Posts

Showing posts with the label 2019

जिया जाए - Jiya Jaye (Rituraj, Sagar Desai, Made In Heaven)

Movie/Album: मेड इन हेवन (2019) Music By: सागर देसाई Lyrics By: अमांडा सोढ़ी Performed By: ऋतुराज, सागर देसाई कम ऑन यो ना जिया जाए घूमते-घूमते, हाय रे ना जिया जाए ना जिया जाये घूमते-घूमते, दिल में ना जिया जाये रीती रिवाज़ (हाँ आ हाँ आ) बुरा ही हाल है (आ हाँ आ हाँ) पेग लगाऊँ, भूल जाऊँ ये सब तामझाम किसके है काम क्यूँ घूमते-घूमते दिल में न जिया जाये घूमते-घूमते न जिया जाये घूमते-घूमते दिल में न जिया जाये दुनिया गोल कुछ तो झोल है दरिया पास, पर ना प्यास मैं सोचा डूब जाऊँ कई बार, यार पर घूमते-घूमते, हाय रे ना जिया जाए ना जिया जाये घूमते-घूमते, हाय रे ना जिया जाये

ए री सखी मोरे - Ae Re Sakhi More (M.S.Nizami Brothers, Made In Heaven)

Movie/Album: मेड इन हेवन (2019) Music By: बालकृष्ण शर्मा Lyrics By: एम एस निज़ामी ब्रदर्स Performed By: एम एस निज़ामी ब्रदर्स आ नैना, आ नैना आजो मोरे नैनन में सो पलक ढाप तोहे लूँ ना मैं देखूँ गैर को ना तोहे देखन दूँ ए री सखी मोरे पिया घर आए ए री सखी मोरे पिया घर आए ए री सखी मोरे पिया घर आए भाग लगे इस आँगन को भाग लगे इस आँगन को ए री सखी मोरे पिया घर आए ए री सखी मोरे पिया घर आए भाग लगे इस आँगन को... मैं तो खड़ी थी आस लगाए मैं तो खड़ी थी आस लगाए मैं तो खड़ी थी आस लगाए मैं तो खड़ी थी आस लगाए काजल बिंदिया कंगना सजाये काजल बिंदिया कंगना सजाये हार गयी मैं तन-मन को हार गयी मैं तन-मन को ए री सखी मोरे पिया घर आए मोरे पिया घर आए मोरे पिया घर आए लाख माशूक़ नज़र आये सरापा जादू लाख माशूक़ नज़र आये सरापा जादू ऐसे-ऐसे के जिन्हें याद के सदहा जादू ऐसे-ऐसे के जिन्हें याद के सदहा जादू ना चला पर न चला मुझ पे किसी का जादू ना चला पर न चला मुझ पे किसी का जादू तेरी नज़रों ने किया जाने खुदा क्या जादू ए री सखी मोरे पिया घर आए... नि रे ग ग ग, नि रे म म म नि रे ग ग ग, नि रे म म म नि रे ग ग ग, नि रे म म म प म ग रे, ग म प ...

बारात कंपनी - Baraat Company (Rituraj, Made In Heaven)

Movie/Album: मेड इन हेवन (2019) Music By: सागर देसाई Lyrics By: प्रत्यूष प्रकाश श्रीवास्तव Performed By: ऋतुराज खैरात बंटे खुल्ला परजाई मिल गई ओये ये शकल टोन झल्ला पर भाई लक्की ओये हो फेस पे मोहल्ला शगुन रखदा पर फेस पीछे गॉसिप करे रे ये गुड फॉर नथिंग दूल्हा है ये झल्ला जी निठल्ला है घोड़ी पे बैठे चौड़ी छाती फुलाये इट्स सो स्ट्रेंज खोतेया जस्ट फॉर योर ब्लडी इन्फॉर्मेशन मैरिज ये अरेंज खोतया ना तेरा है टैलेंट इसमें तेरे माँ-बाप ने ढूँढा तेरी लॉटरी लग गयी ओये परजाई नीड्स अ कन्धा उनकी तो लग गयी ओये उस फेस पे मोहल्ला शगुन रखदा जिस फेस पे ना डॉगी थूके रे ये गुड फॉर नथिंग दूल्हा है ये लल्ला जी निठल्ला है पर फेस पीछे गॉसिप करे...

मैं बोला हे - Main Bola Hey (Karthik Rao, Kota Factory Season 1)

Movie/Album: कोटा फैक्ट्री (2019) Music By: कार्तिक राव Lyrics By: कार्तिक राव, अभिषेक यादव, मनीष चंदवानी, सौरभ खन्ना Performed By: कार्तिक राव मैं बोला हे, वो मानी तो आँखों से लोरी वो सुना दे तो सपनों में मैं बह जाऊँगा, मुझको रोको मैं बोला हे, वो आए तो दो पल साथ बिताए तो दिल के राज़ सुनाऊँगा, मुझको रोको हाँ तुम रोको पर हमको तुम रोको ना जब हम ऐसे खोए हों अपनी छोटी दुनिया में क्यूँ हमको तुम रोकोगे मैं बोला हे, वो मानी तो... मैं सोचूँ ये, तू माने तो चाँद पे घर बना के हम दुनिया ढलते देखेंगे, हाँ सोचो मैं सोचूँ ये, तू आए तो तारों को लुभा के हम हर लम्हा सजाएँगे, हाँ सोचो हाँ तुम सोचो तुम भी ऐसा सोचो ना जब हम ऐसे खोए हों तारों की उन गलियों में कैसे हमको ढूँढोगे मैं बोला हे, वो मानी तो...

बंजारा - Banjara (Ved Jamsandekar, The Family Man)

Movie/Album: द फैमिली मैन (2019) Music By: दिव्या लिम्बासिया Lyrics By: मोहम्मद हातिम सदरीवाला, ज़ुबैर अहमद ज़की Performed By: वेद जमसंदेकर सिक्के दो पहलू वाले जीवन यही है प्यारे चित भी या पट भी हो तो दोनों नहीं तेरे हाथों में उलझन फिर क्यूँ है इन बातों में के चल निकल जा समय के इस भँवरे से ये है डगर टेढ़ा सफर मुश्किल बड़ी है ये रहगुज़र ये है डगर टेढ़ा सफर मुश्किल बड़ी है ये रहगुज़र बंजारा है तू, सदियों से चला बंजारा है तू बंजारा है तू, गलियों में पला बंजारा है तू बंजारा है तू...

देगा जान - Dega Jaan (Sachin-Jigar, Mellow D, Shreya Ghoshal, The Family Man)

Movie/Album: द फैमिली मैन (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: मेलो डी Performed By: सचिन-जिगर, मेलो डी, श्रेया घोषाल (आपको बता दें कि ये जो आतंकवादी हमला है... हे ए ए कल करे सो आज कर आज करे सो अब (अब) घिस रहा है रोज़ तू फल मिलेगा कब? (हाहाहा) इसकी-उसकी, खुद की खुशी के लिए तूने क्या-क्या किया पढ़-लिख के क़ाबिल बना, फिर सब कुछ हासिल किया ख़्वाहिशें ना होती ख़तम कम पड़ जाती हर रकम छीन ही ना लें दम तेरे बढ़ते ये कदम किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है बेगुनाह दुनिया या तू बेगुनाह है तू ये ना जाने तेरी जाँ बेपनाह है झूठ ही सच, सच कहना मना है किसके लिए तू देगा जान, अपनी जान बोल ग म प ध ग रे ग म प नि ध प म ग रे ग म प ग म प म म प ध प प ध नि ध म प ध नि ग रे स नि ध प ग रे स सोच, सोच, सोच, सोच, सोच दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद सोच, सोच, सोच, सोच, सोच दिमाग को खोद, खोद, खोद, खोद, खोद तू जिया अपने प्यार के लिए संसार के लिए, सरकार के लिए तू जिया संस्कार के लिए घरबार, कारोबार के लिए कोई जिए एतबार के लिए ईएमआई वाली कार के लिए किसी का ...

अज्ज मेरा यार - Ajj Mera Yaar (Amit Mishra, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले, अना रहमान Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: अमित मिश्रा इश्क को बना ले हथियार बंदेया तू जीत लेगा जग ले के प्यार बंदेया सहारा ओ तेरा, किनारा मैं तेरा सितारा तू मेरा तुझे पा के झूमे गाये दिल मेरा यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी नी तेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा नीअज्ज मेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा... तूने दिया ये मुझे फ़लसफ़ा कर्जा मोहब्बत का तो है सबसे बड़ा बाज़ी उसी की जंग या इश्क हो दिल जीतने का जाने जो पैंतरा सजेया सजेया तो सारा ये जहान सजेया मिलेया मिलेया मुझे जीने का सलीका मिलेया यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई... यार तेरा नूर ले के, जोगी

राँझण - Raanjhan (Neeti Mohan, Tushar Joshi, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले Lyrics By: मैंडी गिल Performed By: नीति मोहन, तुषार जोशी हाय सलोणा राँझण वे तेरी अखां च खोणा राँझण वे हाय सलोणा राँझण वे मेरे दिल दा पुरोंणा राँझण वे हाय सलोणा राँझण वे... हो, सैयो नी हाय नी सैयो नी नी मैं पार चणा दे जाणा नी मैं पार चणा दे जाणा सैयो नी मर गइयो नी ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा असि पार चणा नू करना नई कचेयाँ ते बह के तरना नई पार चणा नू करना नई ए छोटी उमरे मरना नई ओ गए ज़माने, बस बातें रह गईं गए ज़माने बातें रह गईं बातों पे तू गौर ना दे ना ओ राँझा न ओ हीर सलेटी छड ए गल्लां वे हाय सलोणा राँझण वे... दो रूहाँ दे इश्क कदी वी हुंदे नई पुराणे सात जनम जब नाम ही लिख दिए चाहे बदलें ज़माने हो, दो रूहाँ दा... ज़िंदगी का चैन सुकूँ मैं ऐंवी नई खोना झलेया झलेया वे इश्क से कुछ नहीं सोह्णा सोह्णा इश्क दा रोणे ज़िंदगी नू नई मैं लोणे गए ज़माने, बस बातें रह गईं... हाय सलोणा राँझण वे... मैं हवा का साथी हूँ मेरी तेज़ रवानी है एक जगह पे ना रुकता कभी दिल बहता पानी है मेरे खयाल को तू सोच ना पाएगी मैं आज़ाद हूँ, तू बंधी कहानी है ओ ग...

सच्चियाँ - Sacchiyaan (Amit Mishra, Harshdeep Kaur, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: कौशिक-आकाश-गुड्डू Lyrics By: सिद्धांत कौशल Performed By: अमित मिश्रा, हर्षदीप कौर जिंद फंसी ऐ गमां दे मोड़ ते तू आजा ख़ुशी मोड़ दे ज़िन्दगी से पूछा मैंने यारा तू बता चाँद के बिना होती हैं रातें क्यूँ अला मुझको समझ ना आये क्या हो रहा पर जानती हूँ मैं किनारा तू मेरा तू शायरी है बुल्लेशाह दी जो छू के मेरी रूह गयी वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ दिला दे रब्बा प्रीताँ वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ रब्बा वे सच्चियाँ... हो उस जोगी विच राँझे दा ओ मेरी रूह विच जोगी दा बंधदा ए धागा ओ धागा धागा बंधदा ए धागा उस जोगी विच राँझे दा ओ मेरी रूह विच जोगी दा किश्तों में जीना है ना कर्ज़े चुकाने है ना हो गया रवाना जोगीया धूप छाँव जो भी आएँ मेरे पाँव सब सह जाएँ लाँघ जाऊँ सारे इम्तहाँ इक्क यारा तू ही मेरा इक्को आसरा खिदमत में ये तेरी सिर है झुका तू शायरी है बुल्लेशाह दी जो दिल को सुकूँ दे गयी वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ वे...

अंगना - Angana (Shreya Ghoshal, Javed Ali, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: अना रहमान Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: श्रेया घोषाल, जावेद अली नैन ये मतवारे तेरी राह देखें आ रे रूठा है क्या हमसे मान जा ना लगे है मन ये कैसा है खालीपन ये आ भी जा अब ऐसे ना सता नैन ये मतवारे... तन्हा घर है निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना... सब लागे सूना सूना है अंगना मेरी अँखियों का पानी भी है तू ही मेरी यादें झाँकें ठिकाने वो तेरे मेरे मेरी अँखियों का पानी तू मेरी ज़ुबाँ भी तू बतियों में तू कोरे पन्नों पे तेरे बिन काटे जो दिन लिखती हूँ हर सुबह लम्हा तरसे निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना... मर्ज़ी है ये तेरी क्यूँ लिखा यूँ ऐ खुदा उसके बिन अधूरे दिन ये मेरे ग़मज़दा हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा ओ, हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा तन्हा घर है, चाहूँ मैं लौट जाना उसके अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना... पुकारे तेरा अंगना अंगना...

सुन सजना - Sun Sajna (Navraj, Jonita, Yash, Kiranee, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: ऋषि रिच, यश नार्वेकर, किरानी Lyrics By: यश नार्वेकर, किरानी Performed By: नवराज हंस, जोनिता गाँधी, यश नार्वेकर, किरानी सुण सजणा वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए अज्ज नचणा ना देख मैनू गल बन जाणी ए तेरे नाल नचणा कॉज़ ऑल आई वाना डू इज़ डांस सुण ओ सजणी वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए सुण सजणा छोड़ फ़िकर सब छड दे बहाने फ्लोर पे आ बिल्लो अज्ज रज्ज के अज्ज मेरे नाल तू दुनिया भूल जा बिल्लो जब से गले थे आजा मेरे नाल तू भंगड़ा पाजा लक्क नाल तू लक्क नु हिलाजा तैनू मैं समझावाँ यू नो तेरी गल मैं समझदी ऐवें ना समझा तू आई जस्ट वाना डांस विद यू मैं करदी ना परवाह सुण सजणा... रात ऐसे नी मिलनी मिल गए ऐसे दो दिल नी दे दे परमिशन मैनू तेरे क्लोज़ मैं आवाँ यू नो तेरी गल मैं समझदी... सुण सजणा...

रे सरदार - Re Sardar (Mandy Gill, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: कीरन Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: मैंडी गिल सिंह है , सिंह है जंगल ये तेरा है छुपा बवंडर तेरे ही मन के अंदर तू तो है एक सिकंदर माना की हार को चक्खा है खोने को अब न कुछ रक्खा है तैयारी दिल से कर ले तगड़ी आ कस ले आज अपनी पगड़ी झुण्ड में वो आये जे तू कल्ला पड़ जाये वो तो ढेर है तू शेर है खूँखार जुर्रतें सारी आज है करनी उनके घर में ही उनको ललकार अब के लड़ ले जम के लड़ाई रे सरदार अब के लड़ ले जम के... बाज़ू में तेरी है पूरे वतन की ताक़त हो, हो हो ज़ख़्मी सा दिल ये है करने चला बगावत हो, हो घुटनों के बल है उनको झुकाना आजा मन की राहों में जुर्रतें सारी आज है करनी...

झूमर धागा - Jhoomar Dhaaga (Mandy Gill, Bhangra Paa Le)

Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020) Music By: शुभम शिरूले Lyrics By: मैंडी गिल, शुभम शिरूले Performed By: मैंडी गिल राँझे दा नूर लैके, जोगी आया हो उस जोगी विच रांझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा हो उस जोगी विच रांझे दा पैंदा ए, पैंदा ए परछावाँ हो उस जोगी विच राँझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा उस जोगी विच राँझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा बंधदा ए धागा धागा धागा बंधदा ए धागा उस जोगी विच राँझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा उस जोगी विच राँझे दा हो मेरी रूह विच जोगी दा बंधदा ए धागा धागा धागा धागा धागा रे धागा बंधदा ए , बंधदा ए , बंधदा ए धागा बंधदा ए... चिट्ठी आयी चिट्ठी, मेरे यार दी चिट्ठी मेरे दिल विच वजदा ए तुम्बा चिट्ठी आयी चिट्ठी, मेरे यार दी चिट्ठी मेरे दिल विच वजदा ए तुम्बा हर वेळे दिल विच मेरे तेरा ख़याल रेह्न्दा प्यार विच बंधदा ए प्यार विच बंधदा ए ए धागा धागा बंधदा ए धागा मेरे माही विच हो मेरे माही विच जोगी दा उस जोगी विच राँझे दा मेरे माही विच जोगी दा उस जोगी विच राँझे दा बंधदा ए धागा धागा धागा धागा धागा रे धागा बंधदा ए , बंधदा ए , बंधदा ए...

हबीबी के नैन - Habibi Ke Nain (Jubin Nautiyal, Shreya Ghoshal, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: इरफान कमाल Performed By: जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल हबीबी के नैन हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी हाय चोरी चोरी सुन गया, दिल की बातें धीरे धीरे ले गया , सारी रातें ला लईयाँ ला लईयाँ अक्खाँ बन के मन के करीबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी हबीबी के नैन निकले फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी फरेबी रे फरेबी, फरेबी तेरी नज़र ने, की है वो साज़िश ले गया दिल मेरा, बन के मुहाफ़िज़ तू माने या, ना तू माने कह दिया रब से, तू मेरा हाफिज़ थोड़ा फरेबी तू, थोड़ी फरेबी मैं इतना भी प्यार ना कर लगे जीने से डर ला लईयाँ... हबीबी के नैन निकले फरेबी रे फरेबी रे फरेबी मौजूदगी में, दुनिया की तूने कर दिया मुझ पे, ये कैसा जादू हाँ जग भी जाने, रब भी जाने जान के तू अंजान ना जाने बन के करीबी यूँ निकले फरेबी क्यूँ हाँ हाँ ना कर के मुफ्त में दिल ले गए ला लईयाँ...

हुड़ हुड़ - Hud Hud (Shadab Sabri, Divya Kumar, Sajid, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: जलीस शेरवानी, दानिश साबरी Performed By: शादाब साबरी, दिव्य कुमार, साजिद मेरा अपना करम है मेरे अपने गवारे हैं हो मेरा अपना करम है मेरे अपने गवारे हैं मेरी अपनी झलक है मेरे अपने सहारे हैं मेरे अपने अंधेरे हैं मेरे अपने पिटारे हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ मैं अपने रब का बंदा हूँ मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग हुड़ हुड़ दबंग दबंग दबंग दबंग मैं हूँ दबंग दबंग दबंग दबंग (हुड़ दबंग हुड़ हुड़ दबंग हुड़ दबंग...) हो, यारों के लिए वो सच्चा यार है दुश्मनों को काटे वो तलवार है एक पल भी ना झपके पलक जब शेर देखे शिकार को जब रब का साया साथ हो तो झुकता देखा संसार को मेरी अपनी मौजें हैं मेरे अपने धारे हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ... सीने में उसके आग है अनसुना सा कोई राग है चारों दिशा में शोर हो जब भी मैदान में आवे वो देख ना पावे कुछ भी जो उसको आँख दिखावे मेरा अपना गुलशन है मेरी अपनी बहारें हैं आज़ाद बाशिंदा हूँ...

आवारा - Awara (Salman Ali, Muskaan, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019) Music By: साजिद-वाजिद Lyrics By: समीर, साजिद Performed By: सलमान अली, मुस्कान पहला पहला, इश्क़ हुआ है पहला तजुर्बा, पहली दफ़ा है हो तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है साँसों के चलने की तू ही वजह है मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह यार दी सूरत, माशाअल्लाह रीत न जानूँ, रिवाज न मानूँ मैं ते ठहरा सादा बंदा मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह... बेचारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है आवारा, आवारा, आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है कल परसों के लिए ना तो बरसों के लिए तुझको है मांगा हर जनम के लिए हो मेरी तो दुआएँ सारी मेरी तो वफ़ाएँ सारी जो भी हैं वो हैं मेरे सनम के लिए हो मैं भी सजदे में झुका कर सर दुआ मैं माँगता हूँ तुझे न होगी आखिरी दम तक ये चाहत कम आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है जब ना मैं देखूँ तुझे जब ना मैं सोचूँ तुझे मेरे दिन ढले ना मेरी रात हो कोई भी ज़माना आए कोई भी ठिकाना आए कोई संग हो ना हो तेरा साथ हो तेरी यादों के साये में मैं इक-इक पल बिताता हूँ कहीं जाऊँ तेरा चर्चा तेरी बात हो आवारा, दिल मेरा...

इतना प्यार करो - Itna Pyaar Karo (Shreya Ghoshal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: कुमार Performed By: श्रेया घोषाल चाहूँ तुझे दिल ये कहे चाहे साँस रहे ना रहे तुम भी यही इक बार कहो मैंने सोचा न हो इतना प्यार करो कभी सोचा न हो इतना प्यार करो मैंने सोचा न हो... तेरे जिस्म से आगे जाना है तेरी रूह को छू कर आना है इक पल का इश्क नहीं है ये जन्मों तक तुझको पाना है तुम भी यही इकरार करो मैंने सोचा न हो... तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में तू दिन की तरह है रातों में बस नाम तेरा ही लेती हैं जो लकीर है मेरे हाथों में इस बात का तुम ऐतबार करो मैंने सोचा न हो...

मैं जानता हूँ - Main Jaanta Hoon (Jubin Nautiyal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: समीर Performed By: ज़ुबिन नौटियाल तेरी हर अदा से वाकिफ हूँ मैं मुझसे छुपा न कोई राज़ है मुझको सुनाई देती है वो गुमसुम जो आवाज़ है तेरी हर अदा से... मैं जानता हूँ तेरी ना में इक छुपी हुई सी हाँ है मैं जानता हूँ तेरी ना में इक छुपी हुई सी हाँ है यूँ बेवजह मिल के मुस्कुराना बिन कुछ कहे सब बोल जाना करना इशारा बातें बनाना सब्र को मेरे यूँ आज़माना ये अनसुना सा अफ़साना जो होठों से तेरे सुना है मैं जानता हूँ... बेरंग ख्वाबों को रंगत देगी आहट तेरे इज़हार की महसूस होगी कभी न कभी तो तुझको तड़प मेरे प्यार की एक दिन हटेगा, यकीं है ये हया का जो धुआँ है मैं जानता हूँ...

रोम रोम - Rom Rom (Sunny, Altamash Faridi, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: शमीर टंडन Lyrics By: समीर Performed By: सनी, अल्तमश फरीदी रोम रोम तेरे इश्क में डूबा साँसें जपें तेरी माला तू मेरी रातों की दूधिया चाँदनी तू मेरे दिन का उजाला मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे कैसे तुझे समझाऊँ सारी उमर न मिलेगा तुझको ऐसा चाहने वाला रोम रोम… तेरे इश्क में डूबा यादों के जंगल में देखो कहीं खो गया हूँ खूद की भी सुध-बुध से मैं बेख़बर हो गया हूँ आवारा साँसे हैं बेचैन मन है बेचैन मन में तेरी ही लगन है मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे... रोम रोम तेरे इश्क में डूबा...

आईना - Aaina (Arko, Tulsi Kumar, Neha Kakkar, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी Performed By: आर्को, नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना के मेरे हर लफ्ज़ का तू ही एक मायना मैं रहूँ तेरे सामने... तू चाहे इल्ज़ाम दे या फिर कर ले गिला सहूँगा हर दर्द मैं जो मुझे बस तू मिला मैं रहूँ तेरे सामने... तू, है जहाँ पे मेरी जुस्तुजू हो के तुझसे ही तो रूबरू मुझे मरहम मिला और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी मेरे होठों पे आ के बसी मुझे हमदम मिला मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा मैं आया तुझे थामने, थामने मैं रहूँ तेरे सामने... बस यूँ, तेरी बाहों में बैठी रहूँ राज़ दिल के तुझी से कहूँ तो चले सिलसिला जो कभी, एक लम्हा लगे एक सदी मैं दोबारा बनूँ अजनबी मुझे खुद से मिला कहानी ये दो रूह के कश्मकश की लिखी है इसी शाम ने मैं रहूँ तेरे सामने...