Posts

Showing posts with the label Sonu Nigam

आखरी कदम तक - Aakhri Kadam Tak (Sonu Nigam, Khuda Haafiz)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: मिथुन Performed By: सोनू निगम नज़रों से करम तक ईमाँ से धरम तक नज़रों से करम तक ईमाँ से धरम तक हक़ीक़त से लेकर भरम तक दुआ से असर तक ये सारे सफर तक फरिश्तों के रौशन शहर तक आँसू से जशन तक जन्मों से जनम तक सेहरे को सजा के कफन तक तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक तेरे संग हूँ आख़री क़दम तक ये रात काली ढल जाएगी उल्फ़त की होगी फिर से सुबह जिस देश आँसू ना दर्द पले है वादा मैं तुझसे मिलूँगा वहाँ ज़ख़्मों से मरहम तक जुदा से मिलन तक डोली में बिठा के दफ़न तक तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक...

आई जो तेरी याद - Aayi Jo Teri Yaad (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Saaya)

Movie/Album: साया (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम ओ साथिया, ओ साथिया आई जो तेरी याद दिल ने की दिल से बात लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम यादों ने तेरी ये क्या किया दिल चुरा लिया, साथिया आँखों ने देखे फिर से वो ही मंज़र जो हो गए थे इक पल में गुम यादों में खो के क्यूँ ऐसा लगा बस कि आ गए मेरी बाहों में तुम तन्हा हैं तेरे बिन मुश्किल हैं कितने दिन लिया तेरा नाम... ये तन्हाई और ये बेचैनी जीते जी देख ले, ले ना जा बस चुप रह के और सब कुछ सह के जीना भी है हमें अब यहाँ टूटा है तेरा साथ यादें हैं मेरे पास लिया तेरा नाम...

क्या प्यार करोगे - Kya Pyaar Karoge (Alka Yagnik, Sadhana Sargam, Sonu Nigam, Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003) Music By: अनु मलिक Lyrics By: समीर Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम, साधना सरगम दिल मेरा पूछ रहा है तुझसे क्या प्यार करोगे मुझसे आँखों में, नींदों में, ख्वाबों में तेरा ही चेहरा है अब तो सनम यादों पे, मेरे ख्यालों पे तेरा ही पहरा, तेरी कसम साँसों में, तू मेरी साँसों में बिन तेरे जान-ऐ-जान क्या ज़िन्दगी डरती हूँ हर पल मैं डरती हूँ तू छोड़ जाये ना मुझको कभी धड़कन पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे... जाने ना तू तो ये जाने ना कितना मेरे दिल ने चाहा तुझे दीवाने, मैंने तो अनजाने छुपके दुआओं में माँगा तुझे ये मर्ज़ी, ये मर्ज़ी रब की है जो मुझको जानेमन तू ना मिला छोड़ो भी, छोड़ो भी जाने दो मुझको ना तुझसे कोई गिला चाहत पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे... हँसती है, ऐसे तू हँसती है जैसे बहारों में खिलती कली लगती है, तू मुझको लगती है थोड़ी मनचली पहले से मैं तुझ पे मरता था कहने से डरता था ये दास्ताँ आँखों में, ख्वाबों में, तू थी बसी ओ जाने जाँ धड़कन पूछ रही है तुझसे क्या प्यार करोगे...