Posts

Showing posts with the label Tanishk Bagchi

लुट गए - Lut Gaye (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: लुट गए (2021) Music By: तनिष्क बागची, नुसरत फतह अली खान Lyrics By: नुसरत फतह अली खान, मनोज मुंतशिर Performed By: जुबिन नौटियाल मैंने जब देखा था तुझको रात भी वो याद है मुझको तारे गिनते-गिनते सो गया दिल मेरा धड़का था कस के कुछ कहा था तूने हँस के मैं उसी पल तेरा हो गया आसमानों पे जो खुदा है उससे मेरी यही दुआ है चाँद ये हर रोज़ मैं देखूँ तेरे साथ में आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में ओ तेरी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया लुट गए हम तो पहली मुलाकात में हो आँख उठी पाँव रखना ना ज़मीं पर जान रुक जा तू घड़ी भर थोड़े तारे तो बिछा दूँ मैं तेरे वास्ते आज़मा ले मुझको यारा तू ज़रा सा कर इशारा दिल जला के जगमगा दूँ मैं तेरे रास्ते हाँ, मेरे जैसा इश्क में पागल फिर मिले या ना मिले कल सोचना क्या हाथ ये दे दे मेरे हाथ में आँख उठी मोहब्बत ने... हाँ, किस्से मोहब्बत के हैं जो किताबों में सब चाहता हूँ मैं संग तेरे दोहराना कितना ज़रूरी है अब मेरी ख़ातिर तू मुश्किल है मुश्किल है लफ़्ज़ों में कह पाना अब तो ये आलम है तू जान माँगे तो मैं शौक से दे दूँ सौगात में आँख उठी मोहब्बत ने...

डांस मेरी रानी - Dance Meri Rani (Guru Randhawa, Zahrah S Khan)

Movie/Album: डांस मेरी रानी (2021) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: गुरु रंधावा, ज़हराह एस खान तेरी आँखों का इशारा समझे है दिल हमारा कभी ख्वाबों में आ के ज़रा मिल तेरे पीछे ये बेचारा फिरता है मारा-मारा मेरी साँसों की तू है मंज़िल फिर भी कूल है बेबी तू बहुत ही ब्यूटीफूल है मूवें तेरी तोड़े रूल है तू है डिस्को दीवानी हाय वर्थ इट नशा तेरा कर करके करता रात ये पूरी बेबी स्लो है अब नींद नहीं आनी, नी नी नी डांस मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच डांस मेरी रानी तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार ना होगा जितनी कोशिश कर ले तू इनकार ही होगा खुद के ऊपर कर ले थोड़ी सी महरबानी तेरा होने को ये दिल तैयार ना होगा फिर भी कूल है बेबी तू बहुत ही ब्यूटीफूल है मूवें तेरी तोड़े रूल है तू है डिस्को दीवानी टेक इट ऑर लीव इट बेटर है यू फॉरगेट इट गिमी योर हार्डर नाव ब्रेक इट मैं तो यार हाँ उड़ जानी नी नी नी डांस मेरी रानी...

पतली कमरिया - Patli Kamariya (Tanishk Bagchi, Sukh E Muzical Doctorz, Parampara Tandon)

Movie/Album: पतली कमरिया (2021) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: तनिष्क बागची Performed By: तनिष्क बागची, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़, परंपरा टंडन मछली की तरह तेरी ये बॉडी सबकी तूने वाट लगवा दी लड़की है आफ़त कहती थी दादी इन अदर वर्ड्स तू है बर्बादी हवा के जैसे तू उड़ाई गयी जो चैन मेरा तू चुराई गयी जो नैनों से नैना लड़वाई गयी परफ्यूम के जैसे महकाई गयी जो मटकी है दिल ये मेरा मारो ना कंकरिया पतली कमरिया ऊँची डगरिया इतना ना हिलो बेबी हिलेगा नगरिया पतली कमरिया ऊँची डगरिया इतना ना हिलो बेबी हिलेगा नगरिया गोरा-गोरा अंग मेरा ना रंग उड़ाओ जी सोबर सा है ड्रिंक मेरा ना भांग मिलाओ जी मेरी ये बात ज़रा तू मान तेरे हीरो को तू पहचान ना ऐसे ठुमक-ठुमक कर चल नियत बन जाएगी शैतान मटकी है दिल ये मेरा मारो ना कंकरिया पतली कमरिया ये दिन दुपहरिया इतना हिलूँगी राजा हिलेगा नगरिया पतली कमरिया ऊँची डगरिया इतना ना हिलो बेबी हिलेगा नगरिया

