Posts

Showing posts with the label Nikhita Gandhi

किल छोरी - Kill Chori (Ash King, Nikhita Gandhi)

Movie/Album: फ्री फायर इंडिया ऑफिशियल (2021) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: ऐश किंग, निकिता गाँधी तू धोखा, तू धोखा जान का दिल रोका, पर रोका ना गया ओ तू धोखा, तू धोखा जान का हाय मैंने दिल को रोका, पर रोका ना गया हो नेहड़े ले के आ गयी नेहड़े आते तेरे शुरू बखेड़े वेख के ही स्नाइप करदी आ ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली धड़कनो में चले दीवाली फ्लेंक करके वाइप करदिया रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी नैनों से मारे धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी नैनों से मारे धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ रे किल करे छोरी फैन है ज़माना बेबी व्यूज़ की वेखे ट्रेंड करदी रेहंदी मेरी न्यूज़ टीवी ते फैन है ज़माना... ओ ड्रोन घुसा दिल के घर में फँस गया एक नज़र में स्ट्रैटजी आँखों से तैयार करदी नी चाहूँ मैं कहीं भी जाना तुझपे ही लगे निशाना टेम्परामेंट सेंटीमेंटल वॉर करदी नी बन के तू नशा है सर पे खाली दिल के इस पेपर पे नाम तेरा टाइप कर दिया ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली...

सात समंदर पार - Saat Samundar Paar (Dev Negi, Nikhita Gandhi, Embee)

Movie/Album: सात समंदर पार (2021) Music By: विवेक कर, विजू शाह Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय Performed By: देव नेगी, निकिता गाँधी, एनबी नाम को बस तेरे, हाँ शाम सवेरे लबों ने पुकारा लौट के ना जाना, अगर तुम आना जो मिलने दोबारा तुझको बुलाने, भेजी हैं शामें अब करना बहाना नहीं सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी आ गयी तेरी हर बात की मुझको है खबर और पास आना मैं बेसबर साथ तेरा ना छोड़ूँ नेवर मैं तेरा हमसफर, तू मेरी लवर मेरे पीछे चली आई है ये लड़की हर स्टेप मेरा फॉलो ये है करती सब कहे मुझ पे ये मरती सच कहूँ इसमें तेरी ना कोई ग़लती मस्त मगन मैं मस्त कलंदर फ्री कर दूँ तेरे लिए कैलेंडर दुनिया सारी जल जाए जब साथ मेरे तू सात समंदर तू सफ़र मेरा, असर मेरा है घर मेरा मैं ठिकाना तेरा, बहाना तेरा ज़माना हूँ तेरा मैं जहाँ पे रहूँ तू ही हो वो पता दूर तुझसे जो थी मैं तो थी लापता सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समंदर पार...

बुर्ज खलीफा - Burj Khalifa (Shashi, DJ Khushi, Nikhita Gandhi, Madhubanti, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: शशि, डीजे खुशी Lyrics By: गगन आहूजा Performed By: शशि, डीजे खुशी, निकिता गाँधी, मधुबंती हॉट तेरे मैनर नी (मैनर नी) छपते तेरे बैनर नी (तेरे बैनर नी) हॉट तेरे मैनर नी छपते तेरे बैनर नी फैशन तू करती जिवें काइली जैनर नी मुंडा थकता नहीं कर करके हो मुंडा थकता नहीं कर करके तेरियाँ तरीफां जी करदा दिला दूँ तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा हो तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा हो तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा हो तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा ओ हो तैनू वेख के चढ़ गयी इश्के तू डायमंड वांगु लिश्के ओ तैनू वेख के चढ़ गयी इश्के तू डायमंड वांगु लिश्के ना करनी सिफ्तां ताजमहल जी नि तेरे बारे लिखदे मुंडे तैनू फॉलो करदे मुंडे तैनू फॉलो करदे छड गए सौ कर फीफा जी करदा दिला दूँ तैनू बुर्ज खलीफ़ा तैनू बुर्ज खलीफ़ा... हॉट मेरे मैनर नी ओ ओ छपते मेरे बैनर नी ऊ ये हॉट मेरे मैनर नी छपते मेरे बैनर नी लुक तो जेलस करदी ए काइली जैनर नी मेरे हुस्न दे चर्चे चर्चे मेरे हुस्न दे चर्चे चर्चे लन्दन तों अमरीका मुंडेया दिला दे मैनू बुर्ज खलीफ़ा मैनू बुर्ज खलीफ़ा हो बुर्ज खलीफ़ा मैनू बुर्ज ...

