Posts

Showing posts with the label Tony Kakkar

ऊ ला ला - Ooh La La (Neha, Sonu, Tony, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: टोनी कक्कड़, तनिष्क बागची Lyrics By: टोनी कक्कड़ Performed By: नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ आज पी है ऊ ला, ऊ ला ला ऊ ला, ऊ ला ला जद डीजे गाणा रोमंटिक लगावे बेबी मेरा मेरे पिछे-पिछे आवे केहन्दा कपल डांस कर लेइए आजा ते फिर खिंच के ओ मैनु फ्लोर ते लावे व्हेन यू कम टू मी एंड आई कम टू यू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला, ला ला ला ला ऊ... शीला शीला शीला तूने कुर्ता डाला ढीला मेरा हुआ मिजाज रंगीला बोलो क्यों क्यों तू कौन ज़िले से आई तूने आते ही आग लगाई तेरे तेरी जवानी बिल्कुल ओह ओह व्हेन आई से लव यू एंड यू से लव यू टू वे सारे केहन्दे ऊ ला ला... बढ़ गई बढ़ गई बढ़ गई धड़कन बहोत जोर से बढ़ गई मेरी मिला तो दिल पे गड़ गई बेबी क्यों क्यों तू दूर-दूर से देखे भैया दूर से फंदा फेंके फँस गया फंदे में तेरे आशिक सौ-सौ मैं तेरे हुस्न के चर्चे हर चौबारे पे सुनूँ वे सारे केहन्दे...

धीमे धीमे - Dheeme Dheeme (Tony Kakkar, Neha Kakkar, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: टोनी कक्कड़ Lyrics By: तनिष्क बागची, मेलो डी Performed By: नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ आँख में नशा है गहरा हाय मेरा रंग सुनहरा उसपे ये चाँद सा चेहरा आँखों का है ये पहरा गोरी तू बड़ा शरमाती है तुझको शरम क्यूँ आती है कातिल तेरी निगाहें हैं तू काट कलेजा ले जाती है तुझमें नशा है तू बिल्कुल अफीम है धीमे धीमे, धीमे धीमे धीमे धीमे, धीमे धीमे धीमे धीमे, धीमे धीमे धीमे धीमे, धीमे धीमे सेट मेरा सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है हाय चाँदनी रात में हीरो के साथ में आसमान में देखूँगी नगीने डिस्को लाइट्स में हुई एक्साइट मैं नाच-नाच के निकलेंगे पसीने धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे धीमे तेरा मेरा सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है सीन है, सीन है, सीन है तेरा हुसन तो सबसे आला है मुझे पागल करने वाला है आज नशा तेरा कर के तेरा आशिक मरने वाला है सच-सच बोल हकीकत या ये ड्रीम है धीमे धीमे, धीमे धीमे...