हुस्न है सुहाना - Husnn Hai Suhaana (Abhijeet, Chandana Dixit, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: समीर Performed By: अभिजीत, चंदना दीक्षित हुस्न है सुहाना, इश्क़ है दीवाना रूप का ख़ज़ाना आज है लुटाना आके दीवाने मुझे सीने से लगा ना ना ना गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया कर के इशारा बुलाए जवानी ऐसे लुभा ना मुझे दीवानी ऐसे लुभा ना मुझे दीवानी आजा आ जाओ ना आजा आ जाओ ना दिलबर जानी जाने जाना ओ जाना तू है ख़्वाबों की रानी अब तो बनाऊँगी निगाहें तो मिला ना ना ना गोरिया ने पागल मुझे किया गोरिया ने पागल मुझे किया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया मौका मिलन का कहाँ रोज़ आए ऐसे मुझे क्यूँ करीब लाए ऐसे मुझे क्यूँ करीब लाए धीरे-धीरे से हौले-हौले से क्यूँ तड़पाए ऐसी रातों में ऐसी बातों में क्यूँ बहकाये क्या है इरादा मेरे यार बता ना ना ना गोरिया है आशिक़ तेरा पिया गोरिया है आशिक़ तेरा पिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया गोरिया चुरा ना मेरा जिया

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: रेनेसा दास, ऐश किंग दिल को मेरे, ये क्या हुआ है मिल के तुझे, उड़ने लगा है सुनता नहीं, अब ये मेरी, देखो ज़रा भी ख्वाबों में ये, जा के तुझे, मिलने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना बस इतना जानूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना... तेरा-मेरा रिश्ता ये क्या है खुश्बू के संग जैसे हवा है हम तुम अलग, लेकिन मगर, हैं एक जैसे ये इश्क अब, मुझको समझ आने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना बस तुझको मांगूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना... तेरे सिवा, तेरे सिवा तेरे सिवा, तेरे सिवा

मम्मी कसम - Mummy Kassam (Udit Narayan, Ikka, Monali Thakur, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: इक्का, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद, इक्का Performed By: उदित नारायण, इक्का, मोनाली ठाकुर अरि ओ मोनालिसा चलेगा अइसा कइसा अरि ओ मोनालिसा छोड़ूँ ना तेरा पीछा ओ बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई बड़ी माइंड ब्लोइंग लड़की फँसाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई अरे विंटर का मौसम है भाई ए विंटर का मौसम है भाई ऊपर से छोटी रजाई ओ तेरा ढूँढ के लाया हूँ झुमका बज़ार से कब से खड़ा हूँ बन के मजनू कतार में हाय रे तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई तेरी ब्यूटी ने नींदें उड़ाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बातों में तेरी मैं ना आऊँ बलमा काहे तू बीच में ले आए तेरी माँ काहे पीछे है पड़ा तू तो ज़िद्दी है बड़ा तेरी झूठी बातों में ना ना आई आई आई आई दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई हो दफ़ा तीन सौ दो मुझे लगवाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई बड़े भागों से बनी तू लुगाई मम्मी कसम मैं तो गया डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई मम्मी कसम मम्मी कसम मम्मी कसम डाई

माता का जगराता - Maata Ka Jaagrata (Farhad Shamsuddin Samji, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: फरहाद शमसुद्दीन सामजी Performed By: फरहाद शमसुद्दीन सामजी ट्यून चेंज है बाबा (जय हो) (जय हो) उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा उठ उठ उठ उठ ओये उठ उठ जगराता की रात है माता का साथ है शेरावाली के दरबार में जो भी ज्योत जलाएगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा (उसका टाइम आएगा) (उसका टाइम आएगा) (उसका टाइम आएगा) (उसका टाइम आएगा) जय माता दी भक्ति में मग्न होके लग्न से जो गायेगा उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा माता के चरणों में जो भी सर झुकाएगा उसका टाइम आएगा आएगा आएगा उजाला वो देती है निराला खेल खेलती है दुखों के बोझ को किनारा वो करती है क्यूँ क्यूँकि उसका टाइम आएगा उसका टाइम आएगा जो माता का वरदान आज रात लेके जाएगा उसका टाइम आएगा... डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग बिगड़ी बनाने वाली तू काली दुर्गा भवानी तू ओये सबदी पालनहारी तू जननी जगत जलाली तू ओ तेरे धाम दे आगे ना धाम दूजा मेरी श्रद्धा तू, मेरी तू पूजा काला काला काला काला काला काला काला काला काला काला काला काला... ओये काला काला चश्मा दुनिय...

