Posts

Showing posts with the label Saeed Qadri

मेहंदी वाले हाथ - Mehendi Wale Haath (Guru Randhawa)

Movie/Album: मेहंदी वाले हाथ (2021) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: गुरु रंधावा मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव याद बहुत आते हैं मुझको, तू और अपना गाँव कच्ची पगडंडी के रस्ते, और नीम की छाँव कच्ची पगडंडी के रस्ते, और नीम की छाँव याद बहुत आते हैं मुझको, तू और अपना गाँव मेहंदी वाले हाथ गाँव का वो तलाब, जहाँ हर रोज़ मिला करता था बातें करते-करते, तेरी चूड़ी भी गिनता था तेरी भोली बातें सुनकर, अक्सर मैं हँसता था याद उन्हें अब भी करता हूँ, शहर में सुबह शाम याद उन्हें अब भी करता हूँ, शहर में सुबह शाम याद बहुत आते हैं मुझको... क्या तूने अब भी रखे हैं, प्रेम के वो संदेस पत्थर बाँध के छत पर तेरी, देता था जो फेंक याद मुझे करता है क्या तू, अब भी उनको देख क्या तेरे होठों को पता है, अब भी मेरा नाम क्या तेरे होठों को पता है, अब भी मेरा नाम याद बहुत आते हैं मुझको, तू और अपना गाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव मेहंदी वाले हाथ वो तेरे, पायल वाले पाँव याद बहुत...

इस क़दर - Is Qadar (Darshan Raval, Tulsi Kumar)

Movie/Album: इस क़दर (2021) Music By: सचेत-परंपरा Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: दर्शन रावल, तुलसी कुमार इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया हद से ज़्यादा हद से पार हो गया दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें पहलू में हरदम बैठे रहें डूबे रहें तेरे आँखों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... हमें इश्क है तेरी यादों से हमें इश्क है तेरी बातों से तेरे नींद में आते ख्वाबों से तेरे साथ हुई मुलाक़ातों से मुझे इश्क है तेरे छूने से मुझे इश्क है तेरे होने से तेरे हाथ में अपने हाथों से तेरे साथ कटे दिन रातों से चेहरे को तेरे देखा करें चेहरे को तेरे देखा करें ले के तुझे इन बाँहों में इस कदर तुमसे हमें प्यार हो गया... आँखें ये मुझसे कहें बस तुमको ये तकती रहें तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह दिल तो चाहे देदे तुझको फूलों से भरी राहें तुम्हारी हर अदा, तुम्हारी हर नज़र पे हम मरने लगे उन पे हम मरने लगे इस कदर तुमसे प्यार हो गया इस कदर दिल निसार हो गया इस कदर बेकरार हो गया इस कदर अब खुमार हो गया इस कदर तुमसे प्यार हो गया...