Posts

Showing posts with the label Amitabh Bhattacharya

करैक्टर ढीला है - Character Dheela Hai (Neeraj Shridhar, Amrita Kak, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: नीरज श्रीधर, अमृता काक कुड़ियों का नशा प्यारे नशा सबसे नशीला है जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न की बारिश में गीला है इशक के नाम पे करते सभी अब रासलीला हैं मैं करूँ तो साला करैक्टर ढीला है लड़कों का नशा प्यारे नशा सबसे नशीला है जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न की बारिश में गीला है इशक के नाम पे करते सभी अब रासलीला हैं मैं करूँ तो साला करैक्टर ढीला है है सिंपल सा ये फ़ॉर्मूला है लव का फंडा खोखला मुझे बस प्यास तू ही दिल यूँ कूल कूल कूल रहता है किसी का हाथ थाम के ह्रदय के वादे नाम के आई लव यू फॉरएवर कोई फूल फूल फूल कहता है इशक की न्यूज़ का मतलब ये यौवन संतरीला है फर्क पड़ता है क्या बाहों में मुन्नी है या शीला है इशक के नाम पे करते... ये चर्चा फेसबुक पे है मज़ा बस एक लुक में है हसीं चेहरे का कौन दीदार बार बार बार करता है जो दिल का फोटोफ्रेम हो वहाँ फोटो भी सेम हो कैलेंडर की तरह उसे रोज़ रोज़ रोज़ चेंज करता है कमर पतली हो जितनी भी मज़ा उतना नशीला है चलेगा जो भी है आँखों का रंग काला है या नीला है इशक के नाम पे करते...

दिल बेचारा - Dil Bechara (A.R.Rahman)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: ए.आर.रहमान दिल बेचारा फ्रेंडज़ोन का मारा दिल बेचारा फ्रेंडज़ोन का मारा फ्रेंडज़ोन का मारा कोई तो बता दे क्या करूँ कोई बता दे क्या करूँ दिल बेचारा... एल में जोड़ा ओ वी ई मैंने तो लव लव लव ही किया उसने जोड़ा आइ के ई मेरे को लाइक लाइक लाइक ही किया दिल बेचारा फ्रेंडज़ोन का मारा ओ बेबी याद है मुझे मेरे बर्थडे डे डे मेरे बर्थडे डे डे डे डे तू हर साल मेरा बर्थडे भूल भूल भूल जाए रोज़ तेरे कॉल की मैं राह देखूँ तू एस एम एस भी ना करे तू मुझे मिस भी ना करे क्यूँ मुझे मिस भी ना करे क्यूँ दिल बेचारा...

खुल के जीने का - Khulke Jeena Ka (Arijit Singh, Shashaa Tirupati, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: अरिजीत सिंह, शाशा तिरुपति खुल के जीने का तरीका तुम्हें सिखाते हैं हँस के देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं उमर के साल कितने हैं गिन-गिन के क्या करना बीत जाये ना गिनती में ही वरना आओ फ़िल्मों के बेअदब गाने गाते हैं हीरोइन हीरो आज हम तुम बन जाते हैं खुल के जीने का तरीका तुम्हें सिखाते हैं हँस के देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं ख़ुशियाँ तो रखीं हैं पॉकेट में काग़ज़ के नन्हें से पैकेट में इनकी बिजली की तरह क्यूँ बचत करें बताओ ना खरच कर डालेंगे सारी आज ही आओ ना है महँगे दर्द बड़े और मुस्कान पाई हमने मुफ्त में खुल के जीने का तरीका... दिल की है इतनी ही नादानी चुटकी में हो जाए रोमानी यारी और चाहत के जो बीच की महीन सरहद है पार उसको कर जाना दिल की बुरी आदत है आसानी से आ जाए दो अंजान अँखियों की गिरफ़्त में खुल के जीने का तरीका...

