Posts

Showing posts with the label The Fusion Project

हमराह - Humraah (Sachet Tandon, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: द फ्यूज़न प्रोजेक्ट Lyrics By: कुणाल वर्मा Performed By: सचेत टंडन दिल को, जाने ये क्या हुआ मिल के, अपना सा तू लगा कैसे, मैं करूँ बयाँ तुमसे ये जुनूँ है या गुमाँ ऐसे मुझे तुम मिले, तुम मिले जैसे कोई दिन खिले, दिन खिले जाने कहाँ हम चले, हम चले चाहे जो भी दिल करे, दिल करे जिस राह, जिस राह भी जाऊँ तुझको, तुझको ही चाहूँ हमराह अब से मेरा तू हमराह मैं भी तेरा हूँ जिस राह, जिस राह भी जाऊँ... अहसानमंद है, दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता कोई, जाने ना दूसरा समझे, तू ही मेरी ज़ुबाँ मैंने, मुझ सा दीवानापन ओ देखा, ना कहीं तेरे सिवा तुझ से दिन शुरू शामें ढलें अब तो नज़र से भी ना तू हटे जितनी हैं फ़ुरसतें, फ़ुरसतें दे दूँ सारी मैं तुझे, तू मुझे जिस राह... अहसानमंद है, दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता डर की दीवारें टूटी, दिल का जहां दिखा है आँखों ने आज देखा, ख़्वाबों का आसमाँ है तेरा, करता हूँ शुक्रिया जिस राह, जिस राह भी जाऊँ... अहसानमंद है दिल अब से ये तेरा ये मर्ज़ कैसा है, क्या नाम दूँ बता