Posts

Showing posts with the label Shakeel Badayuni

हुस्न वाले तेरा जवाब - Husn Wale Tera Jawab (Md.Rafi, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मोहम्मद रफ़ी हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं कोई तुझ-सा नहीं हज़ारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तू है ऐसी कली जो गुलशन में साथ अपने बहार लाई हो तू है ऐसी किरण जो रात ढले चांदनी में नहा के आई हो ये तेरा नूर, ये तेरे जलवे जिस तरह चाँद हो सितारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी आँखों में ऐसी मस्ती है जैसे छलके हुए हों पैमाने तेरे होंठों पे वो ख़ामोशी है जैसे बिखरे हुए हों अफ़साने तेरी ज़ुल्फों की ऐसी रंगत है जैसे काली घटा बहारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी सूरत जो देख ले शायर अपने शेरों में ताज़गी भर ले एक मुसव्विर जो तुझको पा जाये अपने ख़्वाबों में ज़िन्दगी भर ले नगमा गर ढूँढ ले अगर तुझको दर्द भर ले वो दिलों के तारों में हुस्न वाले तेरा जवाब...

दादी अम्मा मान जाओ - Dadi Amma Maan Jao (Asha Bhosle, Kamal Barot, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: आशा भोसले, कमल बारोट दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोड़ो जी ये गुस्सा ज़रा हँस के दिखाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोटी-छोटी बातों पे न बिगड़ा करो गुस्सा हो तो ठंडा पानी पी लिया करो खाली-पीली अपना कलेजा न जलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... दादी तुम्हें हम तो मना के रहेंगे खाना अपने हाथों से खिला के रहेंगे चाहे हमें मारो, चाहे हमें धमकाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... कहो तो तुम्हारी हम चम्पी कर दें पियो तो तुम्हारे लिए हुक्का भर दें हँसी न छुपाओ, ज़रा आँखें तो मिलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा.. हमसे जो भूल हुई माफ़ करो माँ गले लग जाओ, दिल साफ़ करो माँ अच्छी-सी कहानी कोई हमको सुनाओ दादी अम्मा दादी अम्मा...

ढूँढो ढूँढो रे साजना - Dhoondo Dhoondo Re Saajna (Lata Mangeshkar, Ganga Jumna)

Movie/Album: गंगा जमुना (1961) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: लता मंगेशकर ढूँढो ढूँढो रे साजना ढूँढो रे साजना मोरे कान का बाला ढूँढो ढूँढो रे... मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे जामे लाले लाले हाँ जामे लाले लाले मोतियन की लटके माला मैं सोयी थी अपनी अटरिया ठगवा ने डाका डाला लुट गई निंदिया, गिर गई बिंदिया कानों से खुल गया बाला, बलम मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे जामे लाले लाले... बाला मोरा बालेपन का हो गई रे जा की चोरी ओ छैला तोरा मनवा मैला लागी नजरिया तोरी, बलम मोरा बाला चंदा का... बाला मोरा सजिया पे गिर गया ढूँढे रे मोरे नैना ना जानूँ पिया तूने चुराय लिया दैय्या रे कल की रैना, बलम मोरा बाला चंदा का...

एक शहनशाह ने बनवा के - Ek Shahenshah Ne Banwa Ke (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Leader)

Movie/Album: लीडर (1964) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी एक शहनशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है इसके साये में सदा प्यार के चर्चे होंगे ख़त्म जो हो ना सकेगी वो कहानी दी है एक शहनशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल ताज वो शम्मा है उल्फत के सनम ख़ाने की जिसके परवानों में मुफ़लिस भी ज़रदार भी है संग-ए-मरमर में समाए हुए ख्वाबों की क़सम मरहले प्यार के आसान भी, दुश्वार भी है दिल को एक जोश इरादों को जवानी दी है एक शहनशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल ताज इक ज़िंदा तसव्वुर है किसी शायिर का इसका अफ़साना हकीकत के सिवा कुछ भी नहीं इसके आगोश में आकर ये गुमाँ होता है ज़िन्दगी जैसे मुहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं ताज ने प्यार की मौजों को रवानी दी है एक शहनशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल ये हसीं रात ये महकी हुई पुरनूर फ़ज़ा हो इजाज़त तो ये दिल इश्क का इज़हार करे इश्क इंसान को इंसान बना देता है किसकी हिम्मत है मुहब्बत से जो इनकार करे आज तकदीर ने ये रात सुहानी दी है एक शहनशाह ने बनवा के...

