Posts

Showing posts with the label Nilotpal Bora

दे मौका ज़िंदगी - De Mauka Zindagi (Nilotpal Bora, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: नीलोत्पाल बोरा Lyrics By: अविनाश चौहान Performed By: नीलोत्पाल बोरा दिल में जो चुभते थे रहते थे दुबके से गाने लगे पलकों की खिड़की पे अरमाँ वो चुपके से आने लगे परों को हवा दे कांधों को शबाशी देकर चल पड़े दे मौका ज़िंदगी इम्तेहानों से न हम डरें दे मौका ज़िंदगी खुले आसमाँ में हम चलें दे मौका ज़िन्दगी इम्तेहानों से न हम डरें दे मौका ज़िन्दगी खुले आसमाँ में हम चलें बीते हुए कल से मिले शिकवे सभी हम भुला ऐसे लगे फिर से गले जैसे कभी थे ना गिले फिर से दिए मुस्कुरा दे मौका जिन्दगी...

धागा - Dhaaga (Nilotpal Bora, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021) Music By: नीलोत्पाल बोरा Lyrics By: हुसैन हैदरी Performed By: नीलोत्पाल बोरा हौले से सिरहाने में रखकर ये यादें मेरे मन की झोली में छोड़कर ये यादें आँखों से ओझल हो ना जाना तू साथी उड़ता सा बादल, हो ना जाना धागा ये टूटे ना ये धागा बरसों की यादों का ये धागा धागा ये टूटे ना ये धागा नाज़ुक से वादों का ये धागा टूटा जो मैं तूने आकर जोड़ा तेरे हाथों से मैं बना था तेरा था जो हुआ जब मेरा वो लगा तेरे बिन अधूरा दुनिया ये मेरी तुझसे ही थी पूरी जाना ये लेकिन देर से जाना धागा ये टूटे ना ये... हौले से सिरहाने में...