Posts

Showing posts with the label Jaidev

अल्लाह तेरो नाम - Allah Tero Naam (Lata Mangeshkar, Hum Dono)

Movie/Album: हम दोनों (1961) Music By: जयदेव Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: लता मंगेशकर अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम मांगों का सिंदूर ना छूटे माँ-बहनों की आस ना टूटे देह बिना दाता, देह बिना भटके ना प्राण सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम ओ सारे जग के रखवाले निर्बल को बल देने वाले बलवानों को, बलवानों को दे दे ज्ञान सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम...

चले जा रहे हैं - Chale Ja Rahe Hain (Manna Dey, Kinare Kinare)

Movie/Album: किनारे किनारे (1964) Music By: जयदेव Lyrics By: न्याय शर्मा Performed By: मन्ना डे चले जा रहे हैं मोहब्बत के मारे किनारे किनारे किनारे किनारे चले जा रहे हैं... न साहिल की परवाह ना तूफाँ का डर है ना ज़ुल्मों का शिकवा न ग़म का असर है उम्मीदों के पल पल दिलों के सहारे चले जा रहे हैं... तमन्ना यही है| के लहरों से खेलें नसीबों की गर्दिश को हँस-हँस के झेलें उमंगों की राहों में बिछा कर सितारे चले जा रहे हैं...

अब कोई गुलशन - Ab Koi Gulshan (Md.Rafi, Mujhe Jeene Do)

Movie/Album: मुझे जीने दो (1963) Music By: जयदेव Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मोहम्मद रफ़ी अब कोई गुलशन ना उजड़े अब वतन आज़ाद है रूह गंगा की हिमाला का बदन आज़ाद है खेतियाँ सोना उगाएँ, वादियाँ मोती लुटाएँ आज गौतम की ज़मीं, तुलसी का बन आज़ाद है अब कोई गुलशन ना... मंदिरों में शंख बाजे, मस्जिदों में हो अज़ान शैख़ का धर्म और दीन-ए-बरहमन आज़ाद है अब कोई गुलशन ना... लूट कैसी भी हो अब इस देश में रहने न पाए आज सब के वास्ते धरती का धन आज़ाद है अब कोई गुलशन ना...