स्टार्ट स्टॉप - Start Stop (Raja Hasan, Laxmii)

Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: वायु Performed By: राजा हसन यात्रियों से निवेदन है कि अपनी कुर्सी की पेटी बाँध के सेटल हो जायें क्यूँकि इस रेल गाड़ी से बाहर जाने का कोई द्वार नहीं है स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा ना अरे दिल का कबूतर मुहब्बत के स्कूटर पे आया है प्यार कर ले ए ठुमका लगा दो उठा दो टरनेडो तू आ दिल पे वार कर ले कर ले ना रे अरे दिल का कबूतर... ओ मेरी मैना ओ मेरी मैना लूटे क्यूँ चैना आजा दोनों करें फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा तू मेरी रानी है मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है मैं तेरा बाजा तू मेरी रानी है, मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है, मैं तेरा बाजा पै रे पे पै रे पे हॉर्न तू बजा ब्लो योर ट्रम्पेट बेबी अरे ओ मेरी बुलबुल ओ मेरी बुलबुल मैं तेरा चुलबुल आजा दोनों करे फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप हमारी बीट पे डांस करने के लिए धन्यवाद खाना खा के जाइयेगा

नाचन नू जी करदा - Nachan Nu Jee Karda (Romy, Nikhita Gandhi, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: तनिष्क बागची, टाइगरस्टाइल Lyrics By: जसबीर फुल्लावालिया Performed By: रोमी, निकिता गाँधी आहा नाउ चेक दिस आउट गिद्दे विच नचदी ऐ नारे नी सुण हुस्ण दिए सरकारे नी गिद्दे विच नचदी ऐ नारे नी सुण हुस्ण दिए सरकारे नी उंज दिल तां नचदा नाळ तेरे दिल तां नचदा नाळ तेरे बावें पब चकणा औंदा नी बाँह फड़ के नचण नू जी करदा की करिए नचणा औंदा नी बाँह फड़ के नचण नू जी करदा की करिए नचणा औंदा नी इक तो मेरी चाल शराबी दूजा चेहरा किल्लर वे क्यूँ खड़ा है दूर तू मुंडेया जैसे कोई पिल्लर वे इक तो मेरी चाल शराबी दूजा चेहरा किलर वे क्यूँ खड़ा है दूर तू मुंडेया जैसे कोई पिलर वे अफ़सोस ना कर मुटियारे नी तू लगदी मैनू प्यारी नी अफ़सोस ना कर मुटियारे नी तू लगदी मैनू प्यारी नी देख के तुझको यार मेरे देख के तुझको यार मेरे दिल अंदर पौंदा भंगड़ा नी बाँह फड़ के नचण नू... अरे होर नचणा के तेरे नाल मैं जंचणा के दिल कवे होर नचणा के तेरे नाल मैं जंचणा देख के तुझको यार मेरे देख के तुझको यार मेरे दिल अंदर पौंदा भांगड़ा नी बाँह फड़ के नचण नू...

क्या करते थे साजना - Kya Karte The Saajna (Zara, Anuradha, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क बागची, आनंद-मिलिंद Lyrics By: वायु, मजरूह सुल्तानपुरी Performed By: ज़ारा खान, अनुराधा पौडवाल क्या करते थे डेट के ही चक्कर में बंदा है फुल लट्टू जाना था जापान मगर पहुँचा है टिम्बकटू डेट के ही चक्कर में बंदा है फुल लट्टू जाना था जापान मगर पहुँचा है टिम्बकटू ले मैं तेरे नाम जान लिखा दूँ क्या कसम कोई मार भी खा लूँ प्यार है जीवन मेरा क्या समझाऊँ मैं कहके क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रह के क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रह के हम तो जुदाई में अकेले छुप-छुप के रोया करते थे मेरी साँसे यूँ तो हैं हक तेरे पर जान ही ले लेंगे शक तेरे मेरी साँसे यूँ तो हैं हक तेरे पर जान ही ले लेंगे शक तेरे देख ज़माना ये तो प्यार से जलता है दिल जलाने वाली चाल ये चलता है प्यार किया है तुझसे दुनिया भर के ग़म सह के क्या करते थे साजना...

