Posts

Showing posts with the label Ludo

मेरी तुम हो - Meri Tum Ho (Jubin Nautiyal, Ash King, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: जुबिन नौटियाल, ऐश किंग आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ पुल सा कोई बंधने लगा रिश्ता हुआ मेरी तुम हो दिल से मेरे, दिल तक तेरे रस्ता हुआ मेरी तुम हो उम्मीद जिससे न थी... Unplugged (ऐश किंग) आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल क...

हरदम हमदम - Hardum Humdum (Arijit Singh, Shilpa Rao, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव ये ली है मेरी आँखों ने क़सम ऐ यार रखेगी तुझे ख़्वाब में हमेशा हरदम, हर पल, हर शब हमदम हमदम ये ली है मेरी आँखों ने... कितना हूँ चाहता, कैसे कहूँ तुझे साया तेरा दिखे, तो चूम लूँ उसे जिस दिन तुझे मिलूँ, दिल ये दुआ करे दिन ये ख़तम ना हो, ना शाम को ढले रहे हैं बस साथ हम तू रहे पास रखूँ मैं तुझे बाहों में हमेशा हरदम हर पल... फिल्मी संस्करण (अरिजीत सिंह) ये ली है मेरी आँखों ने क़सम ऐ यार रखेगी तुझे ख़्वाब में हमेशा हरदम हर पल हर शब हमदम हमदम ये ली है मेरी आँखों ने... कितना हूँ चाहता, कैसे कहूँ तुझे साया तेरा दिखे, तो चूम लूँ उसे जिस दिन तुझे मिलूँ, दिल ये दुआ करे दिन ये ख़तम ना हो, ना शाम को ढले रहे हैं बस साथ हम तू रहे पास रखूँ मैं तुझे बाहों में हमेशा हरदम हर पल... दिल चाहे हर घड़ी, तकता रहूँ तुझे जब नींद में हो तू, जब तू सुबह उठे ये तेरी ज़ुल्फ़ जब, चेहरा मेरा छुए दिल चाहे उंगलियाँ, उनमें उलझी रहें सुन ऐ मेरे सनम सुन मेरी जाँ तू है एहसास में हमेशा हरदम हर पल... महिला संस्करण (शिल्पा ...

दिल जुलाहा - Dil Julaha (Darshan Raval, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: स्वानंद किरकिरे Performed By: दर्शन रावल हो, कैसे ताने बाने बुने मेरा दिल जुलाहा हाँ दिल जुलाहा ओये होये होये कभी फाड़े कभी सीये मेरा दिल जुलाहा हाँ दिल जुलाहा कभी लज्जा वाली चुनर कभी नफ़रत वाला मफ़लर कभी बुने प्यार का कोमल दुशाला कभी मस्ती वाला चद्दर कभी फँसती वाला स्वेटर नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा हो, कैसे ताने बाने बुने... हो पहले प्यार की इक चिड़िया चहकी मन की बगिया में चंदा से बरसी चाँदी कारी अंधेरी रतिया में हो, इश्क तराना छेड़ा है साँसों की हर मनिया ने रंग बिरंगा लागे सब बेरंगी सी दुनिया में कभी बहके कभी महके कभी थिरके कभी दहके कभी-कभी नाचे है दिल बेतहाशा कभी रेशम कभी मलमल कभी खद्दर कभी मख़मल नाज़ुक सा सपना बुने दिल जुलाहा हो, कैसे ताने-बाने बुने... कभी लज्जा वाली चुनर...

आबाद बर्बाद - Aabaad Barbaad (Arijit Singh, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: संदीप श्रीवास्तव Performed By: अरिजीत सिंह या तो बर्बाद कर दो या तो बर्बाद कर दो या फिर आबाद कर दो या तो बर्बाद कर दो या फिर आबाद कर दो वो ग़लत था, ये सही है झूठ ये आज कह दो इतना एहसान कर दो इतना एहसान कर दो पूरे अरमान कर दो लब पे आ कर जो रुके हैं ढाई वो हर्फ़ कह दो मेरी साँसों से जुड़ी हैं तेरी हर साँस कह दो मुश्किल आसान कर दो (कर दो, कर दो, कर दो) मुश्किल आसान कर दो या तो बर्बाद कर दो... मीठा सा ये ज़हर मैं तो पीता रहूँगा तू ख़ुदा ना सही मैं तो सजदे करूँगा मीठा सा ये... तुम जो शीरीं ना हुए क्या हमको फरहाद कर दो मेरी साँसों से जुड़ी हैं... ख़्वाबों को जगह न मिली आँखों में वहाँ से पहले से सैलाब था नग़मे बनाता फिरा साज़ों पे दिल अपना फ़क़त मिज़राब था ख़्वाबों को जगह न मिली... मेरी बेजाँ हसरतों को क़ाबिलेदार कर दो मेरी साँसों से जुड़ी हैं...