Posts

Showing posts with the label Shreyas Jain

पवित्र पार्टी - Pavitra Party (Nakash Aziz, Keka Ghoshal, Arhaan Hussain, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: रोहन-विनायक Lyrics By: श्रेयस जैन Performed By: नकाश अज़ीज़, केका घोषाल, अरहान हुसैन बड्डे भाई का बड्डे है क्यूँ भूख का लड्डू बट्टे है बड्डे भाई का बड्डे है भूख का लड्डू बट्टे है अरे बिना लगाये पेग्स करे कैसे डांसिंग लेग्स बड्डे पे बोलो बाय ड्राइ डे इन दिस कॉम्प्लेक्स फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फा फा फा क ता फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फक्ता पवित्र पार्टी फा फा फा क ता टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ अरे टूटे दिल को शरबत से बोलो कैसे चिपकाएँ जल्लोटा के भजन का हाय क्या रीमिक्स बनाएँ सूखे गले से हैप्पी बड्डे सूखे गले से हैप्पी बड्डे बोलो कैसे गाएँ अरे बंद कर ये हंगामा तेरा रोज़ का है ड्रामा ओपन में ड्रिंक करेगा तब पकड़ेगा रे मामा फक्ता पवित्र पार्टी... ये ये वो वो आयूश इन दा हाउस हियर टू मी नाव वो कल का सुपरस्टार है मैं आज तेरी चौल में अच्छा बुरा जो भी सीखा सीखा इस माहौल में मैं जिसका लड़का है वो बड़ा कड़का है फिर भी किस को बोला नहीं मैं क्यूँ मामला घर का है मामा ...

मुफ्त का चंदन - Muft Ka Chandan (Shreyas Jain, Romy, Pinky Maidasani, Lootcase)

Movie/Album: लूटकेस (2020) Music By: रोहन-विनायक Lyrics By: श्रेयस जैन Performed By: श्रेयस जैन, रोमी, पिंकी मैदासनी लास्ट टाइम पूछ रहा हूँ किसका सूटकेस है? किसका सूटकेस है? तू, धोखे से घुस के झरोखे में दूजे की सेटिंग को पप्पी लिया क्यूँ, हवा में तीतर सा उड़ता तीर पकड़ के तू पंगे लिया चू, कितना बड़ा है तू यार यू, आर थकेला पिया थू, जा पहले रायता फैलाया है तूने जो उसको समेट के आ नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा नन्दा मुफ्त का चन्दन घिस घिस के नंदन नंदन मुफ्त का चन्दन घिस घिस के नंदन नंदन बोल रे छोटे तुझको क्या मिला धोती से चड्डी हो गया मामला मुफ्त का चन्दन, चंदन नंदन पैसे की यारी है तेज कटारी सब के नहीं बस की ये दुनियादारी ले के उधारी तुझको क्या मिला धोती से चड्डी हो गया मामला मुफ्त का चंदन... तो क्या करता मैं कब तक भूखा मरता मैं भगवान का बात मत कर गरीब हूँ, नहीं डरता मैं क्रेज़ी पिया, तूने ये क्या किया खाली फोकट अंगीठी में मुँह दे दिया इक्विस एफ्रीकानस असिनस मतलब गधा गधे के जैसा मत गा क्रेज़ी पिया तूने ये क्या किया खाली फोकट अंगीठी में...