Posts

Showing posts with the label Akhil Sachdeva

चन्ना वे - Channa Ve (Akhil, Mansheel, Bhoot Part One: The Haunted Ship)

Movie/Album: भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप (2020) Music By: अखिल सचदेवा Lyrics By: अखिल सचदेवा Performed By: अखिल सचदेवा, मनशील गुजराल मेरे राँझणा, मेरे राँझणा क्यूँ दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे सोच के तेरी बातें हम मुस्कुराने लगे हाए हाए हाए क्यूँ दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे सोच के तेरी बातें हम मुस्कुराने लगे दिल से निकल गया है लफ़्ज़ों पे आने लगे कैसी तेरी खुमारी है हम गुनगुनाने लगे चन्ना वे, चन्ना वे कुछ तो है तेरे-मेरे दरमियाँ क्यूँ लगे चन्ना वे, चन्ना वे कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ क्यूँ लगे चन्ना वे हाए भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है सारी-सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है हो भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है सारी-सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है अँखियों में देखो मेरी, मेरी ही पुकार है तू मेरी दुआ में बसे इतनी सी गुहार है दिल से निकल गया है लफ़्ज़ों पे आने लगे कैसी तेरी खुमारी है हम गुनगुनाने लगे चन्ना वे...

मेरे बाबुला - Mere Baabula (Harshdeep Kaur, Akhil Sachdeva, Jawaani Jaaneman)

Movie/Album: जवानी जानेमन (2020) Music By: गौरव-रोशिन Lyrics By: शेल्ली Performed By: हर्षदीप कौर, अखिल सचदेवा हायो मेरे डांडेया रब्बा किन्ना जम्मीया किन्ना ने लै जाणिया हाए हायो मेरे डांडेया... इंज लगदा मैनू हाँ जिवें रूसिया सारा जहां तेरी अंख दा तारा वगे पाणी खारा क्यूँ पिच्छे ऐ मुड़ना दिल ऐसा ऐ टुटेया रोए आँगन वेड़ा नई लगणा फेरा मेरे बाबुला, मेरे बाबुला तेरा लख्त-ए-जिगर अज चलेया मेरे बाबुला, मेरे बाबुला तेरा लख्त-ए-जिगर अज चलेया मेरे बाबुला नज़रां मिला अज बिन डोली टुर चलेया मेरे बाबुला, मेरे बाबुला तेरा लख्त-ए-जिगर अज चलेया मेरे अथरू जांदे सुकदे वे ते पैर ने जांदे रुकदे वे मेरे अथरू जांदे सुकदे वे ते पैर ने जांदे रुकदे वे मेरी मर्ज़ी ना मुस्कांदी ए ते क़िस्मत पई आज़मांदी ए हाए इंज लगदा मैनु हाँ... जिवें पूरा घर तेरे नाल गया हर रुत हर मौसम साल गया जिवें पूरा घर तेरे नाल गया हर रुत हर मौसम साल गया ना आहट ना कोई दस्तक है घर बिन तेरे बेमतलब है, हाय इंज लगदा मैनू हाँ जिवें रूसिया सारा जहाँ तेरी अंख दा तारा वगे पाणी खारा क्यूँ पिच्छे ऐ मुड़ना दिल ऐसा ऐ टुटेया रोए आँगन वेड़ा नई लगणा फेरा कल्ल...