भंकस - Bhankas (Dev Negi, Jonita Gandhi, Bappi Lahiri, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: देव नेगी, जोनिता गाँधी, बप्पी लाहिड़ी भंकस एक आँख मारूँ तो अरे एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों ऑंखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस भंकस आई गॉट यू, किक इट दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे हाँ दिल में तेरे क्या है मुझको बता दे तेरे मेरे बीच का ये पर्दा हटा दे आजा मेरी रानी तुझे गले से लगाऊँ व्याकुल जिया मेरा बस यही चाहे तेरे पास आऊँ तो जो तेरे पास आऊँ तो दुर्घटना घट जाए, ना घट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरी पट जाए भंकस एक आँख मारूँ तो पर्दा हट जाए दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरा पट जाए छोरा पट जाए दोनों आँखें मारूँ तो छोरी पट जाए छोरा पट जाए भंकस

अरे प्यार कर ले - Arey Pyaar Kar Le (Ayushmann, Bappi, Ikka, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: बप्पी लाहिड़ी, तनिष्क बागची Lyrics By: इक्का, वायु, अनजान Performed By: आयुष्मान खुराना, बप्पी लाहिड़ी, इक्का इट्स ए यूनिसेक्स सॉन्ग मेरी मर्ज़ी मेरा दिल जिसको दूँ तुझको क्या दुनिया वाले जो भी बोलें कहने दो मुझको क्या मैं खुल्लम खुल्ला आज ये इज़हार करता हूँ मैं आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ यार बिना चैन कहाँ रे प्यार बिना चैन कहाँ रे सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला अरे प्यार कर ले यार हमें पैसा नहीं प्यार चाहिये कोई मनचाहा दिलदार चाहिये प्यार को ज़माना कमज़ोर समझे आशिकों को दुनिया ये चोर समझे प्यार ना रुकेगा चाहे वॉर कर ले आयुष्मान भवः यार बिना चैन कहाँ रे...

मेरे लिए तुम काफी हो - Mere Liye Tum Kaafi Ho (Ayushmann, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: आयुष्मान खुराना तेरी मेरी ऐसी जुड़ गई कहानी के जुड़ जाता जैसे दो नदियों का पानी मुझे आगे तेरे साथ बहना है जाना तुम्हें तो है ये बात जानी के ये ज़िंदगी कैसे बनती सुहानी मुझे हर पल तेरे साथ रहना है तुम कुछ अधूरे से हम भी कुछ आधे आधा-आधा हम जो दोनों मिला दें तो बन जाएगी अपनी इक ज़िंदगानी ये दुनिया मिले ना मिले हमको खुशियाँ भगा देंगी हर ग़म को तुम साथ हो फिर क्या बाकी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो मेरे लिए तुम काफी हो एक आसमाँ के हैं हम दो सितारे के टकराते हैं टूटते हैं बेचारे मुझे तुमसे पर ये कहना है चक्के जो दो साथ चलते हैं थोड़े तो घिसने रगड़ने में छिलते है थोड़े पर यूँ ही तो कटते हैं कच्चे किनारे ये दिल जो ढला तेरी आदत पे शामिल किया है इबादत में थोड़ी खुदा से भी माफी हो मेरे लिए तुम काफी हो...

प्यार तेनु करदा गबरू - Pyaar Tenu Karda Gabru (Romy, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची Lyrics By: यो यो हनी सिंह, वायु, जे-स्टार Performed By: रोमी नखरा दिखाई फिरे दिन रात रुलाई फिरे दुनिया ते फिरदा ए दिल रुसवाई फिरे प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू कोई रोके तो हाँ रोक के दिखाए किसी तो नहीं डरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू तेरी मेरी जोड़ी को नामुमकिन तोड़ना जग छूट जावे मैंने हाथ नि छोड़ना वादा ऐ करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ज़िंदा है एक तेरे लई की तुझपे ही मरदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू मुंडा दिल तो ये समझे ना दुनिया के तौर कोई दुनिया तो मेरी बस तू है नहीं और कोई तेरे लई लड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू छड्डा हूँ जग मैं तां सारा बस इक तैनू फड़दै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू प्यार बड़ा करदै गबरू ओ तेरे उत्ते मरदै गबरु प्यार बड़ा करदै गबरू...

