Posts

Showing posts with the label Sudarshan Faakir

शेख़ जी - Sheikh Ji (Jagjit Singh, Face To Face)

Movie/Album: फेस टु फेस (1994) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर Performed By: जगजीत सिंह शेख़ जी थोड़ी-सी पी कर आइए मय है क्या शै फिर हमें बतलाइए शेख़ जी थोड़ी... आप क्यूँ हैं सारी दुनिया से जुदा आप भी दुश्मन मेरे बन जाइए शेख जी थोड़ी... क्या है अच्छा क्या बुरा, बन्दा नवाज़ आप समझें तो हमें समझाइए शेख जी थोड़ी... जाने दीजे अक्ल की बातें जनाब दिल की सुनिये और पीते जाइए शेख जी थोड़ी... उलझने दुनिया की सुलझा लेंगे हम आप अपनी ज़ुल्फ़ तो सुलझाइए शेख़ जी थोड़ी...

आदमी आदमी को - Aadmi Aadmi Ko (Jagjit, Chitra Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1986) Music By: जगजीत सिंह Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह आदमी आदमी को क्या देगा जो भी देगा वही ख़ुदा देगा मेरा क़ातिल ही मेरा मुन्सिब है क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा आदमी आदमी को... ज़िन्दगी को क़रीब से देखो इसका चेहरा तुम्हें रुला देगा आदमी आदमी को... हमसे पूछो न दोस्ती का सिला दुश्मनों का भी दिल हिला देगा आदमी आदमी को... इश्क़ का ज़हर पी लिया 'फ़ाकिर' अब मसीहा भी क्या दवा देगा आदमी आदमी को...