Posts

Showing posts with the label Yasser Desai

तू जो मिली - Tu Jo Mili (Yasser Desai, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: यासेर देसाई मैं गर्मियों का दिन कोई तेरे लिए हर पल जलूँ तू सर्दियों की शाम है पाऊँ तुझे तो मैं ढलूँ हूँ ज़ख़्म-ज़ख़्म मैं और मरहमों सी तू दे दे मुझे तू सुकूँ तू जो मिली, सहारा सा मुझको मिला डूबा था मैं, किनारा सा मुझको मिला तू जो मिली, सहारा सा मुझको मिला डूबा था मैं, किनारा सा मुझको मिला मुझको मिला, मुझको मिला बिन तेरे मैं ज़िंदगी के आईने में कितना था अधूरा ख़ुद को तुझसे जोड़ के जो मैंने देखा तो लगा हूँ पूरा मैं था जो भी, ना था वो भी अब हूँ जो भी शुक्रिया हो तेरा पत्थरों में ये ख़ुदा सा ढूँढने का नज़रिया है तेरा ना शख़्स मैं, ना शख़्सियत बरसों से हूँ बेनाम सा बंजारों सा, फिरता हूँ मैं बन जा ना तू घर का पता हूँ दर्द-दर्द मैं और है दवा सी तू दे दे मुझे तू सुकूँ तू जो मिली...

अब ना फिर से - Ab Na Phir Se (Yasser Desai, Nikhita Gandhi, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: अमजद नदीम आमिर Lyrics By: अमजद-नदीम Performed By: यासेर देसाई, निकिता गांधी अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी से चाहत हो तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो दर्दों के साए में मिलती अब राहत है तेरी तमन्ना नहीं तुझसे जुदा हो के सीखा अब जीना है इक तू ज़रूरी नहीं इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी की हसरत हो दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो...

बंधु तू मेरा - Bandhu Tu Mera (Yasser Desai, Jawaani Jaaneman)

Movie/Album: जवानी जानेमन (2020) Music By: गौरव-रोशिन Lyrics By: देवशी खंडूरी Performed By: यासेर देसाई खुदगर्ज़ियों से भरे आजा लम्हे चुरा लें सभी कल की करें हम क्यूँ फिकर साथ लम्हे बिता लें अभी ना करें कोई वादा ना थोड़ा ना ही ज़्यादा आना है तो आजा क्या है सोचता ओ बंधू तू मेरा, मेरा है तुझसे दिल का वास्ता तेरे संग होने से आई एम ऑलवेज़ हैप्पी हैप्पी हैप्पी ओ बंधू तू मेरा... बाटें खुशी ग़म की डगर साथ रोये हँसे, ऐसा अपना सफर बेढंगियाँ बदमाशियाँ साथ होने से लगती सही है मगर हैं उल्टे कारनामे, अपने कई फ़साने आ गायें मिल के गाने क्या है सोचता ओ बंधू तू मेरा...

सौ गलतियाँ - Sau Galtiyan (Yasser Desai, Khushboo Grewal, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, खुश्बू ग्रेवाल ओ इश्के दे चरखे नू दिल उत्ते रखेया नाम तेरा नाम मेरी रूह ने कतेया दिल हुआ मलंग है बस तेरे ही संग है कुछ भी नहीं है बेवजह तुझको नहीं है ये पता तुझे पाने को दिल ने की सौ ग़लतियाँ तुझे पाने को दिल ने की सौ ग़लतियाँ, हाय सौ ग़लतियाँ, सौ ग़लतियाँ सौ गलतियां, सौ ग़लतियाँ पलकों पे है, सुबह मिले कुछ नींद के टुकड़े फ़ासलों की, खिड़कियों से चैन देखे छुप-छुप के पलकों पे है... तेरे ही तो, लफ्ज़ हैं जो अब धड़कते हैं होठों पे ख्वाहिशों के, आईने में अक्स तेरे हैं दिखते तुझे पाने को दिल ने... ओह, आईव लुक्ड अराउंड बेबी बट नेवर फाउंड बेबी यू आर द ओनली वन हू मेक्स माई वर्ल्ड गो राउंड बेबी मेरी इन सुबह में और मेरी रातों में ओह आई कैन फील दैट यौर लव इस आल अराउंड बेबी चल पड़े हैं, पाँव मेरे एक तेरे ही रस्ते तेरी ही तो, राहें देखें साँस मेरी रुक-रुक के चल पड़े हैं... कह रही हैं, ये लकीरें हाथ रख दूँ इन हाथों पे छोड़ दूँ मैं, इस जहां को बस तेरे ही हाँ करते तुझे पाने को दिल ने... ओ इश्के दे चरखे नू दिल उत्ते रख...

छोटी छोटी गल - Choti Choti Gal (Yasser, Arjuna, Jyotica, Motichoor Chaknachoor)

Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019) Music By: अर्जुना हरजाई Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, अर्जुना हरजाई, ज्योतिका टांगरी मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे (हेरा फेरियाँ वे) मिन्नताँ कराँ मैं ता तेरियाँ वे करे या न करे हेरा फेरियाँ वे तेरे ही यकीण ते, मैं ता लग्गा/गी जीण वे दिल ना दुखाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर छोटी-छोटी गल दा, बुरा ना मनाया कर जे मैं मनावाँ, मन वी जाया कर तू ना पहचाणे, रब मेरा जाणे यारियाँ मैं पाइयाँ सच्चियाँ जन्मा दे लयी, दिल जोड़ेया मैं डोरा न समझ कच्चियाँ मैनू लग्गे डर वे, मैं न जावाँ मर वे अँख न चुराया कर छोटी-छोटी गल दा... रूह उत्ते तेरा, नाम लिक्खेया मैं कागज़ न समझ कोई वे छड्ड के मैं सारी, दुनिया ओ माही इक्को बस तेरी होई वे तैनु दित्ता हक वे, मैनु कोळ रख वे हथ न छुड़ाया कर छोटी-छोटी गल दा...