ऊ ला ला - Ooh La La (Neha, Sonu, Tony, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: टोनी कक्कड़, तनिष्क बागची Lyrics By: टोनी कक्कड़ Performed By: नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ आज पी है ऊ ला, ऊ ला ला ऊ ला, ऊ ला ला जद डीजे गाणा रोमंटिक लगावे बेबी मेरा मेरे पिछे-पिछे आवे केहन्दा कपल डांस कर लेइए आजा ते फिर खिंच के ओ मैनु फ्लोर ते लावे व्हेन यू कम टू मी एंड आई कम टू यू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला, ला ला ला ला ऊ... शीला शीला शीला तूने कुर्ता डाला ढीला मेरा हुआ मिजाज रंगीला बोलो क्यों क्यों तू कौन ज़िले से आई तूने आते ही आग लगाई तेरे तेरी जवानी बिल्कुल ओह ओह व्हेन आई से लव यू एंड यू से लव यू टू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला... बढ़ गई बढ़ गई बढ़ गई धड़कन बहोत जोर से बढ़ गई मेरी मिला तो दिल पे गड़ गई बेबी क्यों क्यों तू दूर-दूर से देखे भैया दूर से फंदा फेंके फँस गया फंदे में तेरे आशिक सौ-सौ मैं तेरे हुस्न के चर्चे हर चौबारे पे सुनूँ वे सारे केहन्दे...

डू यू लव मी - Do You Love Me (Nikhita Gandhi, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Lyrics By: तनिष्क बागची, रेने बेन्दाली Performed By: निकिता गाँधी तेरा इंतज़ार मुझे कर ले ना प्यार मुझे ज़रा एक बार मुझे कह दे ना यार मुझे डू यू लव मी डू यू लव मी डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू, डू यू डू यू लव मी डू डू डू डू कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है कैसे मैं बताऊँ क्या हाल मेरा है तेरे बिना हर पल जैसे सज़ा है तू भी है यहीं और मैं भी हूँ यहीं फिर क्यूँ दूरी दोनों में यहाँ है मैं भी तो हूँ मुश्किल में जो है तेरे दिल में ज़रा तू कह दे ना डू यू लव मी... तेरा इंतज़ार मुझे...

सिप सिप 2.0 - Sip Sip 2.0 (Garry Sandhu, Jasmine Sandlas, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: तनिष्क बागची, गैरी संधू Lyrics By: कुमार, गैरी संधू Performed By: गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस तू लक्क मटकाई जानी ए तू अंख अटकाई जानी ए करेंट तू दे के दिल वाळे बलब नू जगाई जानी ए चढ़दी जवानी मेरी लावे तो वी हॉट वे कल्ला-कल्ला नखरा टकीला दा ए शॉट वे होर दस तैनू चाहिदा ए की वे तेरे नैण ने नैण ने नैण नैण नैण तेरे नैण ने शराब दियां दो बोतलां एहणा बोतलां चों सिप-सिप पीण दे नैण ने शराब... रब दिया रब जाणे सोह्णियां यारां नी बंदे दा ना जोर सोह्णियां यारां नी हो क्यूँ तू लभदा हर विच कोई बुरयाई नी वेख अपणे अंदर कोई चंगीयाई नी, हो कली विच रहनी आ, बिलोंग आ दोआबे तों पंजाब आ के खाई दे, देसी जेहे ढाबे तों तू किन्नी जदों सोह्णी हाय नी तुझे तक लैणा कुड़िये मैं अब तेरे पीछे-पीछे रहणा कुड़िये मैं अब तेरे पीछे-पीछे रहणा अज्ज खुल के यारां नू जीण दे तेरे नैण ने शराब दियां दो बोतलां... (आह हाँ नाच णा) तेरी चढ़ती जवानी कंच गोरिये चढ़ती जवानी कंच (सिप-सिप) आजा आ मितरां नाळ नच गोरिये आ मितरां नाल नाच (सिप-सिप) तेरी चढ़ती जवानी कंच गोरिये... नैण ने नैण ने नैण नैण नैण नैण नै...

