Posts

Showing posts with the label 1961

तक़दीर मेरी मेरे सामने है - Taqdeer Meri Mere Saamne Hai (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)

Movie/Album: गैर-फ़िल्मी (1961) Music By: मन्ना डे Lyrics By: मधुकर राजस्थानी Performed By: मन्ना डे तक़दीर मेरी मेरे सामने है तस्वीर तेरी मेरे सामने है तक़दीर मेरी... ख्यालों की दुल्हन, सपनों की साथी तड़पा के आती, तरसा के जाती तन्हाइयों में दीया सा जलाती दीया सा जलाती तक़दीर मेरी... झुकाऊँ न नज़रें, इसी डर के मारे कहीं खो न दूँ मैं, जनम के सहारे उतर आ ज़मीं पर, मेरे चाँद प्यारे मेरे चाँद प्यारे तक़दीर मेरी...

बिन सावन नयन भरे - Bin Saawan Nayan Bhare (Manna Dey, Madhukar Rajasthani)

Movie/Album: गैर-फ़िल्मी (1961) Music By: मन्ना डे Lyrics By: मधुकर राजस्थानी Performed By: मन्ना डे बिन सावन नयन भरे अब सावन में क्या होगा बरसेगी आग नई अँसुवन से बुझाना होगा बिन बोले जो तुमने दिया था लगता है अब वो सपना था सच तो ये है, सुख में लिपटा दुःख पाया था, सुख समझा था तुम क्या बदले, जीवन बदला क्या-क्या सहना होगा बिन सावन नयन भरे... दूर-दूर तक मौत है छाई मैंने बुलाया पास न आई लोक-लाज से डर कर शायद तेरी तरह वो हुई पराई जाने कब तक मौत से मिलने यूँ ही तरसना होगा बिन सावन नयन भरे...

हुस्न वाले तेरा जवाब - Husn Wale Tera Jawab (Md.Rafi, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मोहम्मद रफ़ी हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं कोई तुझ-सा नहीं हज़ारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तू है ऐसी कली जो गुलशन में साथ अपने बहार लाई हो तू है ऐसी किरण जो रात ढले चांदनी में नहा के आई हो ये तेरा नूर, ये तेरे जलवे जिस तरह चाँद हो सितारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी आँखों में ऐसी मस्ती है जैसे छलके हुए हों पैमाने तेरे होंठों पे वो ख़ामोशी है जैसे बिखरे हुए हों अफ़साने तेरी ज़ुल्फों की ऐसी रंगत है जैसे काली घटा बहारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी सूरत जो देख ले शायर अपने शेरों में ताज़गी भर ले एक मुसव्विर जो तुझको पा जाये अपने ख़्वाबों में ज़िन्दगी भर ले नगमा गर ढूँढ ले अगर तुझको दर्द भर ले वो दिलों के तारों में हुस्न वाले तेरा जवाब...

दादी अम्मा मान जाओ - Dadi Amma Maan Jao (Asha Bhosle, Kamal Barot, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: आशा भोसले, कमल बारोट दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोड़ो जी ये गुस्सा ज़रा हँस के दिखाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोटी-छोटी बातों पे न बिगड़ा करो गुस्सा हो तो ठंडा पानी पी लिया करो खाली-पीली अपना कलेजा न जलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... दादी तुम्हें हम तो मना के रहेंगे खाना अपने हाथों से खिला के रहेंगे चाहे हमें मारो, चाहे हमें धमकाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... कहो तो तुम्हारी हम चम्पी कर दें पियो तो तुम्हारे लिए हुक्का भर दें हँसी न छुपाओ, ज़रा आँखें तो मिलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा.. हमसे जो भूल हुई माफ़ करो माँ गले लग जाओ, दिल साफ़ करो माँ अच्छी-सी कहानी कोई हमको सुनाओ दादी अम्मा दादी अम्मा...

