Posts

Showing posts with the label Khaali Peeli

शाणा दिल - Shana Dil (Divya Kumar, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: राज शेखर Performed By: दिव्य कुमार पहले से ही सटकेला है बचपन से हटेला है ले के न डूबे हमें ये शाणा दिल, शाणा दिल टपोरी साला नज़र ज़रा हटी नहीं के राडा करे सरफिरा हम कितना भी रोकें ना रुक रुक, ना रुक रुक ना रुक रुकने का नाम ले शाणा दिल शाणा दिल ये झोलर हम ही को देता है गोलियाँ शाणा दिल ये हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ शाणा दिल ये झोलर हम ही को देता है गोलियाँ क्रेज़ी सा दिल हलकट हट्ट बोले अतरंगी बोलियाँ लव में तो लफड़ा है ख़ाली पीली खतरा है फिर भी ये डेयरिंग करे है शाणा दिल, शाणा दिल छिछोरा साला इधर उधर बचा नज़र सुमड़ी में कुमड़ी करे ये फोकट के लोचे ना रुक रुक, ना रुक रुक ना रुक रुकने का नाम ले शाणा दिल शाणा दिल ये झोलर...

दुनिया शरमा जाएगी - Duniya Sharma Jaayegi (Nakash Aziz, Neeti Mohan, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: राज शेखर, कुमार Performed By: नकाश अज़ीज़, नीति मोहन है आज कल दिल साला बाउंस करे है मेरे सीने में मिलने लगी है तू जब से इश्क महीने में तुझमें है जो फीलिंग है वो हर कमीने में अंख जो मिला लूँ भीगे ख़्वाब पसीने में भड़कीली नखरीली चमकीली लचकीली तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा ये दुनिया शरमा जाएगी गर्ल गर्ल गर्ल डार्क चॉकलेट तेरी आँखें चेहरा तेरा ब्लिंक करे बॉय बॉय बॉय चेपनापन छोड़ पीछा रॉंग नंबर रिंग करे है ठंडी ठंडी आँहे जब तू है भरती हवा में जैसे मिंट उड़े है बॉय तेरा-मेरा कुछ नहीं होणा क्यूँ तू ओवर थिंक करे है पहनूँगी झुमके वो मारूँगी ठुमके जो तौबा तबाही मच जायेगी मुझे देख के फिर तो (फिर तो, फिर तो) ये दुनिया ये दुनिया शरमा जाएगी ओ तेरा देख के नख़रा... हे लोकल छोरी से यूँ ग्लोबल स्टोरी हाय तू बन के देसी धुन पे आजा मारें लैटिन ठुमके लंडन भी पेरिस भी नाचेंगे वेनिस भी तू जो कमर ये हिलाएगी ओ तेरा देख के नख़रा...

तहस नहस - Tehas Nehas (Shekhar Ravjiani, Prakriti Kakar, Khaali Peeli)

Movie/Album: खाली पीली (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: कुमार Performed By: शेखर रवजियानी, प्रकृति कक्कड़ ये ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा करे है प्यार कम ज़्यादा झगड़ा करे है ऐसे तड़पाये क्यूँ ईगो तू दिखाये क्यूँ मचले है जैसे कोंकण की मछली स्टाइल जूठा है तेवर है नकली समझ क्यूँ ना पाये तू फिर भी उड़ जाए तू दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा तहस नहस कर दिया तूने तूने ए ए दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा दिल मेरा तहस नहस कर दिया तूने तूने हे हे इतनी तू शाणी क्यूँ है बनती तू रानी क्यूँ है रहती गली में मेरे नखरे छिपाती क्यूँ है तेरे और तेरे तेरे मीठे होठों की हैं बातें तीखी-तीखी दोनों में छुपानी क्यूँ है इतनी नादानी क्यूँ है आँखें तेरी ठहरी-ठहरी सपने तूफानी क्यूँ है तेरे और तेरे तेरे मीठे होठों की हैं बातें तीखी-तीखी ख़ाली पीली ऐसे लफड़ा... इक तू ही तो चिकनी चमेली तुझ पे फिसला है दिल मेरा डेली जब भी शरमाये तू छुर्रियाँ चलाये तू दिल मेरा दिल मेरा... है ग़लती है तेरी इसमें क्या गलती मेरी अदाएँ कुछ ऐसी नहीं है नियतें संभलती ऐ, भलती है तेरी बातें सारी भलती चाहे तू बक्क बक्क बक ले मेरे आगे नहीं चलती इतने भी पकड़ ...