Posts

Showing posts with the label 2011

मेरी अदा भी - Meri Adaa Bhi (Tulsi Kumar, Rahat Fateh Ali Khan, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: कुमार Performed By: तुलसी कुमार, राहत फ़तेह अली खान इश्क ने मेरे ये कैसा काम कर दिया मेरा आशिकों में ऊँचा नाम कर दिया इश्क ने मेरे... लुट गया वो जिसको भी हँस के सलाम कर दिया देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी यहाँ जितने भी दिल हैं तबाह कर गयी मेरी अदा भी आज क्या कर गयी पछताए अँखियों को तुझसे जोड़ के अँख मिली चला छोड़ के इस दिल ने धोखा दे दिया अरे हाँ, हर पल अपने ही इंतज़ार का भोले-भाले तूने मेरे दिल को प्यार का रोग ये अनोखा दे दिया ओ हुस्न से यहाँ करूँ मैं छेड़कानियाँ लगती है सितम, क्यूँ मेरी मेहरबानियाँ हर जुबान पर अब तक यही है कहानियाँ देखो, मेरी अदा भी... तेरे पीछे-पीछे मेरा सबर खो गया जाने कब कैसे तेरा असर हो गया तेरे सौ-सौ जादू चल गए अरे हाँ तू ही जाने कैसे मैं तो तेरी हो गयी तेरे रस्तों में मेरी नींद खो गयी तेरी वादे मुझको छल गए पल दो पल को मैं तेरा मेहमान हो गया जो भी था तेरा मुझ पे कुरबान हो गया चैन खो गया दिल का भी तो नुकसान हो गया देखो, मेरी अदा भी...

हमको प्यार हुआ - Humko Pyaar Hua (K.K., Tulsi Kumar, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: नीलेश मिश्रा Performed By: के.के., तुलसी कुमार बेबी आई कैन सी द सन राइजिंग इन यौर आईज़ बेबी एव्रीटाइम आई थिंक ऑफ यू यू मेक मी स्माइल बेबी आई विल बी यौर एव्री ड्रीम एंड यू शुड नो बेबी आई विल नेवर एवर वाना लेट यू गो ज़िन्दगी की नींदों की सुबह इश्क है बड़ी खूबसूरत-सी सज़ा इश्क है हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ ज़िन्दगी की नींदों की... चल चलें कहीं, उड़ के हम चलें कहीं आसमाँ इश्क है ख्वाहिशों सा खुला है मुझको छू गया, एक एहसास अनछुआ जैसे कोई नशा आसमाँ में घुला है प्यार हुआ हमको प्यार हुआ पूरी हुई दुआ हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ बेबी आई कैन सी द सन... ख्वाबों में कभी, मैंने सोचा था नहीं चाहतों का ख़ुदा, मुझको इतना यूँ देगा बेफिकर चला, अपनी ये डगर चला क्या पता था के दिल, तेरी खातिर रुकेगा प्यार हुआ हमको प्यार हुआ... कहे मुझे मेरा ये रस्ता है क्यों न ज़रा सा तू भटकता है अब तो है नायाब ये सफ़र ज़रा कहो तो मेरी मंज़िल से देखे मेरी वो राह साहिल से तू है तो है ख्वाब ये सफ़र करी दिल ने थोड़ी सी बेईमानियाँ दी है खुबसूरत सी परेशानियाँ हमको प्यार हुआ...

ढिंका चिका - Dhinka Chika (Mika Singh, Amrita Kak, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: देवी श्री प्रसाद Lyrics By: आशीष पंडित Performed By: मिका सिंह, अमृता काक ढिंका चिका, ढिंका चिका ढिंका चिका, ढिंका चिका ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ बारह महीने में, बारह तरीके से तुझको प्यार जताऊँगा रे ढिंका चिका... बारह मिनट भी लगता है अब ना तेरे बिन रह पाऊँगा रे ढिंका चिका... हाय जनवरी में जब आएगी विंटर ऑन कर लेंगे चाहत का हीटर फरवरी जितनी छोटी रजाई जिसमें खेलें हम छुपन छुपाई मार्च होगा रोमांटिक महीना वो करेंगे किया जो कभी ना अप्रैल में जो हम मिल न पाये होगा क्या कुछ निकालो उपाय इक तुझसे चैटिंग मैं करने की ख़ातिर इंटरनेट लगवाऊँगा रे ढिंका चिका... गर्मी आयेगी फिर जब मई में पूल साइड में पार्टी करेंगे जून में लेंगे लम्बा वेकेशन हम चलेंगे किसी हिल स्टेशन मंथ जुलाई में सावन जो बरसे तुझसे मन ये लिपटने को तरसे ऐश पूरी अगस्त करेंगे ऐसा कुछ बंदोबस्त करेंगे लंडन ले जाऊँगा पेरिस घुमाऊँगा वर्ल्ड टूर करवाऊँगा रे ढिंका चिका... मुझको लगता है यारा सितम्बर इक हो जायेगा आना तेरे घर फिर अक्टूबर आये तो सूरज डूबता देखेंगे रख काँधे के सर जब तक आयेगा बैरी नवम्बर कर चुका होगा दिल तू सरेंडर ...

