Posts

Showing posts with the label Neeraj Shridhar

करैक्टर ढीला है - Character Dheela Hai (Neeraj Shridhar, Amrita Kak, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: नीरज श्रीधर, अमृता काक कुड़ियों का नशा प्यारे नशा सबसे नशीला है जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न की बारिश में गीला है इशक के नाम पे करते सभी अब रासलीला हैं मैं करूँ तो साला करैक्टर ढीला है लड़कों का नशा प्यारे नशा सबसे नशीला है जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न की बारिश में गीला है इशक के नाम पे करते सभी अब रासलीला हैं मैं करूँ तो साला करैक्टर ढीला है है सिंपल सा ये फ़ॉर्मूला है लव का फंडा खोखला मुझे बस प्यास तू ही दिल यूँ कूल कूल कूल रहता है किसी का हाथ थाम के ह्रदय के वादे नाम के आई लव यू फॉरएवर कोई फूल फूल फूल कहता है इशक की न्यूज़ का मतलब ये यौवन संतरीला है फर्क पड़ता है क्या बाहों में मुन्नी है या शीला है इशक के नाम पे करते... ये चर्चा फेसबुक पे है मज़ा बस एक लुक में है हसीं चेहरे का कौन दीदार बार बार बार करता है जो दिल का फोटोफ्रेम हो वहाँ फोटो भी सेम हो कैलेंडर की तरह उसे रोज़ रोज़ रोज़ चेंज करता है कमर पतली हो जितनी भी मज़ा उतना नशीला है चलेगा जो भी है आँखों का रंग काला है या नीला है इशक के नाम पे करते...

बह चला - Beh Chala (Neeraj Shridhar, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: समीर Performed By: नीरज श्रीधर उलझे से सवालों में, सुलझे से ख्यालों में मेरे क़दमों को उड़ा ले चली हवा स्प्रेड माई विंग्स आई सेल अवे लेट देम से, व्हाट दे गॉट टू से है नासमझ ये जहां, समझेगा क्या लो गिर पड़े, कहीं चोट भी लगी है यहाँ-वहाँ जाने कहाँ कमबख्त लगी है फिर भी उठ गए, अभी भी दिल में खलबली है टेक मी टू द वर्ल्ड आई नो कॉज़ दैट्स वेयर आई विल गो मैं बह चला हूँ, बह चला हूँ बनती है कभी तो मिट जाती है पल में किस्मत है थोड़ी सिरफिरी कच्चे रास्ते हैं ख्वाबों के आसमां के चलना संभल के करना नहीं तू बेफ़िक्री लो गिर पड़े...