Posts

Showing posts with the label Talat Mahmood

मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ - Main Teri Nazar Ka Suroor Hoon (Talat Mahmood, Jahan Ara)

Movie/Album: जहाँ आरा (1964) Music By: मदन मोहन Lyrics By: राजिंदर कृष्ण Performed By: तलत महमूद मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ तुझे याद हो के न याद हो तेरे पास रह के भी दूर हूँ तुझे याद हो के न याद हो मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ मुझे आँख से तो गिरा दिया कहो दिल से भी क्या भुला दिया तेरी आशिक़ी का ग़ुरूर हूँ तुझे याद हो के न याद हो मैं तेरी नज़र का ... तेरी ज़ुल्फ़ है, मेरा हाथ है के तू आज भी मेरे साथ है तेरे दिल में मैं भी ज़रूर हूँ तुझे याद हो के न याद हो मैं तेरी नज़र का ...

मोहब्बत तर्क की - Mohabbat Tark Ki (Talat Mahmood, Do Raha)

Movie/Album: दो राहा (1952) Music By: अनिल बिस्वास Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: तलत महमूद मोहब्बत तर्क की मैंने, गरेबाँ सी लिया मैंने ज़माने अब तो ख़ुश हो, ज़हर (ये) भी पी लिया मैंने अभी ज़िन्दा हूँ लेकिन, सोचता रहता हूँ ये दिल में कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने मोहब्बत तर्क की मैंने तुझे अपना नहीं सकता, मगर इतना भी क्या कम है कि कुछ घड़ियाँ तेरे ख़्वाबों में खो कर जी लिया मैंने मोहब्बत तर्क की मैंने बस अब तो मेरा दामन छोड़ दो बेकार उम्मीदों बहुत दुःख सह लिये मैंने, बहुत दिन जी लिया मैंने मोहब्बत तर्क की मैंने