सावन आए या न आए - Saawan Aaye Ya Na Aaye (Asha Bhosle, Md.Rafi, Dil Diya Dard Liya)

Movie/Album: दिल दिया दर्द लिया (1966) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: आशा भोंसले, मो.रफी सावन आये या न आये जिया जब झूमे सावन है सावन आए या न आए जिया जब झूमे सावन है सावन आये तार मिले जब दिल से दिल के वही समय मन भावन है वही समय मन भावन है सावन आए नि स रे म रे स रे म प रे म प नी प म प नि सा जब से पिया तू नैनों में आया प्रेम के रंग में रच गयी काया बागो में बन में, नील गगन में सब में है तेरे रूप की छाया तू है मेरे संग तो हर दम खुशी की आवन आवन है खुशी की आवन आवन है सावन आए या न आये जिया जब झूमे सावन है सावन आए र स नि स र म प प म र म प स नि अँखियाँ मंजीरे मन एक तारा इनमें बाजे नाम तिहारा हँसते गाते जीवन बीते अंत न हो ये गीत हमारा मौसम आया सुख पावन का दुखों की जावन जावन है दुखों की जावन जावन है सावन आए या न आये जिया जब झूमे सावन है सावन आए

गुज़रे हैं आज इश्क़ में - Guzre Hain Aaj Ishq Me (Md.Rafi, Dil Diya Dard Liya)

Movie/Album: दिल दिया दर्द लिया (1966) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मो.रफ़ी गुज़रे हैं आज इश्क़ में हम उस मक़ाम से नफ़रत-सी हो गई है मुहब्बत के नाम से गुज़रे हैं हमको न ये गुमान था ओ संगदिल सनम राह-ए-वफ़ा से तेरे बहक जाएँगे क़दम छलकेगा ज़हर भी तेरी आँखों के जाम से गुज़रे हैं आज इश्क़ में... ओ बेवफ़ा, तेरा भी यूँ ही टूट जाए दिल तू भी तड़प-तड़प के पुकारे के हाय दिल तेरा भी सामना हो कभी ग़म की शाम से हम वो नहीं जो प्यार में रो कर गुज़ार दें परछाई भी हो तेरी तो ठोकर पे मार दें वाक़िफ़ हैं हम भी ख़ूब हर एक इंतक़ाम से गुज़रे हैं आज इश्क़ में...

न मिलता ग़म तो - Na Milta Gham To (Lata Mangeshkar, Amar)

Movie/Album: अमर (1954) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: लता मंगेशकर हो, तमन्ना लुट गई फिर भी तेरे दम से मोहब्बत है मुबारक ग़ैर को ख़ुशियाँ मुझे ग़म से मोहब्बत है न मिलता ग़म तो बरबादी के अफ़साने कहाँ जाते अगर दुनिया चमन होती तो वीराने कहाँ जाते चलो, अच्छा हुआ अपनों में कोई ग़ैर तो निकला अगर होते सभी अपने तो बेगाने कहाँ जाते... दुआएँ दो, मोहब्बत हमने मिटकर तुमको सिखला दी न जलती शम्मा महफ़िल में तो परवाने कहाँ जाते अगर दुनिया चमन... तुम्हीं ने ग़म की दौलत दी बड़ा एहसान फ़रमाया ज़माने भर के आगे हाथ फैलाने कहाँ जाते न मिलता ग़म तो...