Posts

Showing posts with the label Benny Dayal

दिल तेरा - Dil Tera (Benny Dayal, Neeti Mohan, Indoo Ki Jawani)

Movie/Album: इंदू की जवानी (2020) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी Performed By: बेनी दयाल, नीति मोहन रब ने तुझे क्या ख़ूब बनाया मुझको तेरा महबूब बनाया कैसे फरमाएँ किसको समझाएँ तारीफ तेरी मुश्किल हो रब ने.. कश्मीर भी देखा, देखी कन्याकुमारी लड़की मिली ना तेरे जैसी प्यारी तुझको जो पाया तब से पगलाया मेरा ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल दिल तेरा तेरा, दिल तेरा तेरा दिल तेरा तेरा, हुआ रे हुआ रे पास आ के तू मिल ज़रा ज़रा होने दे जो हुआ रे दिल तेरा तेरा... गर तुझसे हाए गर तुझसे लड़ाया मैंने इश्क ओ जाना कहेगा उठाया मैंने रिस्क ज़माना फिर भी सताए हाए जान ले जाए हाए नज़रें तेरी कातिल हा हा हाथ लगाए जो तू लगे चिंगारी चोरी चोरी कर जाए चोर बाज़ारी तू ही है वो बॉय, तुझपे ही तो आए मेरा ब्रेन, मेरा हार्ट, मेरा दिल दिल तेरा तेरा... मन हुआ मनचला जैसे पानी का हो कोई बुलबुला ख़्वाबों में तेरे रह गया मेरा ब्रेन मेरा हार्ट ब्रेन मेरा हार्ट ब्रेन मेरा हार्ट मेरा दिल दिल तेरा तेरा...

झिलमिल पिया - Jhilmil Piya (Benny Dayal, Monali Thakur, Shakuntala Devi)

Movie/Album: शकुंतला देवी (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: बेनी दयाल, मोनाली ठाकुर धीरे धीरे हौले से फिसल गया दिल मेरा हाथों से मेरे निकल गई मेरी जाँ हुस्न बिन तेरे ये क्या कर दिया है आज पिया आज की रात में तारों के साथ में करे झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ जी हाँ भीगी बरसात में बातों ही बात में करे झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल हाँ जी हाँ भीगी बरसत में चोरी चोरी आजा ना रुका है तेरा दीवाना रास्ते में कोई जो मिली तो ये बता देना तो दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले हाँ चोरी चोरी मिलना ज़माने से क्यूँ डरना हाँ बातें लिख दे आ अपना ये फ़साना के दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल मिले दिल पिया जी हाँ चोरी चोरी तू आ जाना पिया आज की रात में...

सनेड़ो - Sanedo (Mika, Benny, Nikhita, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया Performed By: मीका सिंह, बेनी दयाल, निकिता गांधी हो नॉटी नॉटी ख़्वाब हैं और नॉटी है ईमान सोए थे काफी टाइम से ओ मेरे जाग जाए अरमाँ तू मेरी बने जो हो चाँदनी रात में, बात ही बात में हाथ मेरे जो तेरा हाथ आए तो पास आ के जो सजन, मटका ले तू नयन नटखट ख्वाहिशें हॉर्नी बने तो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो दिल में रखे थे कब से सजा के सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो बने जो बने जो, बने जो, बने जो बने जो बने जो, हाँ रानी मेरी बने जो सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो रात रा सनेड़ो, लाडला सनेड़ो ते मने जाता जोई पनघट नी वाटे पुनना चाँदनी, चाँदनी राते तो फितूर से टकाटक घूर के आ गया आ गया तू मेरी आँखों के आगे बेकलेस ब्लाउज़ और साड़ी का पल्लू पल्लू का फैन है साहरुख और सल्लू आज तेरा चांस है जगा रोमांस है तो राजा, आजा मेरे पास आजा आजा हल्लू हल्लू के मेरे पिछले जनम का पुण्या का फल तू है ए ए के मेरे पिछल...

पेप्सी की कसम - Pepsi Ki Kasam (Benny Dayal, The Zoya Factor)

Movie/Album: द ज़ोया फैक्टर (2019) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: बेनी दयाल बेबी बेबी बेबी टैक्सी लेके आजा आई कान्ट लिव विदआउट यौर लव कोज़ आई कान्ट बी विदआउट यौर लव बेबी बेबी बेबी प्रॉमिस तू निभा जा आई कान्ट लिव विदआउट यौर लव कोज़ आई कान्ट बी विदआउट यौर लव आशिक ये तेरा फ़्री है, तू भी बिज़ी नहीं है मिलने का मौका छूटे ना सनम तुझे पेप्सी की कसम तुझे पेप्सी की कसम कर नख़रे थोड़े कम तुझे पेप्सी की कसम बेबी बेबी बेबी... बाहों में बाहें डाल कर पिक्चर जाएँगे, जाएँगे जाएँगे जाएँगे और फिर फ़ूड कोर्ट में बर्गर खाएँगे, खाएँगे खाएँगे खाएँगे शाम के छह बजे से रात के दो बजे तक एक दूजे से चिपके रहेंगे हम तुझे पेप्सी की कसम...