Posts

Showing posts with the label 2020

पाँसा फेंक - Pasa Phenk (Anurag Saikiya, Vivek Hariharan, Panchayat)

Movie/Album: पंचायत (2020) Music By: अनुराग सैकिया, निखिल सचान Lyrics By: अनुराग सैकिया Performed By: अनुराग सैकिया, विवेक हरिहरन अरे आगे एक कुआँ है भइया अरे आगे एक कुआँ है भैया अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना नीचे चिकनी काई रे अरे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे हे आगे एक कुआँ है भैया, पीछे खाई रे अरे पैर बचा के रखना, नीचे चिकनी काई रे ओ सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे अरे आबरा का, अरे आबरा का अरे आबरा का डाबरा कोई दाँव लगाकर दे ओ पासा फेंक, ओ पासा फेंक ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक ओ पासा फेंक फेंक फेंक, पासा फेंक हो गहरा बहता दरिया, गहरी है ये मझधार छोटी तेरी नाव है लेकिन बड़ा हौसला यार हो कुछ तो जुगत लगाओ बंधु कुछ तो करो बिचार सूझबूझ से होगा, घनघोर समंदर पार अरे उँगली, हाय सीधी उँगली घी ना निकले, टेढ़ी उँगली दे अरे आबरा का...

पहेली - Paheli (Anurag Saikiya, Raghav Chaitanya, Panchayat)

Movie/Album: पंचायत (2020) Music By: अनुराग सैकिया, दुर्गेश सिंह Lyrics By: अनुराग सैकिया Performed By: अनुराग सैकिया, राघव चैतन्य कुछ छिपाए, आहा कुछ बताए, आहा कुछ छिपाए, आहा कुछ बताए, आहा कभी अकेली है, कभी सहेली है कभी अकेली है, कभी सहेली है ऐ ज़िंदगी तू एक पहेली है आ आ आ आ आहा आ आ आ आ आहा आ आ आ आ आहा कुछ उलझती, आहा कुछ सुलझती, आहा कुछ उलझती, आहा कुछ सुलझती, आहा अलबेली है, नई नवेली है अलबेली है, नई नवेली है ऐ ज़िंदगी तू एक पहेली है...

सजनवा की गनवा - Sajanwa Ki Gunwa (Veena Parasher, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: वीणा पराशर पान चबाए आए, पाँव दबाए आए मन का ट्रिगरवा दबाए बैठे भोली सूरत ओकी, नीयत है खोटी मोहे बीच बजरवा सताए बैठे सजनवा, आहा सजनवा, जो गनवा निकाल बइठे करजवा में गोली उतार बइठे सजनवा, जो गनवा निकाल बइठे करजवा में गोली उतार बइठे पान चबाए आए... सजनवा जो गनवा निकाल बइठे...

सौरे चली वे - Saure Chali Ve (Rashmeet Kaur, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2018) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: रश्मीत कौर ओ निक्की निक्की चाल मेरी ऊँची ऊँची हील वे फैशन मेरा टशणा वरगा मुंडे बोले हीर वे ओह हो निक्की निक्की चाल मेरी... टिफणी आले गहणे पाके घुम्मा जीवे क्वीन वे मेहंदी वाळी उंगली उत्ते दो कैरेट दी रिंग वे हार्ले उत्ते जो एंट्री मैं माराँ हिल जाए दिल दियाँ तारां मेकअप लगा के जो मंडप ते जावाँ डिग जाए दूल्हा बेचारा लगा दो मैनू मेहंदी मैं सौरे चली वे ना करो गल्लाँ रेहेण दी मैं सौरे चली वे लगा दो मैनू मेहंदी...