ओले ओले 2.0 - Ole Ole 2.0 (Amit Mishra, Abhijeet, Jawaani Jaaneman)

Movie/Album: जवानी जानेमन (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: अमित मिश्रा, अभिजीत देखा जो बेबी तेरा नखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले) नखरा लगे है टोटल वखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले) मुझको लुभाती हैं जवानियाँ मस्ती लुटाती ज़िंदगानियाँ माने ना कहना मेरा दिल चाहे बस तेरा होले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (एवरीबडी) जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले गाऊँ तराना यारा झूम-झूम के हौले-हौले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (बैंग अप) तेरी नीली-नीली आँखें, करती हैं मुझे इशारे चेकआउट तुझे करदे हैं, ये क्लब के लड़के सारे ज़िद्दी है दिल ये मेरा, तुझे पा के ही रहेगा बस छोड़ के सारे हैंग अप, मेरी बातों में तू आ रे ऐसे करूँ मैं मनमानियाँ अच्छी लगे मेरी शैतानियाँ देखा तूझे तो चलती साँसे मेरी हौले-हौले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (एवरीबडी) जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले स्वैग वही पुराना फिर से दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (बैंग अप)

मम्मी नू पसंद - Mummy Nu Pasand (Sunanda Sharma, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: तनिष्क बागची, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़ Lyrics By: जानी, तनिष्क बागची Performed By: सुनंदा शर्मा मम्मी, मम्मी मम्मी मम्मी मम्मी... ओ, जे पता लगा मेरे डैड नू वे बचदा नि तू, मैं दस्सा तैनू न राती कैंदे तप के तू आई मन वे न राती कैंदे तप के तू आई मन वे ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो मम्मी मम्मी मम्मी... ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो तू वे तेरा गोरा मुंह, मैं दस्सा तेनु मै तां वी तैनू प्यार करदी चन वे मै तां वी तैनू प्यार करदी चन वे मैं तैनू मरजाणा हाये वे इन्ना प्यार करदी तेरे पीछे अपणी मैं मम्मी नाल लड़दी (तेरे पीछे अपणी मैं मम्मी नाल लड़दी) (तेरे पीछे अपणी मैं मम्मी नाल लड़दी) तैनू मरजाणा हाये वे... ओ जानी तेरा ना वे किन्ना सोहणा वे लेके औंदा साह वे तेरे बिना मुझे नहीं कोई कम वे... मम्मी मम्मी मम्मी मेरी मम्मी नू पसंद नईयो... औंदा नहीं वे मज़ा मैनू कहीं तेरे बिन ओए नाम तेरा जपदी मैं रेंह्दी रात दिन ओए औंदा नहीं वे मज़ा... सुन नाम मेरा जप वे ना होर कुड़ी तक वे ओ फड मेरा हथ वे मेरे नाल कर ले व्याह मन वे मेरे नाल क...

इल्लीगल वेपन 2.0 - Illegal Weapon 2.0 (Garry Sandhu, Jasmine Sandlas, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: तनिष्क बागची, इंटेंस Lyrics By: गैरी संधू, प्रिया सरैया Performed By: गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस अँख सुरमे से भरके तैयार की खींच-खींच के निशाने हूँ मैं मारती खुद ज़्यादा तू उम्मीद मत रख सोह्णेया ज़्यादा तू उम्मीद मत रख सोह्णेया तेरा लेवल नहीं मेरे यार वर्गा मुंडेया नू सूळी उत्ते टंगी रखदा वे मेरा नखरा ए तीखी तलवार वर्गा मुंडेया नू सूळी... मेरी गल बात एंड जट्टी लिट हाणिया मैं जावा दो टाइम जिम पूरी फिट हाणिया ओ जिद्रों वि लंगा मेरे होण चर्चे मेरी नेचुरल ब्यूटी करे हिट हाणिया ट्राई ना मुझपे तू मार सोह्नेया ट्राई ना मुझपे तू मार सोह्नेया तू जरा सी भी नहीं मेरे यार वर्गा मुंडेया नू सूळी... मैनू गोरी लागे तू अंगार सी खेंच-खेंच के निशाने तभी मार सी आजा मेरे नाळ इक वार नच सोह्णिये मेरे नाल इक वार नच सोह्णिये तैनू फील करावां मैं स्टार वर्गा गबरू दे सीने विच ठा वजदा नि तेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा गबरू दे सीने... मुंडेया नू सूळी...