मुझे प्यार की ज़िन्दगी - Mujhe Pyaar Ki Zindagi (Asha Bhosle, Md.Rafi, Pyaar Ka Saagar)

Movie/Album: प्यार का सागर (1961) Music By: रवि Lyrics By: प्रेम धवन Performed By: आशा भोसले, मो.रफ़ी मुझे प्यार की ज़िन्दगी देने वाले कभी ग़म ना देना ख़ुशी देने वाले मुझे प्यार की ज़िंदगी... मोहब्बत के वादे भुला तो न दोगे कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो न लोगे मेरे दिल की दुनिया है तेरे हवाले मुझे प्यार की ज़िंदगी... ज़माने में तुमसे, नहीं कोई प्यारा ये जाँ भी तुम्हारी, ये दिल भी तुम्हारा जो ना हो यकीं तो कभी आज़मा ले मुझे प्यार की ज़िंदगी... भरोसा है हमको मोहब्बत पे तेरी तो फिर हँस के देखो निगाहों में मेरी ये डर है ज़माना जुदा कर ना डाले मुझे प्यार की ज़िंदगी...

अल्लाह तेरो नाम - Allah Tero Naam (Lata Mangeshkar, Hum Dono)

Movie/Album: हम दोनों (1961) Music By: जयदेव Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: लता मंगेशकर अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम मांगों का सिंदूर ना छूटे माँ-बहनों की आस ना टूटे देह बिना दाता, देह बिना भटके ना प्राण सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम ओ सारे जग के रखवाले निर्बल को बल देने वाले बलवानों को, बलवानों को दे दे ज्ञान सबको सन्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम...

ज्योति कलश छलके - Jyoti Kalash Chhalke (Lata Mangeshkar, Bhabhi Ki Chudiyan)

Movie/Album: भाभी की चूड़ियाँ (1961) Music By: सुधीर फड़के Lyrics By: प.नरेन्द्र शर्मा Performed By: लता मंगेशकर ज्योति कलश छलके ज्योति कलश छलके हुए गुलाबी, लाल, सुनहरे रंग दल बादल के ज्योति कलश छलके घर आँगन वन उपवन-उपवन करती ज्योति अमृत के सींचन मंगल घट ढल के मंगल घट ढल के ज्योति कलश छलके अम्बर कुमकुम कण बरसाये फूल पाँखुरियाँ पर मुस्काये बिंदु तुहीन जल के बिंदु तुहीन जल के ज्योति कलश छलके पात-पात बिरवा हरियाला धरती का मुख हुआ उजाला सच सपने कल के सच सपने कल के ज्योति कलश छलके ऊषा ने आँचल फैलाया फैली सुख की शीतल छाया नीचे आँचल के नीचे आँचल के ज्योति कलश छलके ज्योति यशोदा धरती गैय्या नील गगन गोपाल कन्हैया ज्योति यशोदा धरती गैय्या नील गगन गोपाल कन्हैया श्यामल छवि झलके श्यामल छवि झलके ज्योति कलश छलके

तुम रूठी रहो - Tum Roothi Raho (Lata Mangeshkar, Mukesh, Aas Ka Panchhi)

Movie/Album: आस का पंछी (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूँ के इन अदाओं पे और प्यार आता है थोड़े शिकवे भी हों कुछ शिकायत भी हों तो मज़ा जीने का और भी आता है हाय दिल को चुराकर ले गया मुँह छुपा लेना हम से वो आपका देखना वो बिगड़ कर फिर हमें और दाँतों में ऊँगली का दाबना ओ मुझे तेरी कसम ये ही समां मार गया इसी जलवे पे तेरे दोनों जहां हार गया तुम रूठी रहो... ये न समझो कि तुमसे दूर हूँ तेरे जीवन की प्यार भरी आस हूँ चाँद के संग जैसे है चाँदनी वैसे मैं भी तेरे दिल के पास हूँ हाय वो दिल ही नहीं जो न धड़कना जाने और दिलदार नहीं जो न तड़पना जाने थोड़े शिकवे भी हों... चाहे कोई डगर हो प्यार की ख़तम होगी ना तेरी-मेरी दास्तताँ दिल जलेगा तो होगी रोशनी तेरे दिल में बनाया मैंने आशियाँ ओ शरद पूनम की रंग भरी चाँदनी मेरी सब कुछ मेरी तक़दीर, मेरी ज़िन्दगी तुम रूठी रहो...

दिल मेरा एक आस का - Dil Mera Ek Aas Ka (Subir Sen, Aas Ka Panchhi)

Movie/Album: आस का पंछी (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: सुबीर सेन दिल मेरा एक आस का पंछी उड़ता है ऊँचे गगन पर पहुँचेगा का एक दिन कभी तो चाँद की उजली जमीन पर दिल मेरा एक आस का पंछी... ये दुनिया है नौजवानों की ज़माना है नौजवानों का हवाएँ भी गुनगुनाती हैं तराना हम नौजवानों का बदलेगी इक दिन ये हस्ती चमकेगा एक दिन मुकद्दर आएगा झूमता सवेरा जीवन में रोशनी को लेकर दिल मेरा एक आस का पंछी... कभी मंज़िल भी मिल जाएगी अभी तो हर आस बाकी है उमीदों पर नौबहारें हैं जहाँ तक ये साँस बाकी है पूरी होगी हर तमन्ना छू लूँगा आसमाँ को बढ़कर चाहे तो रुक ना सकेगा दुनिया के रास्तों पे चलकर दिल मेरा एक...

दिन सारा गुज़ारा - Din Saara Guzara (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर दिन सारा गुज़ारा तोरे अंगना अब जाने दे मुझे मोरे सजना मेरे यार शब्बा-ख़ैर मेरे यार शब्बा-ख़ैर हो मेरे यार शब्बा-ख़ैर मेरे यार शब्बा-ख़ैर आसान है जाना महफ़िल से कैसे जाओगे निकल कर दिल से मेरे यार शब्बा-ख़ैर मेरे यार शब्बा-ख़ैर हो मेरे यार शब्बा-ख़ैर मेरे यार शब्बा-ख़ैर ओ दिलबर दिल तो कहे तेरी राहों को रोक लूँ मैं आई बिरहा की रात अब बतला दे क्या करूँ मैं याद आयेंगी ये बातें तुम्हारी तड़पेगी मोहब्बत हमारी मेरे यार शब्बा-ख़ैर... मैं धरती तू आसमान मेरी हस्ती पे छा गया तू सीने के सुर्ख बाग में दिल बन के आ गया तू अब रहने दे निगाहों में मस्ती हो बसा ली मैंने ख्वाबों की बस्ती मेरे यार शब्बा-ख़ैर... ये चंचल ये हसीन रात हाय काश आज न आती हर दिन के बाद रात है इक दिन तो ठहर जाती कोई हमसे बिछड़ के न जाता जीना का मज़ा आ जाता मेरे यार शब्बा-ख़ैर...

काश्मीर की कली हूँ - Kaashmir Ki Kali Hoon (Lata Mangeshkar, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: लता मंगेशकर काश्मीर की कली हूँ मैं मुझसे ना रूठो बाबूजी मुरझा गयी तो फिर ना खिलूँगी कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं काश्मीर की कली... रंगत मेरी बहारों में दिल की आग चनारों में कुछ तो हमसे बात करो इन बहके गुलज़ारों में काश्मीर की कली... प्यार पे गुस्सा करते हो तेरा गुस्सा हमको प्यारा है यही अदा तो कातिल है जिसने हमको मारा है काश्मीर की कली...

याहू चाहे कोई मुझे जंगली - Yahoo Chahe Koi Mujhe Junglee (Md.Rafi, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: मोहम्मद रफ़ी याहू... याहू चाहे कोई मुझे जंगली कहे कहने दो जी कहता रहे हम प्यार के तूफानों में घिरे हैं हम क्या करें चाहे कोई मुझे जंगली कहे... याहू... याहू मेरे सीने में भी दिल है हैं मेरे भी कुछ अरमाँ मुझे पत्थर तो न समझो मैं हूँ आखिर एक इनसाँ राह मेरी वही जिस पे दुनिया चली चाहे कोई मुझे जंगली कहे... याहू... याहू सर्द आँहें कह रही हैं है ये कैसी बला की आग सोते-सोते ज़िन्दगानी घबरा के उठी है जाग मैं यहाँ से वहाँ जैसे ये आसमाँ चाहे कोई मुझे जंगली कहे...

जा जा जा मेरे बचपन - Ja Ja Ja Mere Bachpan (Lata Mangeshkar, Junglee)

Movie/Album: जंगली (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: शैलेन्द्र Performed By: लता मंगेशकर जा जा जा मेरे बचपन कहीं जा के छुप नादाँ ये सफ़र है अब मुश्किल आने को है तूफाँ जा जा जा मेरे बचपन... ज़िन्दगी को नए रंग मिलने लगे एक किरण छू गयी फूल खिलने लगे जा जा जा मेरे बचपन... एक कसक हर घड़ी दिल में रहने लगी जो के तड़पा गयी फिर भी अच्छी लगी जा जा जा मेरे बचपन...

ढूँढो ढूँढो रे साजना - Dhoondo Dhoondo Re Saajna (Lata Mangeshkar, Ganga Jumna)

Movie/Album: गंगा जमुना (1961) Music By: नौशाद अली Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: लता मंगेशकर ढूँढो ढूँढो रे साजना ढूँढो रे साजना मोरे कान का बाला ढूँढो ढूँढो रे... मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे जामे लाले लाले हाँ जामे लाले लाले मोतियन की लटके माला मैं सोयी थी अपनी अटरिया ठगवा ने डाका डाला लुट गई निंदिया, गिर गई बिंदिया कानों से खुल गया बाला, बलम मोरा बाला चंदा का जैसे हाला रे जामे लाले लाले... बाला मोरा बालेपन का हो गई रे जा की चोरी ओ छैला तोरा मनवा मैला लागी नजरिया तोरी, बलम मोरा बाला चंदा का... बाला मोरा सजिया पे गिर गया ढूँढे रे मोरे नैना ना जानूँ पिया तूने चुराय लिया दैय्या रे कल की रैना, बलम मोरा बाला चंदा का...

धीरे चल ऐ भीगी हवा - Dheere Chal Ae Bheegi Hawa (Md.Rafi, Boy Friend)

Movie/Album: बॉय फ्रेंड (1961) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: मो.रफ़ी धीरे चल, धीरे चल, ऐ भीगी हवा के मेरे बुलबुल की है नींद जवाँ के कहीं लागे ना किसी की उसे बदनज़र के मीठे सपनों में खोई है वो बेख़बर के धीरे चल... चेहरा कहीं है, ज़ुल्फ़ें कहीं हैं होश कहाँ है भला इस बहार में, इस बहार में कलियों से कह दे, आज ना चिटके चंपाकली है सोयी इंतज़ार में, इंतज़ार में अरे हो, कितनी है दिलकशी छायी है बेख़ुदी हाय मेरी बेबसी के धीरे चल... प्यार का भँवरा कहता है तुझसे ऐसी फ़िज़ा में कोई रागनी न गा रागनी न गा नींद के सागर टूट न जाएँ मेरी क़सम तुझे शोर न मचा शोर न मचा अरे हो बादल बड़े बड़े पहरे पे हैं खड़े दिल भी तो क्या करे के धीरे चल... मौजें रुकी हैं, शाखें झुकी हैं कैसे सुनाए कोई दिल के साज़ को दिल के साज़ को जब वो जगेगी, किस्मत जगेगी फिर मैं कहूँगा मेरे दिल के राज़ को दिल के राज़ को अरे हो आकाश चूम लूँगा बिन पीये झूम लूँगा दिल उसे नज़र दूँगा के धीरे चल...