Posts

Showing posts with the label Mujtaba Aziz Naza

हस्बी रब्बी - Hasbi Rabbi (Altamash, Kamaal, Mujtaba, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: आदित्य देव, संजय चौधरी Lyrics By: मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा, पारंपरिक Performed By: अल्तमश फरीदी, कमाल खान, मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा भगवान ने पैदा किया तो ख़ुदा ने पाला कोई उसे क्या मारे जिसका रब है रखवाला वो अपने मददगारों का मुहाफ़िज़ है अल्लाह सबका हाफ़िज़ है हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफ़ी क़ल्बी ग़ैरउल्लाह नूर-ए-मोहम्मद सल्लल्लाह ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह... तेरे सदक़े में आक़ा सारे जहां को दीन मिला बेदीनों ने कलमा पढ़ा ला इलाहा इल्लल्लाह तेरे सदक़े में आक़ा... सिम्त-ए-नबी अबू जहल गया आक़ा से उसने ये कहा अगर हो नबी बतलाओ ज़रा मेरी मुट्ठी में है क्या आक़ा का फ़रमान हुआ और फ़ज़्ल-ए-रहमान हुआ मुट्ठी से पत्थर बोला ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह... वो जो बिलाले हब्शी है सरवर दीन का प्यारा है दुनिया के हर आशिक़ की आँखों का वो तारा है ज़ुल्म हुए कितने उस पर सीने पर रखा पत्थर लब पर फिर भी जारी था ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह... नाट हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफ़ी क़ल्बी ग़ैरउल्लाह नूर-ए-मोहम्मद सल्लल्लाह ला इलाहा इल्लल्लाह मेरा मोहम्मद मेरा खुदा दिल में मेरे रहत...