Posts

Showing posts with the label Ritu Pathak

पीयूँ डट के - Peeyu Datt Ke (Yo Yo Honey Singh, Ritu Pathak, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: यो यो हनी सिंह Lyrics By: यो यो हनी सिंह, डोपबॉय लियो Performed By: यो यो हनी सिंह, ऋतु पाठक यो यो हणी सिंह चलती रहेगी आज सारी रात दारू तुम बोतलें तैयार कर लो पीने के लिए कोई वार नहीं होता तुम मेरा ऐतबार कर लो चलती रहेगी आज सारी रात... पूरी धरती हिला दूँ भूकंप से तुम झूम लो थोड़ा हट के तुम झूम लो थोड़ा हट के पीयूँ डट के रे मैं तो पीयू डट के पीयूँ डट के रे मैं तो पीयू डट के मुझे मदिरा की प्यास मैं तो पीयूँ डट के मारूँ झटके रे मैं तो मारूँ झटके मारूँ झटके रे मैं तो मारूँ झटके बणके माइकल जैक्सन बीच गांव में मारूँ झटके मारूँ झटके... यो यो हनी सिंह हो चल्ला चल्ला रे हो चल्ला चल्ला रे ड्राइवर गड्डी हौले हौले तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले मेरे सैयां कड़वे पर अंदर से भोले तेरी मोटर गाड़ी में मेरा मन डोले मैखाने में आते ही रखी टेबल पे पिस्तौल वेटर को बोल दिया अबे सबसे महँगी बोतल खोल देख के छोरियाँ एक साथ मेरा दिल मचल रहा ए बोल कुछ नहीं पा रहा हूँ बस इशारा चल रहा ए पहले दौर की दारू खुशबू से लगती ताजी ए अंग्रेज़ी में रखा है क्या उ...