Posts

Showing posts with the label Gharana

हुस्न वाले तेरा जवाब - Husn Wale Tera Jawab (Md.Rafi, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: मोहम्मद रफ़ी हुस्न वाले तेरा जवाब नहीं कोई तुझ-सा नहीं हज़ारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तू है ऐसी कली जो गुलशन में साथ अपने बहार लाई हो तू है ऐसी किरण जो रात ढले चांदनी में नहा के आई हो ये तेरा नूर, ये तेरे जलवे जिस तरह चाँद हो सितारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी आँखों में ऐसी मस्ती है जैसे छलके हुए हों पैमाने तेरे होंठों पे वो ख़ामोशी है जैसे बिखरे हुए हों अफ़साने तेरी ज़ुल्फों की ऐसी रंगत है जैसे काली घटा बहारों में हुस्न वाले तेरा जवाब... तेरी सूरत जो देख ले शायर अपने शेरों में ताज़गी भर ले एक मुसव्विर जो तुझको पा जाये अपने ख़्वाबों में ज़िन्दगी भर ले नगमा गर ढूँढ ले अगर तुझको दर्द भर ले वो दिलों के तारों में हुस्न वाले तेरा जवाब...

दादी अम्मा मान जाओ - Dadi Amma Maan Jao (Asha Bhosle, Kamal Barot, Gharana)

Movie/Album: घराना (1961) Music By: रवि Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: आशा भोसले, कमल बारोट दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोड़ो जी ये गुस्सा ज़रा हँस के दिखाओ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ छोटी-छोटी बातों पे न बिगड़ा करो गुस्सा हो तो ठंडा पानी पी लिया करो खाली-पीली अपना कलेजा न जलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... दादी तुम्हें हम तो मना के रहेंगे खाना अपने हाथों से खिला के रहेंगे चाहे हमें मारो, चाहे हमें धमकाओ दादी अम्मा दादी अम्मा... कहो तो तुम्हारी हम चम्पी कर दें पियो तो तुम्हारे लिए हुक्का भर दें हँसी न छुपाओ, ज़रा आँखें तो मिलाओ दादी अम्मा दादी अम्मा.. हमसे जो भूल हुई माफ़ करो माँ गले लग जाओ, दिल साफ़ करो माँ अच्छी-सी कहानी कोई हमको सुनाओ दादी अम्मा दादी अम्मा...