Posts

Showing posts with the label Patriotic Songs

सारे जहां से अच्छा - Sare Jahan Se Achha (Asha Bhosle, Bhai Bahen)

Movie/Album: भाई बहन (1959) Music By: एन दत्ता Lyrics By: राजा मेहदी अली खान Performed By: आशा भोंसले सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्ताँ हमारा सारे जहां से अच्छा... परबत हैं इसके ऊँचे, प्यारी है इसकी नदियाँ आगोश में इसी की, गुज़री हज़ारों सदियाँ हँसता है बिजलियों पर, ये आशियाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी... वीरान कर दिया था, आंधी ने इस चमन को देकर लहू बचाया, गांधी ने इस चमन को रक्षा करेगा इसकी, हर नौजवाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी... आवाज़ दे रहा है, ये हिन्द का पुजारी ये जंग और लड़ाई, हमको नहीं है प्यारी क्या कह रहा है देखो, कौम-ए-निशाँ हमारा हम बुलबुले हैं इसकी...

सारे जहां से अच्छा - Saare Jahan Se Achchha (Sona Thakur, Apna Ghar)

Movie/Album: अपना घर (1960) Music By: रवि Lyrics By: अल्लामा इकबाल Performed By: सोना ठाकुर सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्ताँ हमारा सारे जहां से अच्छा... परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम, वतन है, हिन्दोस्ताँ हमारा सारे जहां से अच्छा... अतिरिक्त ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा, वो दिन है याद तुझको उतरा तेरे किनारे, जब कारवाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा, सब मिट गए जहां से अब तक मगर है बाकी, नाम-ओ-निशाँ हमारा सारे जहां से अच्छा... कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जहां हमारा सारे जहां से अच्छा... 'इक़बाल' कोई महरम, अपना नहीं जहां में मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहाँ हमारा सारे जहां से अच्छा...

जय हे - Jai He (Salman Ali, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019) Music By: संदीप शिरोडकर Lyrics By: मनोज मुंतशिर Performed By: सलमान अली जय हे, जय हे, जय हे जय हे जय हे जय जय हे जय हे जय हे जय हे जय जय हे जय हे झुकता है सिर्फ दो के आगे सर मेरा पहला तो है तिरंगा, फौजी दूसरा हर दुश्मन है तुझसे हारा ये वादा है, अब तो यारा सारा जहां कहेगा जय हे, जय हे... बुझे नहीं जो हवाओं में है वो नूर तू सदा-सदा से वतन-वतन का गुरूर तू तेरे ही दम से कायम है आज़ादियाँ है बंदगी के काबिल, तेरी वर्दियाँ तू जान से भी (तू जान से भी) ज़्यादा प्यारा (ज़्यादा प्यारा) ये वादा है अब तो यारा सारा जहां कहेगा जय हे, जय हे...

अब कोई गुलशन - Ab Koi Gulshan (Md.Rafi, Mujhe Jeene Do)

Movie/Album: मुझे जीने दो (1963) Music By: जयदेव Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: मोहम्मद रफ़ी अब कोई गुलशन ना उजड़े अब वतन आज़ाद है रूह गंगा की हिमाला का बदन आज़ाद है खेतियाँ सोना उगाएँ, वादियाँ मोती लुटाएँ आज गौतम की ज़मीं, तुलसी का बन आज़ाद है अब कोई गुलशन ना... मंदिरों में शंख बाजे, मस्जिदों में हो अज़ान शैख़ का धर्म और दीन-ए-बरहमन आज़ाद है अब कोई गुलशन ना... लूट कैसी भी हो अब इस देश में रहने न पाए आज सब के वास्ते धरती का धन आज़ाद है अब कोई गुलशन ना...