Posts

Showing posts with the label Diljit Dosanjh

सौदा खरा खरा - Sauda Khara Khara (Diljit Dosanjh, Sukhbir, Dhvani Bhanushali, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: सुखबीर, डीजे चेतस, लीजो जॉर्ज Lyrics By: कुमार Performed By: दिलजीत दोसांझ, सुखबीर, ध्वनि भानुशाली हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो हो लो जी सारे सुणो सुणो स्टार्ट हो लग्गे तुम्बी दा ढोल दे नाल इश्क नॉन स्टॉप स्लो इट डाउन हो इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी इक तेरे संग यारा अख लड़ने लगी अख लड़-लड़ के आगे बढ़ने लगी हो तेरे दिल के इशारे ये तो पढ़ने लगी अख लड़ लड़ के आगे बढ़ने लगी हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, हो तेरे पीछे पड़ा हो मुंडा ज़िद पे अड़ा, तेरे पीछे पड़ा मेरे नाल कर ले ज़रा दिल देणा दिल लेणा दिल देणा दिल लेणा है सौदा, है सौदा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा है सौदा खरा खरा ओ माय गॉड तुझे लगता ख़राब मुझे लगता बुरा सौदा इश्के दा जो है तेरा आ आ एवें सेट तू ना हो परे हट लेट मी गो स्पॉयल कर ना तू मूड मेरा आ आ हो दिल को तूने छुआ हो जट सेंटी हुआ हो दिल को तूने छुआ जट सेंटी हुआ मेरे नाल कर ले ज़रा...