Posts

Showing posts with the label Hacked

तुझे हासिल करूँगा - Tujhe Hasil Karunga (Stebin Ben, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: सनी इंदर Lyrics By: कुमार Performed By: स्टेबिन बेन तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है चाहे कुछ भी करे जहां मैं लिखूँगा ये तकदीर तेरी चाहे कुछ भी लिखे आसमाँ तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है... तेरे हँसने पे, तेरे रोने पे तेरे होने पे, ना होने पे हक है मेरा अब तेरे बिन, जीने से भी हर्ज़ है दर्द है, ये जो दर्द है ये दर्द ही मेरा इश्क है, मेरा इश्क है दर्द है... चाहे नहीं रूबरू पर मेरी नज़र में है तू जब तक ना पा लूँ तुझे ना आएगा मुझको सुकूँ चाहे नहीं रूबरू... बर्बादियों के रास्ते मैंने चुन लिए तेरे वास्ते रब जाने क्यूँ पिघलता नहीं दिल तेरा खुदगर्ज़ है दर्द है, ये जो दर्द है...

लवकर लव करूया - Lavkar Love Karuya (Apeksha Dandekar, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: चिरंतन भट्ट Lyrics By: मनोज यादव Performed By: अपेक्षा दांडेकर तन में मन में आई शपथ आग लगी है हल्लू हल्लू साँसों पे साँस चढ़ी है हाए तन में मन में आई शपथ आग लगी है हल्लू हल्लू साँसों पे साँस चढ़ी है धक-धुक धक-धुक होने लगी इश्का च प्यास देखो बढ़ने लगी आजा रे आ आजा रे आ फ़ालतू का चिलमन हटा आता डुल्लम डुल लेट अस ना डू बेबी खुल्लम खुल लेट अस ना डू बेबी फ़ुल्लम फ़ुल लेट अस ना डू बेबी लउ कर लउ करूया आता डुलम डुल... डर मत पागल लव मेरा लीगल माल खुलेआम कर दे सोच मत टू मच प्यार कर सो मच दुनिया जले तो जलूँ दे तू तो मेरा लवर तुझको ही लविंग माला लाइफ़ लॉन्ग करूँ दे आजा मेरे क्लोज़ में लैला मजनू पोज़ में चल ना शो ऑफ़ करेंगे जगह भी है ए वन इधरइच है हेवन सेटल हो जा रे टाइम खोटी ना कर पेशल है ऑफ़र रेडी हो जा रे आता डुल्लम डुल्ल... डुल्लम डुल, खुल्लम खुल,फ़ुल्लम फ़ुल लउ कर लउ करूया डुल्लम डुल, खुल्लम खुल, फ़ुल्लम फ़ुल लउ कर लउ करूया

तू जो मिली - Tu Jo Mili (Yasser Desai, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: शकील आज़मी Performed By: यासेर देसाई मैं गर्मियों का दिन कोई तेरे लिए हर पल जलूँ तू सर्दियों की शाम है पाऊँ तुझे तो मैं ढलूँ हूँ ज़ख़्म-ज़ख़्म मैं और मरहमों सी तू दे दे मुझे तू सुकूँ तू जो मिली, सहारा सा मुझको मिला डूबा था मैं, किनारा सा मुझको मिला तू जो मिली, सहारा सा मुझको मिला डूबा था मैं, किनारा सा मुझको मिला मुझको मिला, मुझको मिला बिन तेरे मैं ज़िंदगी के आईने में कितना था अधूरा ख़ुद को तुझसे जोड़ के जो मैंने देखा तो लगा हूँ पूरा मैं था जो भी, ना था वो भी अब हूँ जो भी शुक्रिया हो तेरा पत्थरों में ये ख़ुदा सा ढूँढने का नज़रिया है तेरा ना शख़्स मैं, ना शख़्सियत बरसों से हूँ बेनाम सा बंजारों सा, फिरता हूँ मैं बन जा ना तू घर का पता हूँ दर्द-दर्द मैं और है दवा सी तू दे दे मुझे तू सुकूँ तू जो मिली...

अब ना फिर से - Ab Na Phir Se (Yasser Desai, Nikhita Gandhi, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: अमजद नदीम आमिर Lyrics By: अमजद-नदीम Performed By: यासेर देसाई, निकिता गांधी अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी से चाहत हो तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो दर्दों के साए में मिलती अब राहत है तेरी तमन्ना नहीं तुझसे जुदा हो के सीखा अब जीना है इक तू ज़रूरी नहीं इतनी भी ख़्वाहिश ना रही, किसी की हसरत हो दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो अब ना दिल को किसी की आदत हो...

महफूज़ - Mehfooz (Arko, Aakanksha Sharma, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी Performed By: आर्को, आकांक्षा शर्मा ऐ सुबह तू जा फ़लक से लौट जा ज़रा रात थम के कर रही है हमसे मशवरा ऐ सुबह तू... बादलों से कह दो जा के मैं फ़ना हुआ बिन बताए, बिन रिझाए बस तेरा हुआ महफ़ूज़ है मेरी बाँहों में अब से तू सदा मैं चल पड़ूँ तेरी राहों में अब से यूँ सदा महफ़ूज़ है मेरी... ऐ शिकायत अब ज़रूरत ना रही तेरी ऐ नसीहत फिर मिलेंगे है दुआ मेरी अब फ़साना, अब ठिकाना तू मेरा हुआ ज़िंदगी का हर बहाना तू मेरा हुआ महफ़ूज़ है मेरी बाँहों में...