Posts

Showing posts with the label Siddharth Mahadevan

पंगा टाइटल ट्रैक - Panga Title Track (Harshdeep Kaur, Divya Kumar, Siddharth Mahadevan)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: हर्षदीप कौर, दिव्य कुमार, सिद्धार्थ महादेवन सुन मैं बताऊँ तुझे ऐसी बात रे तू भी कहे वाह क्या कहा हर बाज़ी होगी सदा अपने हाथ रे दिल में जो हौसला रहा जीना उन्हीं का जीना है जो होते हैं निडर परवाह ना कर दुनिया की जो करना है वो कर मन की जो सुने है वो ही चंगा है वो ही चंगा ले पंगा ले ले पंगा, पंगा, पंगा, पंगा... (ले ले पंगा) रवाजों से (ले ले पंगा) समाजों से (ले ले पंगा) बंधनों से (ले ले पंगा) दुश्मनों से (ले ले पंगा) बेईमानी से (ले ले पंगा) मनमानी से (ले ले पंगा) हर खिट-खिट से (ले ले पंगा) हर लिमिट से मंज़िल का रस्ता कठिन पर किसी चिंता के बिन हमने जो रास्ता चुना जब-जब हिम्मत दिखाई तब ही मंज़िल है पाई फिर डर किस बात का हाँ, खुल के साँस ले लें हाँ, खुल के जी लें हम उम्मीद के अमृत की हर इक बूँद पी लें हम जीवन हो अपना रंग बिरंगा, रंग बिरंगा ले पंगा...

नोक झोंक - Nok Jhok (Siddharth Mahadevan, Chhapaak)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: सिद्धार्थ महादेवन बात बात पे कह देते हैं, नोक-झोंक बस नोक-झोंक, बस नोक-झोंक बात बात पे शह देते हैं, नोक-झोंक बस नोक-झोंक, बस नोक-झोंक पल पल चोंचे मारते रहना चुभती है पर हँसते रहना तागों में कोई गिरह नहीं पर बातों में फँसते रहना नोक-झोंक, बस नोक-झोंक बस नोक-झोंक... कितना कुछ तो कह लेते हैं लेकिन कुछ भी सुना नहीं है बोलती ही रहती हैं आँखें कहना है जो कहा नहीं है कहा नहीं है सीधे-सीधे रास्ते रूठे-रूठे लगते हैं कहना है जो, कहा नहीं है कहा नहीं है नोक-झोंक, बस नोक-झोंक... एक ही दर्द की छाँव तले कौन थे वो जो गले मिले उनमें कोई अजनबी था क्या साथ-साथ जो साथ चले कितना कुछ तो कह ही दिया है काफी कुछ अब सुन भी लिया है बोलने दो आँखों को आगे बाकी है कुछ बाकी है कुछ, कहा नहीं है कहा नहीं है रूठे-रूठे रास्ते नए-नए से लगते हैं बाकी है कुछ...