Posts

Showing posts with the label Arijit Singh

हरदम हमदम - Hardum Humdum (Arijit Singh, Shilpa Rao, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव ये ली है मेरी आँखों ने क़सम ऐ यार रखेगी तुझे ख़्वाब में हमेशा हरदम, हर पल, हर शब हमदम हमदम ये ली है मेरी आँखों ने... कितना हूँ चाहता, कैसे कहूँ तुझे साया तेरा दिखे, तो चूम लूँ उसे जिस दिन तुझे मिलूँ, दिल ये दुआ करे दिन ये ख़तम ना हो, ना शाम को ढले रहे हैं बस साथ हम तू रहे पास रखूँ मैं तुझे बाहों में हमेशा हरदम हर पल... फिल्मी संस्करण (अरिजीत सिंह) ये ली है मेरी आँखों ने क़सम ऐ यार रखेगी तुझे ख़्वाब में हमेशा हरदम हर पल हर शब हमदम हमदम ये ली है मेरी आँखों ने... कितना हूँ चाहता, कैसे कहूँ तुझे साया तेरा दिखे, तो चूम लूँ उसे जिस दिन तुझे मिलूँ, दिल ये दुआ करे दिन ये ख़तम ना हो, ना शाम को ढले रहे हैं बस साथ हम तू रहे पास रखूँ मैं तुझे बाहों में हमेशा हरदम हर पल... दिल चाहे हर घड़ी, तकता रहूँ तुझे जब नींद में हो तू, जब तू सुबह उठे ये तेरी ज़ुल्फ़ जब, चेहरा मेरा छुए दिल चाहे उंगलियाँ, उनमें उलझी रहें सुन ऐ मेरे सनम सुन मेरी जाँ तू है एहसास में हमेशा हरदम हर पल... महिला संस्करण (शिल्पा ...

आबाद बर्बाद - Aabaad Barbaad (Arijit Singh, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: संदीप श्रीवास्तव Performed By: अरिजीत सिंह या तो बर्बाद कर दो या तो बर्बाद कर दो या फिर आबाद कर दो या तो बर्बाद कर दो या फिर आबाद कर दो वो ग़लत था, ये सही है झूठ ये आज कह दो इतना एहसान कर दो इतना एहसान कर दो पूरे अरमान कर दो लब पे आ कर जो रुके हैं ढाई वो हर्फ़ कह दो मेरी साँसों से जुड़ी हैं तेरी हर साँस कह दो मुश्किल आसान कर दो (कर दो, कर दो, कर दो) मुश्किल आसान कर दो या तो बर्बाद कर दो... मीठा सा ये ज़हर मैं तो पीता रहूँगा तू ख़ुदा ना सही मैं तो सजदे करूँगा मीठा सा ये... तुम जो शीरीं ना हुए क्या हमको फरहाद कर दो मेरी साँसों से जुड़ी हैं... ख़्वाबों को जगह न मिली आँखों में वहाँ से पहले से सैलाब था नग़मे बनाता फिरा साज़ों पे दिल अपना फ़क़त मिज़राब था ख़्वाबों को जगह न मिली... मेरी बेजाँ हसरतों को क़ाबिलेदार कर दो मेरी साँसों से जुड़ी हैं...

भारत की बेटी - Bharat Ki Beti (Arijit Singh, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: कौसर मुनीर Performed By: अरिजीत सिंह हो सदक़े मैं जावाँ मेरी दिल जाणियाँ मैं शीश झुकावाँ मेरी दिल जाणियाँ तेरे नाम जो कर जावाँ कम है वो तू सारे जहां से प्यारी मेरे भारत की बेटी है सारे जहां पे भारी मेरे भारत की बेटी दिल जान है, शान हमारी मेरे भारत की बेटी जीती रहो, जीतती रहो जो तेरे नैनों से टपके हर आँसू है अपना जो तेरे होठों पे ठहरे वो गीत अब अपना जो सीना तान के तू चल दे उठता है सर अपना जा जी ले अपनी जिंदड़ी सर पर हाथ है अपना तेरा जो भी है सपना अब ज़िम्मा है अपना सपने सच करने की तेरी बारी ओ, तू सारे जहां से प्यारी...