मुन्ना रैप - Munna Rap (Anand Bhaskar, Shilpa Surroch, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: आनंद भास्कर, शिल्पा सुरोच अरे पिस्टल नहीं हैं तोप भैया चाहे जब दें ठोक भैया इनके डर से खड़ी है धरती कहे पे इनके चले रुपैया पंगा कोई ले ना पाए पावर इनकी हाय फाय बिन म्यूजिक के नाच नचाकर खाल खींच के ढोल बनाएँ हाहा अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया अरे बाहुबली हैं ये कन्हैया मुन्ना भैया अरे बढ़िया इनका है रवैया मुन्ना भैया (हमारा लड़का है ये इम्पोर्टेंट है) जो माइंड में आए वो करते ना लोड ये लेते, ना ही डरते अरे चौचक हैं भौकाल गजब जिसको जी चाहे धर दें मिर्जापुर के प्रिंस हमारे अरे ग्लोबल इनका फिगर है मूड पे इनके चलता शहर अरे रौब में इतना असर है (हिंदी फिलम के हीरो हैं बे हम) अरे सही वही है जो करी हैं मुन्ना भैया अरे मान लो राजा जो कही हैं मुन्ना भैया अरे आँख पे गागल हाथ तमंचा मुन्ना भैया अरे हर फिल्लम के स्टार यही हैं मुन्ना भैया कट्टों के ये व्यापारी गद्दी है इनको प्यारी अरे काम-क्रोध और मोह-लोभ हैं इनके आज्ञाकारी कांड में इनके आतिसबाजी थोड़े सीधे, थोड़े पाजी पल ...

राख - Raakh (Anand Bhaskar, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: आनंद भास्कर जला-जला सहरा है साया हुआ गहरा है है हर जगह रात ही रात ये लौटी नहीं फिर सुबह है ज़ख्म भरा कुरेदो ना बुझी ये राख जला लो ना तन्हा हैं सन्नाटे, डरते हैं ये खुद से उलझे हैं ये जज़्बे, अपने ही जाल में ज़ख्म भरा कुरेदो ना बुझी ये राख जला लो ना ज़ख्म भरा कुरेदो ना यादों से आग जला लो ना दर्द को कहीं थमा दे आज युद्ध से तू भी मिला ले आँख दर्द को कहीं हरा दे आज मंज़िलों को भी दिखा दे राह

ललनवा - Lallanva (Vijayaa Shanker, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: विजया शंकर ललनवा ललनवा, आवे ललनवा ललनवा ललनवा, तोहरा ललनवा (अरी ओ रहुआ, गाओ ना तने काहे नर्वसा रही हो? मुँह में का घुसा है? हें? चलो गाओ सारे) ललनवा ललनवा, आवे ललनवा ललनवा ललनवा, नन्हा ललनवा ललनवा ललनवा, आवे ललनवा ललनवा ललनवा, तोहरा ललनवा गावे रे गावे सखियाँ ये सोहरवा कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा मोर मुकुट सर पैर पैजनवा कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा जैसन हो माई होवे वैसा ही ललवा डगमग आवे घर नटखट ललना सूरज सा मुख उ का चनवा सा पलना छँट जावे कारी करजवा की रतियाँ गावे रे गावे सखियाँ ये सोहरवा कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा मोर मुकुट सर पैर पैजनवा कान्हा के जैसे होवे तोहरा ललनवा बधाई, ओ बधाई मैं चली जाऊँ ओर बिरज में सुहावन हुई रैना भोर बिरज में किलकारी सजली जाऊँ ओर बिरज में सिधारे नंदलाल गोपाल बिरज में गावे रे गावे सखियाँ... ललनवा तोहरे आँगन में खेले ललनवा गावे रे गावे सखियाँ... ललनवा ललनवा...

सब हो जाने दे - Sab Ho Jaane De (Pratichee Mohapatra, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: प्रतीची मोहापात्रा नज़रों से ना छू मुझे थोड़ा करीब आने दे रेशमी इन रातों को ऐसे ना ढल जाने दे बेताबियाँ बेइन्तहा हैं कुछ और बढ़ाने दे प्यार से प्यार को जला के खुद में सुलग जाने दे है मोम से लम्हे तो जल जाने दे आ नज़रों से दिल को पिघल जाने दे ये रातें खामोश सी बैठी हुई हैं कानो में प्यार घुल जाने दे अब सब हो जाने दे अब सब हो जाने दे... बेताबी बेइन्तहा है मदहोशियों का कारवाँ है गिर जाने दे परदे सभी हद में रहे ना कुछ कहीं बहकी हुई बदमाशियाँ हैं हाहा है मखमली तेरे, इन बाहों के घेरे आ कैद कर मुझको तू आजा (आजा आजा आज आजा) हैं लब पे ये मेरे, तेरी साँसों के फेरे रूक जा तू आज कहीं ना जा बेताबियाँ बेइन्तहा हैं कुछ और बढ़ाने दे बेकाबू बेचैनियाँ हैं इक बार सिमट जाने दे है मोम से लम्हे तो...

तितर बितर - Tittar Bittar (Isheeta Chakrvarty, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: इशिता चक्रवर्ती हाँ, गॉगलवा चढ़ा के हमका, हाय काहे टुकर-टुकर देखत हो? तुम खेलत उतना ही हम से जितना हम तोहे खिलावत हैं, हो हाय, जवानी पेंच है हमरी फँसे हैं उल्लू कितने नजर जो डालें दाना फुदकते आवें चूज़े वफ़ा जाने ना कमबख्त ये तितली जैसे घूमे है नीयत इनकी ससुरी टपकती लार हो जैसे धार उतार के मारूँ दिल मा तेज नजर का वार हो जावे सारा तितर-बितर ये चटकीला बाजार हो जावे सारा तितर-बितर ये चटकीला बाजार तितर-बितर हाय, तितर-बितर हाय तितर-बितर हाय, तितर-बितर तितर-बितर हाय, तितर-बितर हाय तितर-बितर हाय, तितर-बितर मुफ़त का ट्रेलर तू देखे जावे अकल मा पिक्चरवा ना तोहरे आवे ई बिल मा हमरे घुसत तू काहे लालचवा खातिर तू क्यूँ जान गँवावे ई दिल मा हचपच रे ईह लुटिया टू मच मच रे दिल मा हचपच रे ईह लुटिया टू मच मच रे धार उतार के मारूँ दिल मा तेज नजर का वार हो जावे सारा तितर-बितर ये खेत खड़ा तैयार हो जावे सारा तितर-बितर ये खेत खड़ा तैयार तितर-बितर हाय... हो जावे सारा तितर-बितर ये चटकीला बाजार हो जावे सारा तितर-बितर ये खेत खड़ा तैयार...

वारूँ - Vaaroon (Romy, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2018) Music By: आंनद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: रोमी तूने डारा जो प्रीत का डोरा मनवा बैरी रहा ना ये मोरा बदला ना था ये किस्मत का फेरा जब तक तू ना था तारा मोरा मोरी रतियों से छूटा अँधेरा तूने मुस्कानों को यूँ बिखेरा मैं था भटका, न मोरा बसेरा तोहरी साँसों में घर है मिला वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी अब ना जग की है परवाह कोई थाम ले तू मोरी जिंदगी तोहसे बढ़ के ना कोई खुशी वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी आज सौंपे हैं सपने सभी नैना तोरे तिजोरी मोरी, है मोरी तूने डारा जो प्रीत का डोरा... तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे तू ले जा मोहे मोहे जाना है संग तोरे तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे तू ले जा मोहे मोहे जीना है संग तोरे वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी अब तू मोरा है, मोरा सभी आँच आवे ना तोपे कोई करता रब से दुआ मैं यही वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी प्रीत अपनी रहेगी बनी चाहे सुख हो या दुख हो कभी मैं रहूँगा तोरे पास ही तोसे बोला नहीं मोरा मनवा मोगरे सा तू मोरा शगुनवा सौंधा-सौंधा सा ये साथ तोरा चुपके-चुपके से महका दिया तोरे आगे मैं सर को झुका लूँ तोरे सपने पलक पे बिठा लूँ क...

डिंग डोंग - Ding Dong (Keka Ghoshal, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2020) Music By: आनंद भास्कर Lyrics By: गिन्नी दीवान Performed By: केका घोषाल डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग मिर्जापुर की हसीना जे फ़ॉर जरीना डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग डिंग डांग, डिंग डांग, डिंग डांग जुलम काहे हम पे तू ढाई बे जवानी में इतना सताई बे यूँ छोड़ के हमका ई घोर सावन मा सौतनवा के घर काहे जाई बे जुलम काहे हम पे... राजा तू है घटिया, ईहाँ तोड़े खटिया ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा राजा तू है घटिया, ईहाँ तोड़े खटिया ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा डिंग डांग, डिंग डांग... ईह रख लूँ मैं पंछी दबाई के ओ दिल के पिंजरवा में लाई के छिछोरा है मनवा ईह तोहरा बलमवा गुटरगूँ ये करता ही जाईबे ईह रख लूँ मैं पंछी दबाई के... राजा तू है घटिया, ईहाँ कोरी बतियाँ ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा राजा तू है घटिया, ईहाँ कोरी बतियाँ ऊहाँ जा के सौतन संग डिंग डांग करबा डिंग डांग, डिंग डांग...