नाचन नू जी करदा - Nachan Nu Jee Karda (Romy, Nikhita Gandhi, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: तनिष्क बागची, टाइगरस्टाइल Lyrics By: जसबीर फुल्लावालिया Performed By: रोमी, निकिता गाँधी आहा नाउ चेक दिस आउट गिद्दे विच नचदी ऐ नारे नी सुण हुस्ण दिए सरकारे नी गिद्दे विच नचदी ऐ नारे नी सुण हुस्ण दिए सरकारे नी उंज दिल तां नचदा नाळ तेरे दिल तां नचदा नाळ तेरे बावें पब चकणा औंदा नी बाँह फड़ के नचण नू जी करदा की करिए नचणा औंदा नी बाँह फड़ के नचण नू जी करदा की करिए नचणा औंदा नी इक तो मेरी चाल शराबी दूजा चेहरा किल्लर वे क्यूँ खड़ा है दूर तू मुंडेया जैसे कोई पिल्लर वे इक तो मेरी चाल शराबी दूजा चेहरा किलर वे क्यूँ खड़ा है दूर तू मुंडेया जैसे कोई पिलर वे अफ़सोस ना कर मुटियारे नी तू लगदी मैनू प्यारी नी अफ़सोस ना कर मुटियारे नी तू लगदी मैनू प्यारी नी देख के तुझको यार मेरे देख के तुझको यार मेरे दिल अंदर पौंदा भंगड़ा नी बाँह फड़ के नचण नू... अरे होर नचणा के तेरे नाल मैं जंचणा के दिल कवे होर नचणा के तेरे नाल मैं जंचणा देख के तुझको यार मेरे देख के तुझको यार मेरे दिल अंदर पौंदा भांगड़ा नी बाँह फड़ के नचण नू...

धक धक - Dhak Dhak (Nikhita Gandhi, Akasa, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: निकिता गाँधी, अकासा इंटरनेट के ज्ञानी जाने कौन कबीरा रूमी है रब के फंडे संडे मंडे पढ़ के चकरी घूमी है नॉलेज सारी हो हर तैयारी हो पर जब आती है बारी तो कंपन बॉडी में हलचल जीने में और फिर सीने में जारी हो वही धक-धक वही धक-धक हुई धक-धक उई धक-धक मेरी धक-धक मेरी धक-धक वही नॉकिंग वही लॉकिंग वही टॉकिंग वही बक-बक वही धक-धक यही धक-धक चले धक-धक रुके धक-धक कहाँ तक-तक यहीं तक-तक कहाँ धक-धक यहीं धक-धक वही धक-धक रही धक-धक कयामत से कयामत तक इसी धक-धक में है जीना कोई बोले लव लेना है कोई बोले देना है डेफिनीशन इसके लाखों डेफिनीशन में ये ना है आर्टिफीशियल है या ऑरिजनल है उलझन सिंगल है सालों से एक दिन आएगा बच ना पायेगा अपने दिल की तू तालों से वही धक-धक वही धक-धक हुई धक-धक उई धक-धक मेरी धक-धक मेरी धक-धक वही अड़चन वही तड़पन वही फिसलन वही झक-झक वही धक-धक यही धक-धक जगी धक-धक लगी धक-धक कहाँ तक-तक...

डू यू लव मी - Do You Love Me (Nikhita Gandhi, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Lyrics By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Performed By: निकिता गाँधी तेरा इंतज़ार मुझे कर ले ना प्यार मुझे ज़रा एक बार मुझे कह दे ना यार मुझे डू यू लव मी डू यू लव मी डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू लव मी डू डू डू डू कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है तू भी है यहीं और मैं भी हूँ यहीं फिर क्यूँ दूरी दोनों में यहाँ है मैं भी तो हूँ मुश्किल में जो है तेरे दिल में ज़रा तू कह दे ना डू यू लव मी... तेरा इंतज़ार मुझे...

अब ना फिर से - Ab Na Phir Se (Yasser Desai, Nikhita Gandhi, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: अमजद नदीम आमिर Lyrics By: अमजद-नदीम Performed By: यासेर देसाई, निकिता गांधी अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी से चाहत हो तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो दर्दों के साए में मिलती अब राहत है तेरी तमन्ना नहीं तुझसे जुदा हो के सीखा अब जीना है इक तू ज़रूरी नहीं इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी की हसरत हो दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो...

जय मम्मी दी टाइटल ट्रैक - Jai Mummy Di Title Track (Devenderpal Singh, Nikhita Gandhi, Vivek Hariharan)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: पराग छाबड़ा Lyrics By: शेल्ली Performed By: देवेंदरपाल सिंह, निकिता गाँधी, विवेक हरिहरन अम्मा अम्मा अम्मा... ओ अम्मा भी क्या रब ने बनायी है ये होमियोपैथी की दवाई है हाँ अम्मी से जी डरे है खुदा डरे है खुदा (मम्मियाँ, मम्मियाँ) माताओं का जयकारा बड़ा (जयकारा) ये ड्यूड है बड़ी है इनकी तड़ी ये जग है गर है ये मम्मियाँ हुण जय मम्मी दी (जग बोलेया) हुण जय मम्मी दी (ज़मीं असमाँ डोलेया) हुण जय मम्मी दी (ओ मावां ठंढियाँ छावाँ कह दित्ता) हुण जय मम्मी दी (मम्मी जी, मम्मी जी) (हुण जय जय जय मम्मी दी) हुण जय मम्मी दी अम्मा अम्मा अम्मा... वो शेर जो माँ फरमाये है जी ग़ालिब को भी पकड़ ना पाए है रौनकें हैं इन से सदा रहेंगी सदा (मम्मियाँ, मम्मियाँ) सजदे में सर है झुका (सर है झुका) हाँ गलती खता, सब इन को पता है जादू है कैसा इसका, जी बोलो हुण जय मम्मी दी... ये जो यारियाँ, कैसी बाज़ियाँ नाज़ो में पली, ना सुखदारियाँ बा अदब, पाख ये दो दिलाँ दा सफर ये न होंण देरियाँ तेरी न मेरियाँ बा इसक बा शिद्दत से अब बोल बिठा के जय मम्मी दी...

सनेड़ो - Sanedo (Mika, Benny, Nikhita, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया Performed By: मीका सिंह, बेनी दयाल, निकिता गांधी हो नॉटी नॉटी ख़्वाब हैं और नॉटी है ईमान सोए थे काफी टाइम से ओ मेरे जाग जाए अरमाँ तू मेरी बने जो हो चाँदनी रात में, बात ही बात में हाथ मेरे जो तेरा हाथ आए तो पास आ के जो सजन, मटका ले तू नयन नटखट ख्वाहिशें हॉर्नी बने तो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो बने जो बने जो, बने जो, बने जो बने जो बने जो, हाँ रानी मेरी बने जो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो रात रा सनेड़ो, लाडला सनेड़ो ते मने जाता जोई पनघट नी वाटे पुनना चाँदनी, चाँदनी राते तो फितूर से टकाटक घूर के आ गया आ गया तू मेरी आँखों के आगे बेकलेस ब्लाउज़ और साड़ी का पल्लू पल्लू का फैन है साहरुख और सल्लू आज तेरा चांस है जगा रोमांस है तो राजा, आजा मेरे पास आजा आजा हल्लू हल्लू के मेरे पिछले जनम का पुण्या का फल तू है ए ए के मेरे पिछल...

दिल माँग रहा है - Dil Maang Raha Hai (Yasser, Nikhita, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019) Music By: संजीव-दर्शन Lyrics By: संजीव-अजय Performed By: यासेर देसाई, निकिता गाँधी दिल माँग रहा है मोहलत तेरे साथ धड़कने की तेरे नाम से जीने की तेरे नाम से मरने की तेरे संग चलूँ हरदम बनकर के परछाई इक बार इजाज़त दे मुझे तुझमें ढलने की देखा है जबसे तुमको मैंने ये जाना है मेरे ख्वाहिश के शहर में बस तेरा ठिकाना है मैं भूल गया खुद को भी बस याद रहा अब तू आ तेरी हथेली पे इस दिल को मैं रख दूँ दिल बोल रहा है हसरत हर हद से गुज़रने की तेरे नाम से जीने की तेरे नाम से मरने की दिल माँग रहा है मोहलत...