुआ बीपी हाई ये पीड़ा बताई ना जाए हबीबी जान तूने मचाई जो दिल में तबाही मेरी जाँ बचा ही ना जाए हबीबी जान ट्राय कर ले सारी सारी रात ना मानूँगी मैं तेरी बात नारी नारी नारी नारी, लेट मी बी यॉर लवर नारी नारी, प्यार मेरा फुल पॉवर नारी नारी, मैं ता तेरा लवर नारी नारी, हो जाऊँ तुझपे न्यौछावर नारी नारी, नारी मी गमेलौह नारी नारी, आल्बी यिह गरैलौह नारी नारी, नारी मी गमेलौह नारी नारी, हो जाऊँ तुझपे न्यौछावर एक बार तो बता तू खुल के चाहे क्या हबीबी जान तू जो मांगे तो हाज़िर जाँ है आगे क्या हबीबी जान पहले तू खुद को संभालफिर पूछना तू मेरा हाल नारी नारी...

सनेड़ो - Sanedo (Mika, Benny, Nikhita, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया Performed By: मीका सिंह, बेनी दयाल, निकिता गांधी हो नॉटी नॉटी ख़्वाब हैं और नॉटी है ईमान सोए थे काफी टाइम से ओ मेरे जाग जाए अरमाँ तू मेरी बने जो हो चाँदनी रात में, बात ही बात में हाथ मेरे जो तेरा हाथ आए तो पास आ के जो सजन, मटका ले तू नयन नटखट ख्वाहिशें हॉर्नी बने तो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो बने जो बने जो, बने जो, बने जो बने जो बने जो, हाँ रानी मेरी बने जो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो रात रा सनेड़ो, लाडला सनेड़ो ते मने जाता जोई पनघट नी वाटे पुनना चाँदनी, चाँदनी राते तो फितूर से टकाटक घूर के आ गया आ गया तू मेरी आँखों के आगे बेकलेस ब्लाउज़ और साड़ी का पल्लू पल्लू का फैन है साहरुख और सल्लू आज तेरा चांस है जगा रोमांस है तो राजा, आजा मेरे पास आजा आजा हल्लू हल्लू के मेरे पिछले जनम का पुण्या का फल तू है ए ए के मेरे पिछल...

वालम - Valam (Arijit, Sachin, Jigar, Priya, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: अरिजीत सिंह, सचिन-जिगर, प्रिया सरैया, सचिन सांघवी मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा पण व्हेलेरा तमे आवजो मारा वालम व्हालीड़ा तमे व्हाल नो दरियो अमे तरस्या व्हालीड़ा के व्हेलेरा तमे आवजो हो तेरा पिया इतना हसीं कैसे, मुझसे ये पूछे आईना मेरा ही है क्या ये नसीब अब भी यकीं आए ना मैं तेरी नज़र उतारूँ तुझे जग से संभालूँ कोई आँच तुझपे आए ना तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा किसी और से ना किया ओ तुझे टूट के जो मैंने नहीं चाहा तो प्यार ही क्या किया हो तुझे जितना मैं प्यार करूँ यारा किसी और से ना किया, हो मेड़े थी कईं लावजो... हो रेशम के धागे पेड़ों पे बाँधे मैने कहाँ थे कभी पर आसमाँ में अपने सितारे जुड़ ही गये फिर भी मैं तेरी नज़र उतारूँ... अनप्लग्ड मेड़े थी कईं लावजो मारी हाठूँ व्हालीड़ा पण व्हेलेरा तमे आवजो मारा वालम व्हालीड़ा तमे व्हाल नो दरियो अमे तरस्या व्हालीड़ा के व्हेलेरा तमे आवजो हो तेरा पिया इतना हसीं कैसे, मुझसे ये पूछे आईना मेरा ही है क्या ये नसीब अब भी यकीं आए ना मैं तेरी नज़र उतारूँ तुझे जग से संभा...