सजन बिन - Sajan Bin (Shivam Mahadevan, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: दिव्यांशु मल्होत्रा Performed By: शिवम महादेवन, जोनिता गाँधी तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ ये मीम से होती बातें ये विडियो कॉलिंग रातें हमको देखो हो गया ये क्या सब अच्छा लग रहा है ये कच्चा लग रहा है हम तुम कब तक जियेंगे ये जहां सेल्फ़ीज़ में लगते प्यारे पर खुद को खुद से हारे क्यूँ अपनी लाइफ से खेले जैसे कोई जानू शोना सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया रैन भर आए रे, जागे रतिया काहे तो मोहे सजण बिना रे, दिखे ये नज़ारे माने न अपनी अखियाँ सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ इक दूजे की बजाना जाना इक दूजे को हँसाना ऐसा हमने कर दिया है क्या क्या खाना तुमने खाया सुबह उठ के नहाया ये सब कोई पूछता है क्या मेरे सपने ना तुम्हारे खुद के ही हैं इतने सारे स्टेटस ये कैसे कह दें बस कन्फ्यूज़न ही है यहाँ सजन बिन आए ना...

छेड़खानियाँ - Chedkhaniyaan (Shivam Mahadevan, Pratibha Singh Baghel, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: शिवम महादेवन, प्रतिभा सिंह बघेल हो सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे प्यार के ओशन में एक बोट सा तैर गया रे हो सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे प्यार के ओशन में एक बोट से तैर गया रे धक-धक कर के साउंड जो आया बक-बक कर के तुझको पकाया हो ज़रा घबरा के ज़रा इतरा के कर प्यार से करता रहा छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ करे ऐसी की तैसी छेड़खानियां छेड़खानियां कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियां छेड़खानियां करे ऐसी की तैसी हो तेरे साथ बीते जो लम्हे हर एक पल जैसे यादों में छुपे नींदों में आती है जैसे कि सपने जाग के भी दुनिया ड्रीम लगे ये इमोशन सारे हैं उड़ते ग़ुब्बारे जो तेरी गलियों में आए कब चेंज हुआ ये समझ नहीं आये जो टर्न ये दिल ने लिया रे ज़रा समझा के, ज़रा हिचका के मैं भी प्यार से करती रही छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी... छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ ओ करे उल्टी सीधी उल्टी सीधी ऐसी की तैसी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ क...

पधारो म्हारे देस - Padharo Maare Des (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: पारंपरिक Performed By: शंकर महादेवन ओ साजण साजण मैं करूँ तो साजण जीव जड़ी साजण फूल गुलाब रो सूंघूँ घड़ी-घड़ी ओ जी केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे मारु थारा देस में निपजे तीन रतण इक ढोला इक मरमर तीजो कसुमन रंग रे ओ जी केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे

धरा होगी - Dhara Hogi (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: शंकर महादेवन हे धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल धारा धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल धारा नि आज थारी नगरी मा घिर घिर आयो रे बादर कारा धरा होगी साराबोर अब... हे बादर कारा... बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी आज धरती पर लिखेगी कोई नयी कहानी बाजे थारे आँगण मा बूँदों का झणकारा नि आज थारी नगरी मा घिर घिर आयो रे बादर कारा धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल ज्वाला जल धारा हे पवन का राग ले के बिजुरी की आग ले के संग बैराग ले के आयो आयो आयो आयो आयो आयो आयो आयो बादर थारे अंगणा हो बादल थारे अंगणा हो बादल थारे अंगणा बादल थारे अंगणा बादर थारे अंगणा