ओ बन्देया - Oh Bandeya (Yasser Desai, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019) Music By: गौरव-रोशिन Lyrics By: देवशी खंडूरी Performed By: यासेर देसाई दिल ढूंढता क्या फिरे ओ बंदेया दिल मांगता क्या फिरे ओ बंदेया चाहत की चाहत नहीं, क्या ये है सही तेरी ख़ुशी हुई अजनबी रे बंदेया ओ बन्देया, ओ बन्देया ठहर जा, ठहर जा ओ बन्देया... जो मिला क्यूँ, नहीं है काफी भाग के क्या मिलेया ओ बन्देया... दर्द मिला है क्यूँ माँगा ना मैंने जो मुश्किल है दिल का सफर कितनी दुआओं से, मिलता है कोई जब करता न उसकी क्यूँ कदर आँसू बहा के, अब पछता के बोल कहाँ गावरा ओ बन्देया... भटके मुसाफिर ओ परिंदे लौट आ दुखता है दिल मेरा और ना तू दुखा दिल की किवाड़ें बंदेया खोल के द्वारे बंदेया तुझको पुकारे बंदेया ओ, थम जा तुझसे है प्यार बंदेया खुद को सँवार बंदेया ठोकर ना मार मैं किस्मत तेरी ओ बन्देया...

जन्मों जनम - Janmo Janam (Yasser Desai, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: नईम-शाबरी Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: यासेर देसाई जन्मों जनम का तुझसे रिश्ता मेरा मर के भी होंगे ना हम तुझसे जुदा पाने की तुझको की है हमने ख़ता अब जो भी दुनिया चाहे दे दे सज़ा जब भी लिखेगा, तुझे ही लिखेगा मेरी तक़दीर में मेरा ख़ुदा जन्मों जनम का... लफ़्ज़ों की धरती बंजर उगते हैं कंकर पत्थर सच्चे हैं जज़्बे मेरे जज़्बों को दे दे माली आँखों में पढ़ ले आजा धड़कन में सुन ले आजा महसूस कर ले जाना इस दिल की बेज़बानी ख़ामोशी की पलकों पर हर आँसू एक कहानी ख़ामोशी की पलकों पर हर आँसू एक कहानी टूटेंगे जब ये आँसू होगी सदा गूँजेगी आहों से ये सारी फ़ज़ा जन्मों जनम का... तेरा मेरा ये रिश्ता है आसमाँ पे लिक्खा ना इसका नाम कोई ना इसका कोई चेहरा तोड़ के सारे धागे निकले हदों से आगे दीवानगी की ख़ातिर हमने चुना है सेहरा हम तुम बहता पानी हैं पानी पे किसका पहरा हम तुम बहता पानी हैं पानी पे किसका पहरा आज़ाद फ़ितरत अपनी जैसे हवा मर्ज़ी से अपनी बरसे जैसे घटा जन्मों-जनम का...

दिल माँग रहा है - Dil Maang Raha Hai (Yasser, Nikhita, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: संजीव-दर्शन Lyrics By: संजीव-अजय Performed By: यासेर देसाई, निकिता गाँधी दिल माँग रहा है मोहलत तेरे साथ धड़कने की तेरे नाम से जीने की तेरे नाम से मरने की तेरे संग चलूँ हरदम बनकर के परछाई इक बार इजाज़त दे मुझे तुझमें ढलने की देखा है जबसे तुमको मैंने ये जाना है मेरे ख्वाहिश के शहर में बस तेरा ठिकाना है मैं भूल गया खुद को भी बस याद रहा अब तू आ तेरी हथेली पे इस दिल को मैं रख दूँ दिल बोल रहा है हसरत हर हद से गुज़रने की तेरे नाम से जीने की तेरे नाम से मरने की दिल माँग रहा है मोहलत...

रूह का रिश्ता - Rooh Ka Rishta (Yasser Desai, Arko, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: सोनल प्रधान Lyrics By: सोनल प्रधान Performed By: यासेर देसाई, आर्को प्रावो मुखर्जी अनकही हैं जो बातें कहनी है तुमसे ही क्यूँ ये नज़रें मेरी ठहरी हैं तुमपे ही रूह का रिश्ता ये जुड़ गया जहाँ तू मुड़ा मैं भी मुड़ गया रास्ता भी तू है, मंज़िल भी तू ही हाँ तेरी ही ज़रूरत है मुझे ये कैसे समझाऊँ मैं तुझे माँगता हूँ तुझे या तुझसे ही रूह का रिश्ता ये... बेचैनियाँ अब बढ़ने लगी हैं सब्र रहा ना बेसब्री है आँच थोड़ी साँसों को दे दे मुश्किल में ये जान मेरी है बहता हूँ तुझमें मैं भी ना छुपा खुद से ही महकूँ खुशबू से जिसकी बन वो कस्तूरी रूह का रिश्ता ये... जब से मिला हूँ तुझ से बस ना रहा है खुद पे बोलती आँखों ने जादू कर दिया बख़्श दे मुझे ख़ुदारा मैंने जब उसे पुकारा हो गयी ख़ता तेरा नाम ले लिया साथ हो जो उम्र भर वो खुशी बन मेरी हर कमी मंज़ूर है बिन तेरे जीना नहीं रूह का रिश्ता ये...