करैक्टर ढीला है - Character Dheela Hai (Neeraj Shridhar, Amrita Kak, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: नीरज श्रीधर, अमृता काक कुड़ियों का नशा प्यारे नशा सबसे नशीला है जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न की बारिश में गीला है इशक के नाम पे करते सभी अब रासलीला हैं मैं करूँ तो साला करैक्टर ढीला है लड़कों का नशा प्यारे नशा सबसे नशीला है जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न की बारिश में गीला है इशक के नाम पे करते सभी अब रासलीला हैं मैं करूँ तो साला करैक्टर ढीला है है सिंपल सा ये फ़ॉर्मूला है लव का फंडा खोखला मुझे बस प्यास तू ही दिल यूँ कूल कूल कूल रहता है किसी का हाथ थाम के ह्रदय के वादे नाम के आई लव यू फॉरएवर कोई फूल फूल फूल कहता है इशक की न्यूज़ का मतलब ये यौवन संतरीला है फर्क पड़ता है क्या बाहों में मुन्नी है या शीला है इशक के नाम पे करते... ये चर्चा फेसबुक पे है मज़ा बस एक लुक में है हसीं चेहरे का कौन दीदार बार बार बार करता है जो दिल का फोटोफ्रेम हो वहाँ फोटो भी सेम हो कैलेंडर की तरह उसे रोज़ रोज़ रोज़ चेंज करता है कमर पतली हो जितनी भी मज़ा उतना नशीला है चलेगा जो भी है आँखों का रंग काला है या नीला है इशक के नाम पे करते...

कौन है अजनबी - Kaun Hai Ajnabi (Aditi Singh, K.K., Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अदिति सिंह, के.के. तू है साज़िश के घेरे में, देख तो ज़रा अँधेरे में क्या है जो होने को है, क्या है जो खोने को है कैसे ये खतरे हैं जो छाये हैं कोई कुछ कहता है क्या, चुप के कोई रहता है क्या दीवारों पर ये किसके साए हैं किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है तू ये देख ले, देख सके तो कौन है अजनबी, कौन है अजनबी सुन ज़रा कि आ रहीं हैं किसकी ये आहटें कौन दे पता चलेगा ये अँधेरे तो घटे वो जो भी है, दुश्मन है वो करना है क्या ज़रा सोच लो ये खूनी पंजा है जो, कैसा शिकंजा है वो खंजर ये कैसे लहराए है किसी चेहरे के पीछे...

महकी महकी - Mehki Mehki (Shreya Ghoshal, Kshitij Wagh, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: श्रेया घोषाल, क्षितिज वाघ दिलकशों-दिलनशीं, मैं हूँ इक कली खुशबुओं रंगों की बाहों में पली महका-सा अंग है, बहका-सा रंग है क्यों मैं हूँ मनचली, किसको यहाँ है पता ये कैसा रूप है, छाँव या धूप है ऐ नाजुक-सी कली, तू कौन है ये बता तू महकी-महकी, तू जवाँ जवाँ रंगों भरी होगी ये दास्ताँ जूही खिली तू, जिनसे मिली तू कैसे-कैसे भँवरे थे हमें बता दे कैसे सुनाऊँ मैं ये दास्ताँ कोई जैसे ये कहता है यहाँ बिता हुआ कल, बीते हुए पल धीरे-धीरे दिल से तू उन्हें भुला दे कल ये कली ना रहे भी तो ग़म क्या राह में फूल और कलियाँ हैं कम क्या जाओ जहाँ देखो जहाँ चेहरों की कलियाँ ही कलियाँ है खिलती वहाँ देखना हो महका सा अंग है...

मैंने ये कब सोचा था - Maine Ye Kab Socha Tha (Anusha Mani, Shaan, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अनुषा मनी, शान मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी राह में यूँ मिल जायेंगे दो अजनबी हम दोनों जो पास आये तो दिल जितना खुश है, उतना हैराँ मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी जाने कहाँ ले आई है ये ज़िन्दगी क्या जानूं क्यों तुम जो मिले दिल जितना खुश है उतना हैरान ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू मैंने ये कब सोचा... ख्वाबों का है ये जहां नज़र की धूप है, चाँद-सा रूप है तुम हो जहाँ, मैं वहाँ दिल से जो दिल मिला मुझे साहिल मिला हम जो मिल गए तो फिर यूँ हुआ के है निखरी हुई दूर तक ये फिज़ा दिल जो खिल गए, तो फिर यूँ हुआ के है महकी हुई गुनगुनाती हवा यूहीं रहे काश अब ये समां ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू

गले लगा ले ज़िन्दगी - Gale Laga Le Zindagi (Vijay Prakash, Priya Panchal, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: विजय प्रकाश, प्रिया पांचाल हाँ किया महसूस के वो रगों में जो दौड़ता है मिली जब रोशनी तो शोलों-सा खौलता है हो किताबों में लिखा जो, हमने कब वो पढ़ा है लिखते हैं हम फ़लक पे ख़ुद हमारी दास्ताँ गले लगा ले, गले लगा ले गले लगा, गले लगा ले ज़िन्दगी धुंधली-धुंधली निगाहें, धुंधले-धुंधले हैं ख़्वाब धुंधली तेरी निगाह है, धुंधले से दिन में ख़्वाब हैं खोल निगाहें, बंद ख़्वाबों को उड़ जाने दे तेरा है ये जहां, तेरा है ये जहां बंदिशों से निकल के, दिल की राहों पे चल के मिला है अब पता हमें ख़्वाबों की लकीरों का गले लगा ले...

फुल्ली फालतू - Fully FALTU (Mika Singh, Hard Kaur, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: मिका सिंह, हार्ड कौर व्हाट यू गोना डू हा हा वेयर द पार्टी ऐट छोटी सी तू जान, काहे रहे परेशान छड्ड दुनिया को, दुनिया तो देगी ज्ञान बनना है तुझे महान तो ये मंतर पढ़ ले ओ भैया आलतू जलालतू, आई बला को टाल तू टेंशन वेंशन छोड़ दे बच्चा हो जा फुल्ली फालतू हे यू, लेट मी टेल यू समथिंग पंप दिस जैज़ इन यौर स्पीकर, लाइक दिस सो रिप अप द फ्लो लाइक अ बैड मैन दे वोंट नो व्हाट्स हैपनिंग फोर ड्रिंक्स डाउन, आई ऍम डांसिंग बट आई डोंट वाना गो होम व्हेन वी स्टेप इन इट सो फार वेदर यू नो मैच सो फार आई टोल्ड दैट इट्स ओवर आई डोंट वाना गो होम नाचणा मैं सारी रात मैं तां घर नहीं जाणा हो आधी जवानी तेरी बीती पढ़-पढ़ के हाय बाकी ना बीत जाये यूँ ही सड़-सड़ के बुढ्ढा हो जायेगा सुन ला ले जी-ओ-जान ला ले जी-ओ-जान, हुन काँटों मेरी मान उड़ने से पहले प्राण, तो ये मंतर पढ़ ले ओ भैया आलतू जलालतू... हौले हौले हौले हौले नच मुंडेया दस्सा तेनूं एक गल, सच मुंडेया बदले ज़माना, मैं ता घर नी जाना जाओ जिसको जाना, मैं ता घर नी जाना मैं ता घर नी... हो सारे जहां से तू, खाता र...

बह चला - Beh Chala (Neeraj Shridhar, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: नीरज श्रीधर उलझे से सवालों में, सुलझे से ख्यालों में मेरे क़दमों को उड़ा ले चली हवा स्प्रेड माई विंग्स आई सेल अवे लेट देम से, व्हाट दे गॉट टू से है नासमझ ये जहां, समझेगा क्या लो गिर पड़े, कहीं चोट भी लगी है यहाँ-वहाँ जाने कहाँ कमबख्त लगी है फिर भी उठ गए, अभी भी दिल में खलबली है टेक मी टू द वर्ल्ड आई नो कॉज़ दैट्स वेयर आई विल गो मैं बह चला हूँ, बह चला हूँ बनती है कभी तो मिट जाती है पल में किस्मत है थोड़ी सिरफिरी कच्चे रास्ते हैं ख्वाबों के आसमां के चलना संभल के करना नहीं तू बेफ़िक्री लो गिर पड़े...

आवाज़ दो - Awaaz Do (Jigar Saraiya, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: जिगर सरैया कब तक ये दुनिया, आँखों को मीचे सोती रहेगी तकिये के नीचे ज़ुबाँ पे ताले रखेंगे कब तक खूंटी से ख़्वाब बंधे रहेंगे कब तक आवाज़ दो अपने दिल को आज़ादियाँ हासिल हो जिन क़दमों में हो चलता जूनूँ रोके रुके वो कहाँ जिन बाहों को थामे यकीं थामे उसे ये जहां उड़ जाने दो, बह जाने दो ख़ुदी को दो परवाज़ वो ख़ुदा के दिल को छू ले जो आवाज़ दो अपने दिल को...

बेकराँ है बेकराँ - Bekaraan Hai Bekaraan (Vishal Bhardwaj, 7 Khoon Maaf)

Movie/Album: 7 खून माफ़ (2011) Music By: विशाल भारद्वाज Lyrics By: गुलज़ार Performed By: विशाल भारद्वाज बेकराँ है बेकराँ, आँखें बंद कीजे ना डूबने लगे हैं हम, साँस लेने दीजे ना लिल्हा एक ज़रा चेहरा उधर कीजे, इनायत होगी आपको देख के बड़ी देर से मेरी साँस रुकी हैं बेकराँ है बेकराँ... एक ज़रा देखिये तो आपके पाँव तले कुछ तो अटका है कहीं, वक़्त से कहिये है चले उड़ती-उड़ती सी नज़र, मुझको छू जाये अगर एक तसलीन को हर बार मेरी आँख झुक है आपको देख के... आँख कुछ लाल-सी है, रात जागे तो नहीं रात जब बिजली गई, डर के भागे तो नहीं क्या लगा भूटकली, जैसे कोई चोट चले जाने क्या सोच के इस बार मेरी आँख झुके आपको देख के...

ऐतबार - Aitbaar (Vishal Dadlani, Robert Bobomulo, No One Killed Jessica)

Movie/Album: नो वन किल्ड जेसिका (2011) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: विशाल ददलानी, रोबर्ट बोबोमुलो गुलज़ार ज़ार हुआ ऐतबार टुकड़े हज़ार हुआ ऐतबार हुआ शर्मसार खुद से ही हार कर के क्यूँ तार-तार हुआ ऐतबार झूठा ख़ुमार हुआ ऐतबार सीने में यार चुभता गुबार बन के दिल ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार ऐतबार ऐतबार ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार कर के दिल ऐतबार कर के हो रहा है ऐतबार ऐतबार ऐतबार ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार कर के डर का शिकार हुआ ऐतबार दिल में दरार हुआ ऐतबार करे चीत्कार बाहें पसार कर के नश्तर की धार हुआ ऐतबार पसली के पार हुआ ऐतबार चूसे हैं खून बड़ा खूनखार बन के झुलसी हुई इस रूह के चीथड़े पड़े बिखरे हुए उधड़ी हुई उम्मीद है ओ रौंदे जिन्हें क़दमों तले बड़ी बेरहम रफ़्तार ये बेजान-सी इस भीड़ की ओ जल-भुन के राख हुआ ऐतबार गन्दा मज़ाक हुआ ऐतबार चिढ़ता है, कुढ़ता है, सड़ता है रातों में झल्ली-सा चाख हुआ ऐतबार रस्ते की ख़ाक हुआ ऐतबार गलत है, पिघलता है, खलता है रातों में दिल ऐतबार कर के...

डार्लिंग आँखों से - Darling Aankhon Se (Rekha Bhardwaj, Usha Uthup, 7 Khoon Maaf)

Movie/Album: 7 खून माफ़ (2011) Music By: विशाल भारद्वाज Lyrics By: गुलज़ार Performed By: रेखा भारद्वाज, उषा उथुप हे डार्लिंग आँखों से आँखें चार करने दो रोको ना, रोको ना मुझको प्यार करने दो ये इश्क है बहारा बेचैन जाने-यारा बुलबुलों को अभी इंतज़ार करने दो डार्लिंग, आँखों से आँखें चार करने दो डार्लिंग! सॉरी तुझे सन्डे के दिन जहमत हुई डार्लिंग! मिलना तेरा फज़ल-ए-ख़ुदा रहमत हुई हे डार्लिंग, खादिम को दिल पे तो इख्त्यार करने दो डार्लिंग, आँखों से... डार्लिंग! छोड़ो ज़रा शर्माने का ये कायदा हे डार्लिंग! हैरत भी है खैरत भी है, क्या फायदा हे डार्लिंग, पब्लिक में सनसनी एक बार करने दो डार्लिंग, आँखों से...