विरह - Virah (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: शंकर महादेवन रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग... ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ हे, ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ अपने जी से प्रेम रंग कैसे मैं उतार दूँ ओ, ए री सखी तेरे बिना कहीं भी ना व्याकुल मन लागे बिरहन सुर ताल साज आज तेरे आगे नैनन को चैन नहीं रैन-रैन जागे इक पल में टूट जाएँ साँस के ये धागे तू जो मुँह फेरे सखी देह प्राण त्यागे पल भर तू देख मुझे ज़िंदगी गुजार दूँ ए री सखी में अंग-अंग... ए री सखी ए री सखी ए री सखी ओ ओ ए री सखी

मस्तियापा - Mastiyaapa (Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: जोनिता गाँधी सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना उल्टी सीधी फैशन करा के भी स्टोरी लगा के रख लेना सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना बेसुरी आवाज़ों में बिंदास गाने भी गा के देख लेना बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी आज है यही है, टुमॉरो नहीं सोचना भी कैसा यू डोंट नीड टू वरी गेट दिस पार्टी गोइंग ऑन ओ हो हो चल कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो है हल्का सा बिगड़ा हुआ इरादा ओ हो हो कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो हमको तो नॉर्मल जीना है नहीं आता धीरे धीरे नीचे भी आ जाएगा ये आसमाँ सितारों से भी आगे का होगा अपना ये रास्ता लगे जो सही वो कर के भी नहीं है कोई फायदा तो जाने भी दे फैला दे आज थोड़ा सा तो रायता बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी...

कपल गोल्स - Couple Goals (Armaan Malik, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: अरमान मलिक, जोनिता गाँधी आँखें तेरी देती हैं गवाही, गवाही रे प्रीत ये गहरी इनसे है लगाई, लगाई रे हमें दुनिया को ना देनी है सफाई, ओ राही हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई, बनाई रे हो टोके हमें, रोके भले, करते रहेंगे झोल ये हैं हमारे कपल गोल हाँ लगते हैं प्यारे कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी इसको पड़ा जी पे भारी तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये दिल दे हारा बावला छोरा पूछे क्या अड्रेस मोरा तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये सताना, ये चिढ़ाना और फिर वो स्माइल देना दिल के सारे दरवाज़ों का ताला खुल गया हो पास आना, दूर जाना और फिर वो जान लूटाना दिल के अंधेरों को एक सितारा मिल गया ओ लिखने चले अंबर पे लाखों ही प्यार के बोल ये है हमारे कपल गोल मंज़िल हमारी कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी... म प ध स र ग र ग ग र ग रग रग रस ध स र ग सगरर सग सधपप ससगप मरस गपधसंरंगंरं

लब पर आए - Labb Par Aaye (Javed Ali, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: जावेद अली लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने याद तिहारी आई सताने मन लागे रे पछताने हो मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पईयाँ बलमवा ना जाओ परदेस सजना जी करूँ मैं कैसे राज़ी पिया जी लागे जिया को ठेस ओ मन की पीरा कोई न जाने मन ये जाने, मैं जानूँ न जाने बैरी ये दुनिया आए ना बादल नीर बहाने ना कोई भँवरा, ना कलियाँ मुरझाए हाय ये बगिया लड़ पछताऊँ समझ न पाऊँ रूठे पिया को कैसे मनाऊँ भेद जिया के किसको दिखाऊँ किसको बताऊँ कलेस हो कन्हाई न छोड़ रे कलाई दुहाई भूल न जा दरवेस मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पइयाँ बलमवा ना जावो परदेस लागे जिया को ठेस लागे जिया को ठेस लागे जिया को लागे जिया को लागे जिया को ठेस

गरज गरज - Garaj Garaj (Pt.Ajoy Chakraborty, Farid, Mohammed, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: पंडित अजय चक्रबर्ती, फरीद हसन, मोहम्मद अमन गरज गरज आज मेघ घनन घनन छायो रे दमक दमक चमके बिजुरी कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो री इस रुत के संग रंगी हरित रंग में धरा सब बिहंग आज दंग देख रंग ये हरा इस रुत में आज तू भी अंग अंग रंग ले तार की झनकार छेड़ संग में मृदंग दे घुमड़-घुमड़ काली घटा रौद्र रूप धर-धर के धरती का रोम-रोम धड़के धड़के धड़के गरज गरज आज मेघ घनन घनन छायो रे दमक दमक चमके बिजुरी कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो री