Posts

Showing posts with the label Puneet Sharma

कंजूस - Kanjoos (Mika Singh, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: शान्तनु मोइत्रा Lyrics By: पुनीत शर्मा Performed By: मीका सिंह जेब में ना हाथ डाले दूसरों का माल खा ले खर्चे सुन के खाँसने लग जाये रे चाय में मक्खी जो गिरे मक्खी चूस के निकाले चाहे किसी और की हो चाय रे आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए आँसू बचाने के लिए करे नहीं क्राय ओके वाले टेक्स्ट को भी के में ही निपटाए अकल कितनी, हो अकल कितनी अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय अकल कितनी हो खर्च करे कंजूस हाय हो रोटी पानी घर के लिए जेल चला जाएगा मुफ्त में जाने को मिले हैल चला जाएगा सोच के ये घर में कभी करता नहीं रोशनी लालटेन चलेगी तो तेल चला जायेगा हाय घर पे भी जो बुलाता है मेहमानों को खिलाता है शक्कर चावल दूध बिना खीर वो अगर हुआ मर्ज़ कहीं पैसा करे खर्च नहीं ताकि साला मर सके अमीर वो आँसू बचाने के लिए...

जूतम फेंक - Jootam Phenk (Piyush Mishra, Gulabo Sitabo)

Movie/Album: गुलाबो सिताबो (2020) Music By: अभिषेक अरोड़ा Lyrics By: पुनीत शर्मा Performed By: पीयूष मिश्रा जूतम फेंक, जूतम फेंक, जूतम फेंक हुई ज़िंदगी रे जूतम फेंक, जूतम फेंक, जूतम फेंक हुई ज़िंदगी ना जाने क्या मन में आई ऊपर वाले ने बनवाई हर एक चूहे की बिल्ली एक अरे हाए, जूतम फेंक जीवन धक्का धक्की है एकदम मुक्का मुक्की है तू गेहूँ की बोरी है तो ये आटे की चक्की है जीवन धक्का धक्की है... हर इक चूहे की बिल्ली एक हर इक डंडे की गिल्ली एक हर इक गोभी की इल्ली एक हर इक ताबूत की खिल्ली एक टंटे ऊपर टंटे थे हम ऑमलेट हैं अंडे थे अरे जो भी आया बजा गया वो हम मंदिर के घंटे थे जूतम फेंक जूतम फेंक जूतम फेंक हुई ज़िंदगी ना जाने क्या मन में आई...