Posts

Showing posts with the label Meet Bros

वफ़ा ना रास आई - Wafa Na Raas Aayee (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: टी सीरीज़ (2021) Music By: मीत ब्रोस, निखिल-विनय Lyrics By: रश्मि विराग, योगेश Performed By: जुबिन नौटियाल, मीत ब्रोस, निखिल-विनय रोऊँ या हँसूँ तेरी हरकत पे या फिर तेरी तारीफ़ करूँ मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया अब जी ना सकूँ मर भी ना सकूँ तेरी ज़हर भरी दो आँखों की मुझे चाल समझ में ना आयी वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई सदियों ये ज़माना याद रखेगा यार तेरी बेवफाई वफ़ा ना रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आई... वादों की लाशों को, बोल कहाँ दफनाऊँ ख्वाबों और यादों से, कैसे तुमको मिटाऊँ क्यूँ ना मैं तुझे पहचान सका सच तेरे नहीं मैं जान सका तेरे नूर से जो रौशन था कभी उस शहर में आग लगाई वफ़ा ना रास आयी... जिस-जिस को मोहब्बत रास आयी वो लोग नसीबों वाले थे तकदीर के हाथों हार गए हम जैसे जो थे सुन यार मेरे ओ हरजाई हम थोड़े अलग दिल वाले थे पर जैसा सोचा था हमने तुम वैसे न थे तूने वार किया सीधे दिल पे और पलक भी ना झपकाई वफ़ा ना रास आयी...

दिल गलती कर बैठा है - Dil Galti Kar Baitha Hai (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: दिल गलती कर बैठा (2021) Music By: मीत ब्रोस, शार्दूल राठौड़ Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल, शार्दूल राठौड़, मीत ब्रोस ये हमने सोच रखा था मोहब्बत ना करेंगे हम किसी को दिल नहीं देंगे किसी पे ना मरेंगे हम ये हमने सोच रखा था... तुम्हारी मस्त आँखों ने ये कैसा हाल कर डाला के ये दिल चीज़ क्या है माँग लो तो जान देंगे हम पलट के इश्क की गलियों से जाना है बड़ा मुश्किल दिल ग़लती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल दिल ग़लती कर बैठा है गलती कर बैठा है दिल दिल ग़लती कर बैठा अब बोल हमारा क्या होगा बोल हमारा, हमारा बोल हमारा, हमारा बोल हमारा, ओ यारा बोल हमारा क्या होगा खामोशियाँ सुनते, कब तक रहेंगे हम मौका है होठों से, आज कुछ तो कहो बड़ी मुख़्तसर सी है, ये ज़िंदगी यारा ज़रा पास आ जाओ, सोचते ना रहो तुम अपना लो या ठुकरा दो तुम्हें हक फैसले का है हमें क्या पूछते हो तुम हमारे हाथ में क्या है के हम तो कर चुके जाना तुम्हें हर साँस में शामिल दिल ग़लती कर बैठा है... के पहले पहले हो गई हमसे दीदार की ग़लती दोबारा कर गए हम बेइरादा प्यार की गलती हमें ज़िद थी तुम्हारे इश्क में हम कत्ल हो जायें त...

लैम्बोर्गिनी - Lamborghini (Neha Kakkar, Jassie Gill, Meet Bros, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जस्सी गिल, नेहा कक्कड़, मीत ब्रोस लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो छड्ड के गर्लफ्रेंड नू दुज्जी कुड़ियाँ बिठाये जाने यो काली गोग्गलां नु चक्क चक्क के दिल सड्डा बर्न कर के अक्खां होरां नाल मिलायी जाने ओ क्यूँ (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) तेरियाँ सहेलियाँ ने लिफ्ट मैं तो मंगी ए केंह्दियाँ सी गड्डी ए फरारी तों वि चंगी ए मेरा की कसूर तुइयों इंट्रो कराया सी अँखियाँ ना लड्ड जाण तांहि गोग्ग्ल पाया सी गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ फ्रॉड सड्डे नाल कर के मेरे फ्रेंडा नू पटाई जाने ओ... (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) अज्ज कल दे मुंडेया दे चाइनीज़ वादे ने मिंटा विच टुट्ट जाणे ऐन्ना दे इरादे ने अज्ज कल दे मुंडेया दे... साड्डी ऐंवई उड़ाई जाने ओ रिपोर्ट साड्डी चेक कर लो ऐंवा गल्ला नू बणाई जाने ओ... काली गोग्गलां नु...

मैनू रंग लगेया - Mainu Rang Lageya (Piyush Mehroliyaa, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: पीयूष मेहरोलिया मैंने अकीदत और अदब से दी सदा बारिश ले आयी आसमां से इक दुआ मैंने अकीदत... दिल फरियादी तेरे इश्क दा दिल फरियादी तेरे इश्क दा नित खैर तेरी मंगदा मैनू रंग लगेया मैनू रंग लगेया एक हीर दा मैं तां हथ फड़ेया एक हीर दा मैनू रंग लगेया... मन को मेरे बांधा है बांधा किस डोर से खींचा चला जाए तेरी ओर दिल ये मेरा गुज़रा है गुज़रा किस दौर से चाहूँ मैं ना चाहूँ कुछ और राहत है मेरी तकलीफ़ों की राहत मेरी तकलीफ़ों की तू कौन मेरा लगदा मैनू रंग लगेया...

