Posts

Showing posts with the label Neha Kakkar

तेरी भाभी - Teri Bhabhi (Dev Negi, Neha Kakkar, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: जावेद-मोहसिन Lyrics By: दानिश साबरी Performed By: देव नेगी, नेहा कक्कड़ धिन धिना धिन धा धिन धिना धिन धा सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं (देख रहे हैं, देख रहे हैं) सब जिधर वो है, उधर देख रहे हैं हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं मैं समझ ही गया था, के बात कुछ बड़ी है गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं अरे हट जा सामने से, तेरी भाभी खड़ी है हट जा सामने से, मेरी अखियाँ लड़ी हैं फीलिंग अपनी बाहों में तुझको मैं ले लूँगा तेरी ज़ुल्फ़ों से डे नाइट खेलूँगा जो तू रूठेगी तुझको मनाऊँगा तेरे डैडी के नखरे उठाऊँगा (नखरे उठाऊँगा, नखरे उठाऊँगा) जब भी तू देखती है मेरी जान मुझको हँस के अइसा लगे है मुझको नागन गयी है डस के हट जा सामने से ओ भाभी ओ भाभी ओ भाभी भाभी भाभी हट जा सामने से तेरे भैया खड़े हैं अरे हट जा सामने से हमरे नैना लड़े हैं सब वो इधर मैं हूँ जिधर देख रहे हैं हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे हैं मैं समझ ही गयी थी, के बात कुछ बड़ी है गर बात कुछ बड़ी नहीं, तो कुछ तो गड़बड़ी है हमरी भाभी ख...

सावन में लग गई आग - Sawan Mein Lag Gayi Aag (Mika Singh, Badshah, Neha Kakkar, Ginny Weds Sunny)

Movie/Album: गिन्नी वेड्स सनी (2020) Music By: मीका सिंह, पायल देव Lyrics By: मीका सिंह, पायल देव, बादशाह, मोहसिन शेख Performed By: मीका सिंह, बादशाह, नेहा कक्कड़ दूध उबालोगे दूध उबालोगे तो झाग लगेगी और जो सावन में ऐसे नाचोगी तो आग लगेगी आग लगेगी आग लगेगी हाय पटाखा मैं बम का धमाका मैं नज़रें करारी मेरी दिल पे डालूँ डाका मैं ओए होए होए होए सौ आगे दो सौ पीछे छुप-छुप के फोटो खींचे देखूँ जो मैं पलट इन पे बिजली गिर जाए रे सोशल मीडिया पे चर्चे बड़े हैं बच्चे क्या बूढ़े मेरे पीछे पड़े हैं ओ सावन में लग गयी आग दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय ओ सुन ए हसीना पागल दीवानी सुन ए हसीना पागल दीवानी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी आज ना सोया सारी रात के दिल मेरा हाय सावन में लग गयी आग के दिल मेरा हाय तुझको देखा जबड़ा मेरा फ्लोर पर जा गिरा दिल्ली में तूने ठुमका लगाया शेक हो गया आगरा मुझसे जो तू मिलने आई कॉलोनी में बात फैल गयी लाल ड्रेस जो डाल के निकली गुड़गाँवा तक आग फैल गयी एक भी लौंडा ना छोड़ने की तूने कसम सी खा रखी है लड़कों की लाइफ पे पूरी पकड़ बना रखी है टिकटॉक पे दुनिया तूने पिच्छे लगा रखी ह...

ऊ ला ला - Ooh La La (Neha, Sonu, Tony, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: टोनी कक्कड़, तनिष्क बागची Lyrics By: टोनी कक्कड़ Performed By: नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ आज पी है ऊ ला, ऊ ला ला ऊ ला, ऊ ला ला जद डीजे गाणा रोमंटिक लगावे बेबी मेरा मेरे पिछे-पिछे आवे केहन्दा कपल डांस कर लेइए आजा ते फिर खिंच के ओ मैनु फ्लोर ते लावे व्हेन यू कम टू मी एंड आई कम टू यू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला, ला ला ला ला ऊ... शीला शीला शीला तूने कुर्ता डाला ढीला मेरा हुआ मिजाज रंगीला बोलो क्यों क्यों तू कौन ज़िले से आई तूने आते ही आग लगाई तेरे तेरी जवानी बिल्कुल ओह ओह व्हेन आई से लव यू एंड यू से लव यू टू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला... बढ़ गई बढ़ गई बढ़ गई धड़कन बहोत जोर से बढ़ गई मेरी मिला तो दिल पे गड़ गई बेबी क्यों क्यों तू दूर-दूर से देखे भैया दूर से फंदा फेंके फँस गया फंदे में तेरे आशिक सौ-सौ मैं तेरे हुस्न के चर्चे हर चौबारे पे सुनूँ वे सारे केहन्दे...

लैम्बोर्गिनी - Lamborghini (Neha Kakkar, Jassie Gill, Meet Bros, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: मीत ब्रोस Lyrics By: कुमार Performed By: जस्सी गिल, नेहा कक्कड़, मीत ब्रोस लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो छड्ड के गर्लफ्रेंड नू दुज्जी कुड़ियाँ बिठाये जाने यो काली गोग्गलां नु चक्क चक्क के दिल सड्डा बर्न कर के अक्खां होरां नाल मिलायी जाने ओ क्यूँ (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) तेरियाँ सहेलियाँ ने लिफ्ट मैं तो मंगी ए केंह्दियाँ सी गड्डी ए फरारी तों वि चंगी ए मेरा की कसूर तुइयों इंट्रो कराया सी अँखियाँ ना लड्ड जाण तांहि गोग्ग्ल पाया सी गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ फ्रॉड सड्डे नाल कर के मेरे फ्रेंडा नू पटाई जाने ओ... (होरां नाल मिलायी जाने हो होरां नाल मिलायी जाने हो) अज्ज कल दे मुंडेया दे चाइनीज़ वादे ने मिंटा विच टुट्ट जाणे ऐन्ना दे इरादे ने अज्ज कल दे मुंडेया दे... साड्डी ऐंवई उड़ाई जाने ओ रिपोर्ट साड्डी चेक कर लो ऐंवा गल्ला नू बणाई जाने ओ... काली गोग्गलां नु...

गर्मी - Garmi (Badshah, Neha Kakkar, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: बादशाह Lyrics By: बादशाह Performed By: बादशाह, नेहा कक्कड़ अरे यार कोई एसी चला दो यार सही है, सही है बाकी सारी फेक लगे देख के तुझको ब्रेक लगे दूर-दूर से ठीक है रानी पास आऊँ तो सेक लगे पारा इतना हाई हुआ कि थर्मामीटर टूट गया सैयाँ जी का टपक-टपक के हाय पसीना छूट गया कैसी गुंडा गर्दी है बंदी तू बेदर्दी है सर्दी में भी करदी है करदी है, करदी है करदी, करदी, करदी, करदी हाय गर्मी, हाय गर्मी हाय गर्मी, हाय गर्मी दिसम्बर में करदी समर तू लैम्बरगीनी मैं हूँ हमर वैसे भी कोई जल्दी नि मुझको बचपन से ही मैं लेट कमर मिलियन में तू बेबी एक हिलती कमर जैसे स्नेक तेरी सुंदरता पे लिख दूँ बेबी दो फूट लम्बा लेख कर दूँ सौ बात की एक लेगी मुझको तू माथा टेक गर्मी कहते हैं किसको तू मुझको गले लगा के देख हाय गर्मी ऐसे ना तू देख परे दिल क्यूँ मेरा ब्रेक करे लाल ड्रेस में रानी बिल्कुल रेड वेलवेट का केक लगे तेरे जैसे जाने कितनों के दिल चकना चूर हुए मेरे पीछे मर के आशिक कितने ही मशहूर हुए कैसी गुंडा गर्दी है... गर्मी, गर्मी गर्मी, गर्मी गर्मी, गर्मी हाय हाय गर्मी गर्मी, गर्मी ग...

आईना - Aaina (Arko, Tulsi Kumar, Neha Kakkar, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी Performed By: आर्को, नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना के मेरे हर लफ्ज़ का तू ही एक मायना मैं रहूँ तेरे सामने... तू चाहे इल्ज़ाम दे या फिर कर ले गिला सहूँगा हर दर्द मैं जो मुझे बस तू मिला मैं रहूँ तेरे सामने... तू, है जहाँ पे मेरी जुस्तुजू हो के तुझसे ही तो रूबरू मुझे मरहम मिला और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी मेरे होठों पे आ के बसी मुझे हमदम मिला मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा मैं आया तुझे थामने, थामने मैं रहूँ तेरे सामने... बस यूँ, तेरी बाहों में बैठी रहूँ राज़ दिल के तुझी से कहूँ तो चले सिलसिला जो कभी, एक लम्हा लगे एक सदी मैं दोबारा बनूँ अजनबी मुझे खुद से मिला कहानी ये दो रूह के कश्मकश की लिखी है इसी शाम ने मैं रहूँ तेरे सामने...

तू ही यार मेरा - Tu Hi Yaar Mera (Neha Kakkar, Arijit Singh, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: समीर Performed By: नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह अखियाँ मेरी पूछ रही हैं दिल को मेरे चैन नहीं हाँ कित्थे लड़ाइयाँ वे तू अँखियाँ कित्थे लड़ाइयाँ वे कैसे तुझको मैं बताऊँ राहें तेरी तकती जाऊँ नींदा चुराइयाँ वे तू मेरियाँ निदां चुराइयाँ वे धड़कन ये कहती है दिल तेरे बिन धड़के ना इक तू ही यार मेरा मुझको क्या दुनिया से लेना धड़कन ये कहती है... तुझमें रात मेरी, तुझमें दिन मेरे लम्हा इक जियूँ ना, मैं तो बिन तेरे है तेरे साथ सफ़र जाना मुझे है किधर के बीत जाए तुझमें ये उमर इक पल की भी अब तो दूरी ना मुझको देना इक तू ही यार मेरा मुझको क्या दुनिया से लेना एक तू ही यार मेरा... हिस्सा है तू अब तो मेरे दिल के जज़्बातों का तू लफ्ज़ है ठहरा हुआ बस मेरी बातों का आँखें ये कहती हैं तू सामने मेरे रहना इक तू ही यार मेरा...

लाल घाघरा - Laal Ghaghra (Neha Kakkar, Manj Musik, Herbie Sahara, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: मंज म्यूसिक, हेरबी सहारा, तनिष्क बागची, आर डी बी Lyrics By: हेरबी सहारा, तनिष्क बागची Performed By: नेहा कक्कड़, मंज म्यूसिक, हेरबी सहारा मुंडे कुड़ियों पंगड़ा पौन नु तैयार हो जाओ सारी रात नचणा हाय तड़पावे साड्डी जाण कड्ड जावे हाय तड़पावे, साड्डी जाण कड्ड जावे तेरा लाल घघरा हाय तड़पावे, सड्डी जाण कड्ड जावे तेरा लाल घघरा रातां दी नींद उड़ावे बिल्लोणि तेरा (तेरा, तेरा, तेरा, तेरा) बिल्लोणि तेरा लाल घघरा बिल्लोणि तेरा लाल घघरा बिल्लोणि तेरा लाल घघरा गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला सुरमा तक टकरावा मेनू कर ना गुरूर ना हाय, गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला काला काला सुरमा तक टकरावा मेनू कर ना गुरूर ना ओ नच के नचावे, दिल नू जलावे जो हिल्ले तेरा लक कोई पाये बच ना लेट्स गो क्रेज़ी तैनू तड़पावे हाय लुट जावे तैनू तड़पावे, हाय लुट जावे मेरा लाल घघरा तैनू तड़पावे, हाय लुट जावे मेरा लाल घघरा रातां नू नींद ना आवे हाय नि मेरा लाल लाल लाल लाल हाय नि मेरा लाल घघरा हाय हाय नि मेरा लाल घघरा हाय बिल्लो णि तेरा लाल घघरा... मेरे लाल घाघरे'च मैं हीरे लगवाए जदों घुमा लश्कारा एदा होश उ...

धीमे धीमे - Dheeme Dheeme (Tony Kakkar, Neha Kakkar, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: टोनी कक्कड़ Lyrics By: तनिष्क बागची, मेलो डी Performed By: नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ आँख में नशा है गहरा हाय मेरा रंग सुनहरा उसपे ये चाँद सा चेहरा आँखों का है ये पहरा गोरी तू बड़ा शरमाती है तुझको शरम क्यूँ आती है कातिल तेरी निगाहें हैं तू काट कलेजा ले जाती है तुझमें नशा है तू बिल्कुल अफीम है धीमे धीमे, धीमे धीमे धीमे धीमे, धीमे धीमे धीमे धीमे, धीमे धीमे धीमे धीमे, धीमे धीमे सेट मेरा सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है हाय चाँदनी रात में हीरो के साथ में आसमान में देखूँगी नगीने डिस्को लाइट्स में हुई एक्साइट मैं नाच-नाच के निकलेंगे पसीने धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे तेरा मेरा सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है तेरा हुसन तो सबसे आला है मुझे पागल करने वाला है आज नशा तेरा कर के तेरा आशिक मरने वाला है सच-सच बोल हकीकत या ये ड्रीम है धीमे धीमे, धीमे धीमे...

तुम पर हम हैं अटके - Tum Par Hum Hai Atke (Neha Kakkar, Mika Singh, Pagalpanti)

Movie/Album: पागलपंती (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: नेहा कक्कड़, मीका सिंह हो करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने अरे हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने हाय करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने क्योंकि तुम पर हम हैं (इतना मजबूत जोड़ है टूटेगा नहीं) तुम पर हम हैं अटके यारा दिल भी मारे झटके, हो क्यूँकि तुम हो हटके अरे बच के रहना प्यार में पड़ जाये ना तुझको फटके, हो क्यूँ मेरे पीछे भटके दिल को संभालो ज़रा, आग लग जाएगी छेड़ो ना मुझको राजा, पब्लिक चिल्लाएगी दिल को संभालो... हाय पब्लिक से कहना हम आशिक पुराने आये हैं फिर से हम आँखें लड़ाने क्यूँकि तुम पर हम हैं (जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी) तुम पर हम हैं अटके...

एक तो कम ज़िंदगानी - Ek Toh Kam Zindagani (Neha Kakkar, Yash Narvekar, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची, ए एम तुराज़ Performed By: नेहा कक्कड़, यश नार्वेकर एक तो कम ज़िंदगानी उससे भी कम है जवानी जब तक जोश में जवानी जब तक खून में रवानी मुझे होश में आने ना दो प्यार दो प्यार लो प्यार दो दो प्यार लो तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा गिला है ज़िंदगी से तो फिर, जो भी लम्हाँ मिले उसे प्यार पे वार दो प्यार दो दो, प्यार लो... ओ प्यार दो, ओ प्यार लो कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है

ओढ़नी - Odhani (Darshan Raval, Neha Kakkar, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया Performed By: दर्शन रावल, नेहा कक्कड़ बेबी, दैट्स द फ्लो शी विल टेल यू वेयर टू गो लड़की कर दे माइंड ब्लो मेड इन चाइना गेटिंग हॉट, गेटिंग कोल्ड दिल पे कर लेगी वो होल्ड लड़की है तो बड़ी बोल्ड मेड इन चाइना ऐ डू यू नो बेबी तेरे लिए रक्खा पल्लू संभाले ऐ डू यू नो तु जो चाहे मैं कर दूँ मैं तेरे हवाले ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे मेरे सीने में कुछ कुछ थाय केम छो.. मजा मा के ओढ़नी, के ओढ़नी की ओढ़नी ओढूँ ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूं, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे ओढ़नी उड़े उड़े रे अँखियाँ मुड़े मुड़े रे मेरे सीने में कुछ कुछ थाय के ओढ़नी ओढूँ... ओ रे पिया ओ रे मुझसे अब तो संभले ना आ आ हाय रे निगोड़ी नॉटी जवानी संभले ना ओ रे बेबी ओ रे ऐसे मुझको तू ना तड़पा आ आ मेरे भी सीने में फूटे हैं क्रेज़ी कुछ अरमाँ ओढ़नी उड़े उड़े रे... के ओढ़नी तोभले उड़ी जाए...