तारे गिन - Taare Ginn (Mohit Chauhan, Shreya Ghoshal, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: मोहित चौहान, श्रेया घोषाल जब से हुआ है अच्छा सा लगता है दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है इश्क़ रगों में जो बहता रहे जा के कानों में चुपके से कहता रहे तारे गिन, तारे गिन सोए बिन, सारे गिन इक हसीं मज़ा है ये मज़ा है या सज़ा है ये जब से हुआ है... रोको इसे जितना महसूस हो ये उतना दर्द ज़रा सा है थोड़ा दवा सा है इसमें है जो तैरा वो ही तो डूबा है धोखा ज़रा सा है थोड़ा वफ़ा सा है ये वादा है या इरादा है कभी ये ज़्यादा है कभी ये आधा है तारे गिन...

मसखरी - Maskhari (Sunidhi Chauhan, Hriday Gattani, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: सुनिधि चौहान, हृदय गट्टानी कर बंद सभी घड़ियाँ और मूड बना बढ़िया मुखड़े पे जला ले तू मुस्कान की फुलझड़ियाँ कर ले मसखरी थोड़ी मसखरी अच्छा खासा काम मसखरी फोकट में बदनाम मसखरी दिल को दे आराम मसखरी पीड़ा हरी बाम मसखरी हल्की फुल्की सी मसखरी ठंडी क़ुल्फ़ी सी मसखरी हो मसखरी हो मसखरी हो मसखरी मसखरी जीने की वजह, मसखरी थोड़ी बेवजह, मसखरी कर के तो देख, मसखरी देती है मज़ा, मसखरी थोड़ी सी नरम, मसखरी थोड़ी सी गरम, मसखरी थोड़ी सी हया, मसखरी थोड़ी बेशरम, मसखरी दरिया से पकड़ मछली बादल से छुड़ा बिजली दिल में जो भरी तेरे हर आज मिटा खुजली कर ले मसखरी थोड़ी मसखरी अच्छा खासा काम मसखरी...

मैं तुम्हारा - Main Tumhara (Jonita Gandhi, Hriday Gattani, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: जोनिता गाँधी, हृदय गट्टानी तुम न हुए मेरे तो क्या तुम न हुए मेरे तो क्या मैं तुम्हारा, मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा रहा मेरे चंदा मैं तुम्हारा सितारा रहा रिश्ता रहा बस रेत का ऐ समंदर मैं तुम्हारा किनारा रहा मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा, तुम्हारा रहा तुम ना हुए मेरे तो क्या तू ही पहली गुज़ारिश हसरत भी तू आख़री माही मेरे मसीहा मर्ज़ी बता क्या तेरी मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा... मैं जाड़ों के महीने की तरह और तुम हो पश्मीने की तरह मैं दीवारों की तरह हूँ तुम जैसे हो दरीचा मैं बगीचा जो तुम ने सींचा तुम ना हुए मेरे तो क्या तुम ना हुए मेरे तो क्या मैं तुम्हारा मैं तुम्हारा... रिश्ता रहा बस रेत का...

फ्रेंडज़ोन - Friendzone (A.R.Rahman, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: ए.आर.रहमान एल में जोड़ा ओ वी ई मैंने तो लव लव लव ही किया उसने जोड़ा एल में आइ के ई मेरे को लाइक लाइक लाइक ही किया दिल बेचारा दिल बेचारा दिल बेचारा फ़्रेंडज़ोन का मारा दिल बेचारा फ़्रेंडज़ोन का मारा कोई तो बता दे क्या करूँ कोई बता दे क्या करूँ ओ बेबी याद है मुझे तेरा बर्थडे डे डे तेरा बर्थडे डे डे डे डे तू हर साल मेरा बर्थडे भूल भूल भूल जाए रोज़ तेरे कॉल की मैं राह देखूँ तू एसएमएस भी ना करे तू मुझे मिस भी ना करे क्यूँ मुझे मिस भी ना करे क्यूँ दिल बेचारा...

अफरीदा - Afreeda (Sanaa Moussa, Raja Kumari, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य, राजा कुमारी Performed By: सना मूसा, राजा कुमारी ला ला लायिला लायिला ला ला लायिला लायिला लायिला ला ला लायिला फ़िकर को नीलाम कर के चैन का लम्हा ख़रीदा फ़िकर को नीलाम कर के चैन का लम्हा ख़रीदा आई एम ऑन माय वे कैन आई डीफेड यू गॉट मी लिविंग फॉर टुडे अफ़रीदा अफ़रीदा अफ़रीदा आ अफ़रीदा अफ़रीदा अफ़रीदा हो मुहब्बत अफ़रीदा अफ़रीदा अफ़रीदा हो मुहब्बत अफ़रीदा यू नो आई गेट इट गेट इट गेट इट आई जास्त डोंट गेट टू वार्न नो नीद तो लिव इन फियर जास्त गो एंड गेट इट डन अफ़रीदा अफ़रीदा... ला ला लायिला लायिला... लिविंग माय बेस्ट लाइफ इफ इट इज लाइक समर टाइम यू मेक द वर्ल्ड डीफेड यू ब्रिंग मी बेक टू लाइफ आई लव यू टू द स्टार्स काइंड ऑफ मिलियन इन द नाईट आई वोंट गो बेक तो डार्क कज़ यू ब्रिंग मी तो द लाइफ अफ़रीदा अफ़रीदा हो मुहब्बत अफ़रीदा आई एम ऑन माय वे अफ़रीदा अफ़रीदा कैन आई डीफेड हो मुहब्बत अफ़रीदा प्यार की तारीफ़ में दिल पेश करता है क़सीदा प्यार की तारीफ़ में दिल पेश करता है क़सीदा डॉन वाना वेट कैन आई डीफेड यू गॉट मी लिविंग फॉर टुड...

मेरा नाम किज़ी - Mera Naam Kizie (Aditya Narayan, Poorvi Koutish, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020) Music By: ए.आर.रहमान Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: आदित्य नारायण, पूर्वी कौटिश मेरा नाम किज़ी किज़ी किज़ी थोड़ी सी मुश्किल थोड़ी ईज़ी मेरा नाम मैनी मैनी मैनी राहत में लिप्टी सी बेचैनी मैं दिन हूँ तो तू रात है इस जोड़ी की क्या बात है टोटल अजूबा है मेरा नाम किज़्ज़ी... गालों पे दोनों के दाएँ बाएँ डिम्पल है कॉम्प्लिकेटेड पर दिखने में सिम्पल गूगल पे ढूँढो या सारी दुनिया छानो अपने जैसा ना मिलेगा कोई सैम्पल गालों पे दोनों के दाएँ बाएँ डिम्पल... मेरा नाम किज़ी किज़ी किज़ी यस इट्स किज़ी थोड़ी सी मुश्क़िल थोड़ी ईज़ी...

ऐतबार - Aitbaar (Vishal Dadlani, Robert Bobomulo, No One Killed Jessica)

Movie/Album: नो वन किल्ड जेसिका (2011) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: विशाल ददलानी, रोबर्ट बोबोमुलो गुलज़ार ज़ार हुआ ऐतबार टुकड़े हज़ार हुआ ऐतबार हुआ शर्मसार खुद से ही हार कर के क्यूँ तार-तार हुआ ऐतबार झूठा ख़ुमार हुआ ऐतबार सीने में यार चुभता गुबार बन के दिल ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार ऐतबार ऐतबार ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार कर के दिल ऐतबार कर के हो रहा है ऐतबार ऐतबार ऐतबार ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार कर के डर का शिकार हुआ ऐतबार दिल में दरार हुआ ऐतबार करे चीत्कार बाहें पसार कर के नश्तर की धार हुआ ऐतबार पसली के पार हुआ ऐतबार चूसे हैं खून बड़ा खूनखार बन के झुलसी हुई इस रूह के चीथड़े पड़े बिखरे हुए उधड़ी हुई उम्मीद है ओ रौंदे जिन्हें क़दमों तले बड़ी बेरहम रफ़्तार ये बेजान-सी इस भीड़ की ओ जल-भुन के राख हुआ ऐतबार गन्दा मज़ाक हुआ ऐतबार चिढ़ता है, कुढ़ता है, सड़ता है रातों में झल्ली-सा चाख हुआ ऐतबार रस्ते की ख़ाक हुआ ऐतबार गलत है, पिघलता है, खलता है रातों में दिल ऐतबार कर के...

मन्ने इग्नोर कर रही - Manney Ignore Kar Rahi (Amitabh Bhattacharya, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020) Music By: अमर्त्य बोबो राहत Lyrics By: सिद्धांत कौशल Performed By: अमिताभ भट्टाचार्य मन्ने इग्नोर कर रही अकड़ घनघोर दे रही दर्द ना क्योर कर रही तोड़ती जिया हाल कमजोर कर रही माथे पे जोर दे रही अकेले टूर ले रही तोड़ती जिया मन्ने इग्नोर कर रही सॉन्ग सुन रही सैड-सैड वाले तन्ने कहता हूँ बावळी गलती है मेरी इम्तेहान न ले तोड़ ना जिया मन दुखता तेरे पिया का हड़बड़ी में तू आ के तन्हा कर गयी दूरबीन से ताके आँखें भर गयीं हो, एक-एक अब लवली हो जाएँ चल बोलूँ किसको मैं जा के दिल की लग गयी तन बदन टूट-टूट के रो रहा फूट-फूट के बावळी रूठ-रूठ के तोड़ती जिया मन्ने इग्नोर कर रही...

लकी चार्म - Lucky Charm (Raghuveer Yadav, Shankar Mahadevan, The Zoya Factor)

Movie/Album: द ज़ोया फैक्टर (2019) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: रघुवीर यादव, शंकर महादेवन बिल्ली रास्ता काट गयी तो बनते बनते बिगड़ा काम ओए मिरर का शीशा क्रैक हुआ तो कुछ गड़बड़ होगी हाए राम कदम दाहिना घर के बाहर पहले रखिएगा श्रीमान मगर निकलने से पहले कोई छींके ना रखियेगा ध्यान राइट हैंड में खुजली मतलब मिलेगा प्रॉफिट या इनाम लेफ़्ट हैंड में अगर हुई तो आम बिके गुठली के दाम खिड़की पे कौवा बोले तो घर पे आएगा मेहमान सड़क पे कुत्तों का रोना है बुरे हादसे का ऐलान भारतवासी तो बरसों से ज़िंदा किस्मत के भरोसे सबको ही गुडलक का इन्तेज़ाम चाहिए ओ लक्की चार्म चार्म चार्म लक्की चार्म चाहिये ओ लक्की चार्म चार्म चार्म... इसरो का भी ये आदेश है सर जी स्पेस शटल में टांगो नींबू मिर्ची उद्घाटन में नारियल ना फूटे तो समझो उद्घाटन है वो फर्जी नाम करे जो देश का ऊँचा जाकर उससे भी पूछा बुरी नज़र से रक्षा सुबहो शाम चहिये ओ लक्की चार्म चार्म चार्म...

पेप्सी की कसम - Pepsi Ki Kasam (Benny Dayal, The Zoya Factor)

Movie/Album: द ज़ोया फैक्टर (2019) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: बेनी दयाल बेबी बेबी बेबी टैक्सी लेके आजा आई कान्ट लिव विदआउट यौर लव कोज़ आई कान्ट बी विदआउट यौर लव बेबी बेबी बेबी प्रॉमिस तू निभा जा आई कान्ट लिव विदआउट यौर लव कोज़ आई कान्ट बी विदआउट यौर लव आशिक ये तेरा फ़्री है, तू भी बिज़ी नहीं है मिलने का मौका छूटे ना सनम तुझे पेप्सी की कसम तुझे पेप्सी की कसम कर नख़रे थोड़े कम तुझे पेप्सी की कसम बेबी बेबी बेबी... बाहों में बाहें डाल कर पिक्चर जाएँगे, जाएँगे जाएँगे जाएँगे और फिर फ़ूड कोर्ट में बर्गर खाएँगे, खाएँगे खाएँगे खाएँगे शाम के छह बजे से रात के दो बजे तक एक दूजे से चिपके रहेंगे हम तुझे पेप्सी की कसम...