खुल के जीने का - Khulke Jeena Ka (Arijit Singh, Shashaa Tirupati, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: अरिजीत सिंह, शाशा तिरुपति खुल के जीने का तरीका तुम्हें सिखाते हैं हँस के देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं उमर के साल कितने हैं गिन-गिन के क्या करना बीत जाये ना गिनती में ही वरना आओ फ़िल्मों के बेअदब गाने गाते हैं हीरोइन हीरो आज हम तुम बन जाते हैं खुल के जीने का तरीका तुम्हें सिखाते हैं हँस के देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं ख़ुशियाँ तो रखीं हैं पॉकेट में काग़ज़ के नन्हें से पैकेट में इनकी बिजली की तरह क्यूँ बचत करें बताओ ना खरच कर डालेंगे सारी आज ही आओ ना है महँगे दर्द बड़े और मुस्कान पाई हमने मुफ्त में खुल के जीने का तरीका... दिल की है इतनी ही नादानी चुटकी में हो जाए रोमानी यारी और चाहत के जो बीच की महीन सरहद है पार उसको कर जाना दिल की बुरी आदत है आसानी से आ जाए दो अंजान अँखियों की गिरफ़्त में खुल के जीने का तरीका...

राख - Raakh (Arijit Singh, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020) Music By: तनिष्क-वायु Lyrics By: वायु Performed By: अरिजीत सिंह वो कहते हैं इश्क हद में करो जो इश्क क्या है ना जानें ये दिल तो अनपढ़ देहाती सा है क्या कुछ लिखा है क्या जाने बाहर से देखा जिन्होंने अंदर चले क्या क्या जानें हम जल जाएँगे राख बचेगी इश्क में इतना आग बचेगी फिर भी इन सीली आँखों में आख़िरी लौ तक आस बचेगी जल जाएँगे राख बचेगी इश्क में इतना आग बचेगी फिर भी इन सीली आँखों में आख़िरी लौ तक आस बचेगी चुप तो ना होगी मुहब्बत दुशवारियों से डरा के उम्मीद इसका लहू है है दर्द इसकी ख़ुराकें जितने ज़ख़म और जुड़ेंगे उतना बढ़ेंगी ये शाखें वो काट डाले हमें चाहे रोज़ ज़िद जड़ में है क्या करेंगे एक प्यार एक जंग दोनों के दोष एक घर में है क्या करेंगे एक दिल ही ख़ुद में बहुत है किस-किस की परवाह करेंगे हम जल जाएँगे राख बचेगी...

हाँ तुम हो - Haan Tum Ho (Arijit Singh, Shilpa Rao, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव हाँ तुम हो, ना तुम हो तुम हो ख़ामोशी मेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी मेरे रास्ते, को तुम चुरा के अब राह में, अपनी मिला दो जहाँ मिल सके, साया तुम्हारा वहीं साथ में, थोड़ी जगह दो तुम जहाँ कहोगी, वहीं पे मिलूँगा मैं यक़ीं हूँ तेरे, साथ ही रहूँगा तेरा हो के, तेरा बन के तुम हो तो मैं हूँगा रहनी ज़रूरत तेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी... तेरे साथ हैं मेरे साए वो ख़्वाब से तेरे साथ हैं मेरी ख़्वाहिशें हारे हारे हारे दो नैना दिल हारे हारे फीके फीके फीके बिन तेरे रंग मेरे सारे हारे हारे हारे दो नैना दिल हारे हारे फीके फीके फीके बिन तेरे रंग मेरे सारे तुम हो तो मैं हूँगा...

रहोगी मेरी - Rahogi Meri (Arijit Singh, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह हाँ तुम हो, ना तुम हो तुम हो ख़ामोशी मेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी तुम तो रहोगी मेरी मेरे रास्ते को तुम चुरा के अब राह में अपनी मिला दो जहाँ मिल सके साया तुम्हारा वहीं साथ में थोड़ी जगह दो तुम जहाँ कहोगी वहीं पे मिलूँगा मैं यकीं हूँ तेरे साथ ही रहूँगा तेरा होके तेरा बनके तुम हो तो मैं हूँगा रहनी ज़रूरत तेरी चाहे बोलो या ना बोलो तुम तो रहोगी मेरी...

हाँ मैं गलत - Haan Main Galat (Arijit Singh, Shashwat Singh, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, शाश्वत सिंह हाँ मैं गलत, गलत मेरी बातें गलती से ही, दुनिया बनी पूरा सही कोई नहीं है ले ले मेरी चेतावनी, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए, हो ओ हो दिल में जो आये, हो ओ हो आज हो जाए आज स्टेज लगा है बड़ी जगह है डू इट विद अ ट्विस्ट हाँ मैं गलत गलत हो जा तू भी आ जा करें गलती नई डर के सही हुआ कहाँ कोई डरते रहे पहले कई, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहाँ रूठे, हो ओ हो आसमाँ टूटे, हो ओ हो ये जहां रूठे आज स्टेज लगा है... हो मेरा अपना कैरेक्टर तेरी अपनी अदा टूटेंगे बिखरेंगे बहकेंगे संभलेंगे दोनों दिल के उस मामले में ना अकल को लगा अकलों में उलझेंगे तो फिसलेंगे दोनों हो मेरा अपना कैरेक्टर... हो ओ हो दिल में जो आये...

शायद - Shayad (Arijit Singh, Madhubanti Bagchi, Love Aaj Kal)

Movie/Album: लव आज कल (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: इरशाद कामिल Performed By: अरिजीत सिंह, मधुबंती बागची शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको कहे बिना समझ लो तुम शायद शायद मेरे ख़याल में तुम इक दिन मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा तुमसे कम नहीं आँखों को ख़्वाब देना खुद ही सवाल कर के खुद ही जवाब देना तेरी तरफ से बिन काम काम करना जाना कहीं हो चाहे हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से ये कोशिशें, तो होंगी कम नहीं ये कोशिशें, तो होंगी कम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा...

चल घर चलें - Chal Ghar Chalen (Arijit Singh, Malang)

Movie/Album: मलंग (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: अरिजीत सिंह पल-पल मेरा तेरे ही संग बिताना है अपनी वफ़ाओं से तुझे सजाना है दिल चाहता है तुझे कितना बताना है हाँ, तेरे साथ ही मेरा ठिकाना है अब थक चुके हैं ये क़दम चल घर चलें मेरे हमदम होंगे जुदा ना जब तक है दम चल घर चलें मेरे हमदम ताउम्र प्यार ना होगा कम चल घर चलें मेरे हमदम मेरे रहो तुम और तेरे हम चल घर चलें मेरे हमदम खुशबुओं से तेरी, महके हर एक कमरा दर-ओ-दीवार नहीं, काफ़ी है तेरी पनाह संग तेरे प्यार का जहां बसाना है जिसमें रहें तुम और हम चल घर चलें मेरे हमदम मेरे रहो तुम और तेरे हम चल घर चलें मेरे हमदम खिड़की पे तू खड़ा, देखे हाँ रस्ता मेरा आँखों को हर दिन मिले, यही इक मंज़र तेरा बस अब तेरी बाँहों में, जानम सो जाना है जागे हुए रातों के हम चल घर चलें मेरे हमदम होंगे जुदा ना जब तक है दम चल घर चलें मेरे हमदम ताउम्र प्यार ना होगा कम...

दरियागंज - Dariyaganj (Arijit Singh, Dhvani Bhanushali, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: अमर्त्य बोबो राहत Lyrics By: सिद्धांत कौशल Performed By: अरिजीत सिंह, ध्वनि भानुशाली रंग बिरंगा दिल होया ब्लैक एन वाइट वे कल्लेयाँ खड़ा है जा के सड़कों पे नाइट में मजनू बन के, दुखड़ा गावे मिट्टी ना पावे ते सिर ते चढ़दा जावे अर्ज़ी दे दो, इस दी दरियागंज दे थाणे अर्ज़ी दे दो, इस दी दरियागंज दे थाणे दिल नू दे दो, जा के दरियागंज दे थाणे चोरी चकारियाँ, दिल कर रहा अभी हटदा नहीं ऐ पागल, मुश्किल हुआ जीना भी करदी उदासियाँ, बॉदर इसे अभी लभदा उसी को ये/है दिल, जो सामने ना है जी रंग बिरंगा दिल होया...

हीरिये - Heeriye (Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) Music By: हिमेश रेशमिया Lyrics By: विशाल मिश्रा Performed By: अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, ऋतु राज, ऐश्वर्या मजमूदार, सलमान शेख, अनुदत्त शमैन है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना ओ हीरिये, मेरी सुन ज़रा है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना इश्क मज़हब, जैसे खुदा इश्क निस्बत, जैसे दुआ ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का हर एक सपना देखते हैं, ओ, राँझणा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... धूप में तुझसे ठंडक, सर्द में तुझसे राहत रूह की तुम शिद्दत हो, आह की तुम हो चाहत दवा-दवा में तू है जफ़ा-जफ़ा में तू है शफ़ा-शफ़ा में तू है मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा इश्क सोहबत, जेसे वफ़ा इश्क फ़ितरत, जैसे नशा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... अश्कों में तेरी खुशियाँ, पल में बस बीती सदियाँ दिन सी ये लगती रतियाँ, खट्टी-मीठी ये बतियाँ सबा-सबा में तू है हवा-हवा में तू है घटा-घटा में तू है मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा इश्क कुदरत, जैसे फ़ना इश्क तोहमत, जैसे सज़ा ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा... तेरी आँखों में हम अपनी ज़िंदगी...

दुआ करो - Dua Karo (Arijit Singh, Bohemia, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: अरिजीत सिंह, बोहेमिया सारा जग घूमेया मैं सारे रस्ते ढूँढेया मैं अपने घर का पता जाने क्यूँ भूलेया मैं इस मोड़ से मुड़ गया मैं औरों से क्यूँ जुड़ गया मैं अपनों से ही ख़ता जाने क्यूँ कर गया मैं माफ़ी मिल जाये मुझे आँसू थम जाए मेरे बात ये सुन ले वो ख़ुदा के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो कोई दुआ करो कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई के अज्ज इस रात की कोई सुबह करो कोई सुबह करो मेरे लई हाँ तू मुझे रोने दे सारी रात तकलीफ़ मुझे होने दे मेरा चैन और करार मुझे खोने दे बेचैन मैं रहूँ सारी दुनिया को चैन से सोने दे मैंने क्या किया अपनों के साथ मैंने क्या किया मैंने धोखा सबको ही है दिया अपनों को हार के मैं जिया तो क्या जिया किस काम की है जीत बस नाम की है जीत नशा जाम भी है जीत साला हराम भी है जीत के अज्ज कोई दुआ करो मेरे लई... हो काफ़िर तो नहीं, यारा मैं काफ़िर तो नहीं अपना हूँ गैरों में मैं शामिल तो नहीं भूला हूँ मैं हाँ, भूला ...

सब झुलस गया - Sab Jhulas Gaya (Arijit Singh, Chhapaak)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: अरिजीत सिंह एक पल तो था यहाँ एक पल में बस गया इक नज़र की आग से इक जहां झुलस गया इक जहां झुलस गया सब झुलस गया

खुलने दो - Khulne Do (Arijit Singh, Chhapaak)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: अरिजीत सिंह मैली-मैली सी सुबह धुलने लगी है मैली-मैली सी सुबह धुलने लगी है गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है खुलने लगी है बर्फ़ की डली थी कोई, घुलने लगी है गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है खुलने लगी है खुलने दो, खुलने दो, आसमाँ खुलने दो खुलने दो, खुलने दो, आसमाँ खुलने दो उजाला हो तो जाएगा कहीं न कहीं से अँधेरा भी छटेगा ही कभी तो ज़मीं से पलकें तो नहीं हैं, नज़र उठने लगी है गिरह लगी थी साँस में...

छपाक टाइटल ट्रैक - Chhapaak Title Track (Arijit Singh)

Movie/Album: छपाक (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: गुलज़ार Performed By: अरिजीत सिंह कोई चेहरा मिटा के और आँख से हटा के चंद छींटे उड़ा के जो गया छपाक से पहचान ले गया एक चेहरा गिरा, जैसे मोहरा गिरा जैसे धूप को ग्रहण लग गया छपाक से, पहचान ले गया ना चाह ना चाहत कोई ना कोई ऐसा वादा, हा हाथ में अँधेरा और आँख में इरादा कोई चेहरा मिटा के... बेमानी सा जुनून था बिन आग के धुआँ ना होश ना ख़याल सोच अंधा कुआँ कोई चेहरा मिटा के... आरज़ू थी शौक़ थे वो सारे हट गए कितने सारे जीने के तागे कट गए सब झुलस गया कोई चेहरा मिटा के एक चेहरा गिरा जैसे मोहरा गिरा जैसे धूप को ग्रहण लग गया छपाक से पहचान ले गया छपाक से पहचान...

खुदा हाफ़िज़ - Khuda Haafiz (Arijit Singh, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019) Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी Lyrics By: आर्को, मनोज मुंतशिर Performed By: अरिजीत सिंह बीते लम्हों को फिर से जीने के लिए जुदा होना ज़रूरी है समझा कर रात जितनी भी, दिलचस्प हो साइयाँ सुबह होना ज़रूरी है समझा कर खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा मिलें या ना मिलें दोबारा रहूँगा मैं सदा तेरा खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा सफ़र बेदर्द बेसहारा मुहाफ़िज़ हो ख़ुदा तेरा दास्ताँ तेरी मेरी कितनी अजीब है पास तू नहीं फिर भी सबसे करीब है खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा जो पल तेरे बिना गुज़ारा है उसमें भी निशाँ तेरा मिटे ना मिटाए अब यार मेरी आँखों से ये नमी हर दिन हर लम्हा यूँ गूँजेगी दीवारों से तेरी कमी जब मिलेंगे दोबारा हम किसी चौराहे पे फिर कभी मैं पहचान लूँगा तुमको है लाज़मी खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा सफ़र बेदर्द बेसहारा अधूरी रह गयी दुआ डूबकर सूरज ने मुझको तन्हा कर दिया मेरा साया भी बिछड़ा मेरे दोस्त की तरह खुदा हाफिज़ ओ मेरे यारा मिलें या ना मिलें दोबारा रहूँगा मैं सदा तेरा दास्ताँ तेरी मेरी कितनी अजीब है...

दिल ना जानेया - Dil Na Jaaneya (Akasa, Lauv, Arijit Singh, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: रोचक कोहली, लव Lyrics By: एरी लेफ, गुरप्रीत सैनी, माइकल पोलाक Performed By: अकासा, लव, अरिजीत सिंह इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो वे वी किस, वे वी टच फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो बाते, बातों में शाम हुई राते, ख़्वाबों के नाम हुई तारे, कहानी बुनते रहे आँखें, आँखें ये भोली-भोली बोली, बोली ये कैसी बोली बैठे, दोनों सुनते रहे ये चलती हवाएँ ले जाएँ कहाँ ये एक दूजे के जाने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया, ना जाणेया दिल ना जाणेया... दूरी, तेरे बिना ये भी अधूरी हो के जुदा मुझसे क्या तू भी देखे मेरी ही राह जैसे, जीने को साँसें हैं ज़रूरी मेरे होने की वजह तू ही जाने कैसे हुआ आ चल ना भुलाएँ, नाराज़ियाँ के एक दूजे के, माने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया... इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो वे वी किस, वे वी टच फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो अनप्लग्ड संस्करण गल्लाँ तेरी मीठियाँ मैं सारी रात सुणदा जाऊँ नज़र ना लग जाए प्यार सारे जग से ...

तू ही यार मेरा - Tu Hi Yaar Mera (Neha Kakkar, Arijit Singh, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019) Music By: रोचक कोहली Lyrics By: समीर Performed By: नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह अखियाँ मेरी पूछ रही हैं दिल को मेरे चैन नहीं हाँ कित्थे लड़ाइयाँ वे तू अँखियाँ कित्थे लड़ाइयाँ वे कैसे तुझको मैं बताऊँ राहें तेरी तकती जाऊँ नींदा चुराइयाँ वे तू मेरियाँ निदां चुराइयाँ वे धड़कन ये कहती है दिल तेरे बिन धड़के ना इक तू ही यार मेरा मुझको क्या दुनिया से लेना धड़कन ये कहती है... तुझमें रात मेरी, तुझमें दिन मेरे लम्हा इक जियूँ ना, मैं तो बिन तेरे है तेरे साथ सफ़र जाना मुझे है किधर के बीत जाए तुझमें ये उमर इक पल की भी अब तो दूरी ना मुझको देना इक तू ही यार मेरा मुझको क्या दुनिया से लेना एक तू ही यार मेरा... हिस्सा है तू अब तो मेरे दिल के जज़्बातों का तू लफ्ज़ है ठहरा हुआ बस मेरी बातों का आँखें ये कहती हैं तू सामने मेरे रहना इक तू ही यार मेरा...

अखियाँ मिलावाँगा - Akhiyaan Milavanga (Arijit Singh, Sruthy Sasidharan, Commando 3)

Movie/Album: कमांडो (2019) Music By: मनन शाह Lyrics By: साहिल सुल्तानपुरी Performed By: अरिजीत सिंह, श्रुति शशिधरन हो साड्डे कोळ बह जा मेरे दिल दा तू हाल सुण ले तेरे लिए यारा मैं हूँ किन्ना बेहाल सुण ले तेरे लिए गीत गावाँगा मैं तुझको ही यार बनावाँगा अखियाँ मिलावाँगा, अखियाँ मिलावाँगा अखियाँ मिलावाँगा, अखियाँ मिलावाँगा मैं अखियाँ मिलावाँगा मैं यार बनावाँगा मैं अखियाँ मिलावाँगा मैं यार बनावाँगा मैं तेरे लिए गीत गावाँगा मैं दिल दा हाल सुनावाँगा अखियाँ मिलावाँगा... हो, क्यूँ करदा है दिल में बसेरा की लगदा तू अणिये मेरा क्यूँ करदा है दिल में बसेरा की लगदा तू अणिये मेरा मान जा दिल दी गल ठहर जा एक पल लै जा चंद सूनी रातें सुबहा इनको मैं साथ ले के जावाँगा मैं तैनु जित्थे पावाँगा मैं ओत्थे बस जावाँगा तैनु जित्थे पावाँगा मैं ओत्थे बस जावाँगा मैं दिल दा हाल सुनावाँगा मैं तुझको ही यार बनावाँगा मैं अखियाँ मिलावाँगा अखियाँ मिलावाँगा... हो तेनु क्यूँ ये समझ ना ओंदा ये दिल दा है महंगा सौदा तेनु क्यूँ ये समझ ना ओंदा ये दिल दा है महंगा सौदा ले के जा मेरी जाँ मैं करूँगा भी क्या दिल दा सौदा इन्ना सस्ता दस ह...