सौ गलतियाँ - Sau Galtiyan (Yasser Desai, Khushboo Grewal, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: यासेर देसाई, खुश्बू ग्रेवाल ओ इश्के दे चरखे नू दिल उत्ते रखेया नाम तेरा नाम मेरी रूह ने कतेया दिल हुआ मलंग है बस तेरे ही संग है कुछ भी नहीं है बेवजह तुझको नहीं है ये पता तुझे पाने को दिल ने की सौ ग़लतियाँ तुझे पाने को दिल ने की सौ ग़लतियाँ, हाय सौ ग़लतियाँ, सौ ग़लतियाँ सौ गलतियां, सौ ग़लतियाँ पलकों पे है, सुबह मिले कुछ नींद के टुकड़े फ़ासलों की, खिड़कियों से चैन देखे छुप-छुप के पलकों पे है... तेरे ही तो, लफ्ज़ हैं जो अब धड़कते हैं होठों पे ख्वाहिशों के, आईने में अक्स तेरे हैं दिखते तुझे पाने को दिल ने... ओह, आईव लुक्ड अराउंड बेबी बट नेवर फाउंड बेबी यू आर द ओनली वन हू मेक्स माई वर्ल्ड गो राउंड बेबी मेरी इन सुबह में और मेरी रातों में ओह आई कैन फील दैट यौर लव इस आल अराउंड बेबी चल पड़े हैं, पाँव मेरे एक तेरे ही रस्ते तेरी ही तो, राहें देखें साँस मेरी रुक-रुक के चल पड़े हैं... कह रही हैं, ये लकीरें हाथ रख दूँ इन हाथों पे छोड़ दूँ मैं, इस जहां को बस तेरे ही हाँ करते तुझे पाने को दिल ने... ओ इश्के दे चरखे नू दिल उत्ते रख...

इश्क दी फीलिंग - Ishq Di Feeling (Stebin Ben, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन खिड़की पे चाँद देखा आज मैंने सुबह तो दिल ने कहा ये मुझसे वल्ला वल्ला लगता है कुछ तो अलग सा है दूर मैं हुआ हूँ ख़ुद से खिड़की पे चाँद देखा... इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है कोई मुझको ज़रा बताना ना समझूँ तो समझाना जिससे ढूँढ रहा है दिल ये उसका है कहाँ ठिकाना कहना उसे लव यू है (लव यू है, लव यू है) इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है इश्क दी फ़ीलिंग... इस नज़र में बसा, एक ही रास्ता बाकी राहों से अब, क्या मेरा वास्ता है मुझे इस पे चलते जाना है इक दिन उसको पाना सिंपल से दिल को उसकी ज़ुल्फ़ों में है उलझाना ओ कहना उसे लव यू है लव यू है, लव यू है इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है... वो ख़यालों में जो, आ गई सामने दिल मुझे छोड़ के, गया उसको थामने हो, रब चक्कर कोई चलाना मैजिक की छड़ी घुमाना जो लम्हा था ख़्वाबों में उसे सच में भी ले आना ओ, कहना उसे लव यू है...

मिर्ची शिमले दी - Mirchi Shimle Di (Meet Bros, Khushboo Grewal, Sanjay Mishra, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: मीत ब्रोस, खुश्बू ग्रेवाल, संजय मिश्रा गालिब डूबे, मजनू डूबे डूबे कितने राँझे इश्क़ दी पतंग जिसने उड़ाई कट गए उसके माँझे (समझे भांजे) सज धज पार्टी में कुड़ी इक आयी है थोड़ी सी देसी है थोड़ी हाई फाई है स्वीट लग गयी चखी तो हीट लग गयी ना सोचा था तीखी ये निकलेगी ओ हॉट हॉट ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए कमर जो हिलाये ये मिर्ची शिमले दी ओ पार्टी में तड़का लगाए ये नचदी ही जाये ये मिर्ची शिमले दी ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए कमर जो हिलाये ये मिर्ची शिमले दी ओ भेजे दो दो हो वेडिंग कार्ड वे फ़ोन में तेरे डुअल सिम कार्ड वे यहाँ पे भी नज़रें हैं वहाँ पे भी नज़रें हैं जितना छुपा ले तू हमें सारी खबरें हैं यहाँ पे भी नज़रें हैं... यूज़ कर गयी दिल को कंफ्यूज़ कर गयी कब अपना फ्लेवर ये बदलेगी ओ हॉट हॉट... ओये सुण ओए नाइनटीन फिफ्टी दी मैं तां बेबी डॉल सी दिला दे मुंडेया दे मेरा ही कण्ट्रोल सी मेरी मूव देखो (हाय) हो मेरी ग्रूव देखो (हाय हाय) मारूँ यूँ झटके कि आशिक हैं लटके ओ हॉट हॉट...

किन्ना सोना - Kinna Sona (Jubin, Dhvani, Meet Bros, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जुबीन नौटियाल, मीत ब्रोस, ध्वनि भानुशाली आँखें कहती हैं बैठे तू मेरे रूबरू तुझको देखूँ इबादत करता रहूँ तेरे सजदों में धड़के दिल ये मेरा मेरी साँसों में चलता है बस एक तू इश्क दा रंग तेरे मुखड़े ते छाया जदों दा मैं तक्केया ए चैण नि आया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया जदों दा तेरे ते दिल आया हो जदों दा तेरे ते दिल आया जी करे वेखदा रवां किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया मेरे होंठों की खामोशियों में जो बातें हैं वो आँखों से बता तू मेरे दिल की है यही ख्वाहिशें तेरी धड़कन में हर लम्हा मैं बिता दूँ तेरे चेहरे से आगे जा नहीं पाया जदों दा मैं तक्केया... सोणी तेरी अँखियाँ ते सोणे तेरे ख्वाब वे तेरीया तारीफां ते लिखदा किताब वे लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया किन्ना सोह्णा किन्ना सोह्णा तेनू रब ने...