Posts

Showing posts with the label 1996

देखा तो मेरा साया भी - Dekha To Mera Saaya Bhi (Jagjit Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1996) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: अयाज़ झांसवी Performed By: जगजीत सिंह देखा तो मेरा साया भी मुझ से जुदा मिला सोचा तो हर किसी से मेरा सिलसिला मिला देखा तो मेरा साया भी... शहर-ए-वफ़ा में अब किसे अहल-ए-वफ़ा कहें हमसे गले मिला तो वो ही बेवफ़ा मिला देखा तो मेरा... फ़ुर्सत किसे थी जो मेरे हालात पूछता हर शख़्स अपने बारे में कुछ सोचता मिला देखा तो मेरा... उसने तो ख़ैर अपनों से मोड़ा था मुँह 'अयाज़' मैंने ये क्या किया कि मैं ग़ैरों से जा मिला देखा तो मेरा...

मेरी ज़िन्दगी किसी और की - Meri Zindagi Kisi Aur Ki (Jagjit Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1996) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: मुज़फ्फर वारसी Performed By: जगजीत सिंह मेरी ज़िन्दगी किसी और की मेरे नाम का कोई और है मेरा अक्स है सर-ए-आईना पस-ए-आइना कोई और है मेरी धड़कनों में है चाप-सी ये जुदाई भी है मिलाप-सी मुझे क्या पता, मेरे दिल बता मेरे साथ क्या कोई और है मेरी ज़िन्दगी किसी और की... न गए दिनों को ख़बर मेरी न शरीक-ए-हाल नज़र तेरी तेरे देस में, मेरे भेस में कोई और था कोई और है मेरी ज़िन्दगी किसी और की... वो मेरी तरफ़ निगराँ रहे मेरा ध्यान जाने कहाँ रहे मेरी आँख में कई सूरतें मुझे चाहता कोई और है मेरी ज़िन्दगी किसी और की...

दोस्ती जब किसी से - Dosti Jab Kisi Se (Jagjit Singh, In Search)

Movie/Album: इन सर्च (1996) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: राहत इंदौरी Performed By: जगजीत सिंह दोस्ती जब किसी से की जाए दुश्मनों की भी राय ली जाए मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में अब कहाँ जा के साँस ली जाए दुश्मनों की... बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ ये नदी कैसे पार की जाए दुश्मनों की... मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे आज फिर कोई भूल की जाए दुश्मनों की... बोतलें खोल के तो पी बरसों आज दिल खोल कर भी पी जाए दुश्मनों की...