Posts

Showing posts with the label The Family Man

बंजारा - Banjara (Ved Jamsandekar, The Family Man)

Movie/Album: द फैमिली मैन (2019) Music By: दिव्या लिम्बासिया Lyrics By: मोहम्मद हातिम सदरीवाला, ज़ुबैर अहमद ज़की Performed By: वेद जमसंदेकर सिक्के दो पहलू वाले जीवन यही है प्यारे चित भी या पट भी हो तो दोनों नहीं तेरे हाथों में उलझन फिर क्यूँ है इन बातों में के चल निकल जा समय के इस भँवरे से ये है डगर टेढ़ा सफर मुश्किल बड़ी है ये रहगुज़र ये है डगर टेढ़ा सफर मुश्किल बड़ी है ये रहगुज़र बंजारा है तू, सदियों से चला बंजारा है तू बंजारा है तू, गलियों में पला बंजारा है तू बंजारा है तू...

देगा जान - Dega Jaan (Sachin-Jigar, Mellow D, Shreya Ghoshal, The Family Man)

Movie/Album: द फैमिली मैन (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मेलो डी Performed By: सचिन-जिगर, मेलो डी, श्रेया घोषाल (आपको बता दें कि ये जो आतंकवादी हमला है... हे ए ए कल करे सो आज कर आज करे सो अब (अब) घिस रहा है रोज़ तू फल मिलेगा कब? (हाहाहा) इसकी-उसकी, खुद की खुशी के लिए तूने क्या-क्या किया पढ़-लिख के क़ाबिल बना, फिर सब कुछ हासिल किया ख़्वाहिशें ना होती ख़तम कम पड़ जाती हर रकम छीन ही ना लें दम तेरे बढ़ते ये कदम किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है बेगुनाह दुनिया या तू बेगुनाह है तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है झूठ ही सच, सच कहना मना है किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल ग म प ध ग रे ग म प नि ध प म ग रे ग म प ग म प म म प ध प प ध नि ध म प ध नि ग रे स नि ध प ग रे स सोच, सोच, सोच, सोच, सोच दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद सोच, सोच, सोच, सोच, सोच दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद तू जिया अपने प्यार के लिए संसार के लिए, सरकार के लिए तू जिया संस्कार के लिए घरबार, कारोबार के लिए कोई जिए एतबार के लिए ईएमआई वाली कार के लिए किसी का ...