Posts

Showing posts with the label Annu Kapoor

बिब्बी सॉन्ग - Bibby Song (Annu Kapoor, Sherry, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अन्नू कपूर, शेरी मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक अरे बिब्बी जेसी पेहले थी वैसी फिट हो जाओ इंजर पिंजर ठीक करो फिर से हिट हो जाओ आपकी काप की रस्ता नाप की कैसी तुम हो गयी बस खाना पीना और सुस्ताना इसी में गुम हो गयी रे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो बरसों की नींद से जागो वो ही चुस्ती, वो ही फुर्ती बाल्टी में ले के भागो कुछ दौड़ो... मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक पल में मोटापा आता हे पर जाता हे धीरे-धीरे जल्दी-जल्दी जो खाता हे पछताता हे धीरे-धीरे फंटास्टिक, फंटास्टिक तुम हेल्थ बनाओ स्टेमिना बनाओ और बिजली भर लो बदन में पानी में मछली, हवा में चिड़िया तितली बनो चमन मेरे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो...