Posts

Showing posts with the label 1986

फ़ासिला तो है मगर - Faasla To Hai Magar (Chitra Singh, Jagjit Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1986) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: शमीम करहानी Performed By: चित्रा सिंह, जगजीत सिंह फ़ासिला तो है मगर, कोई फ़ासिला नहीं मुझ से तुम जुदा सही, दिल से तो जुदा नहीं फ़ासिला तो है मगर... आसमाँ की फ़िक्र क्या, आसमाँ ख़फ़ा सही आप ये बताइए, आप तो ख़फ़ा नहीं कश्तियाँ नहीं तो क्या, हौसले तो पास हैं कह दो ना ख़ुदाओं से, तुम कोई ख़ुदा नहीं लीजिए बुला लिया, आपको ख्याल में अब तो देखिए हमें, कोई देखता नहीं आइए चराग़-ए-दिल, आज ही जलाएँ हम कैसी कल हवा चले, कोई जानता नहीं फ़ासिला तो है मगर...

कोई समझेगा क्या - Koi Samjhega Kya (Jagjit Singh, Chitra Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1986) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: फ़ना निज़ामी Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह कोई समझेगा क्या राज़-ए-गुलशन जब तक उलझे ना काँटों से दामन यक-ब-यक सामने आना जाना रुक न जाए कहीं दिल की धड़कन कोई समझेगा क्या... गुल तो गुल, ख़ार तक चुन लिए हैं फिर भी खाली है गुलचीं का दामन कोई समझेगा क्या... कितनी आराइश-ए-आशियाना टूट जाए ना शाख़-ए-नशेमन कोई समझेगा क्या... अज़मत-ए-आशियाना बढ़ा दी बर्क़ को दोस्त समझूँ के दुश्मन कोई समझेगा क्या...

आदमी आदमी को - Aadmi Aadmi Ko (Jagjit, Chitra Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1986) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह आदमी आदमी को क्या देगा जो भी देगा वही ख़ुदा देगा मेरा क़ातिल ही मेरा मुन्सिब है क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा आदमी आदमी को... ज़िन्दगी को क़रीब से देखो इसका चेहरा तुम्हें रुला देगा आदमी आदमी को... हमसे पूछो न दोस्ती का सिला दुश्मनों का भी दिल हिला देगा आदमी आदमी को... इश्क़ का ज़हर पी लिया 'फ़ाकिर' अब मसीहा भी क्या दवा देगा आदमी आदमी को...