Posts

Showing posts with the label Vishal Dadlani

खुदा हाफिज़ शीर्षक - Khuda Haafiz Title (Vishal Dadlani, Javed Ali)

Movie/Album: खुदा हाफिज़ (2020) Music By: मिथुन Lyrics By: सईद क़ादरी Performed By: विशाल ददलानी, जावेद अली हम मिलेंगे फिर किसी दिन तब तलक ख़ुदा हाफिज़ हम मिलेंगे फिर किसी दिन तब तलक खुदा हाफिज़ ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन तब तलक खुदा हाफिज़ पल ये बीत जाएगा प्यार लौट आएगा वक्त का बहता ये दरिया फिर किनारे लाएगा याद रखना मुझको मोहसिन तब तलक खुदा हाफिज़ ये जुदाइयाँ है कुछ दिन तब तलक खुदा हाफिज़ खुदा हाफिज़ अल्लाह ये आ खुदा हाफिज़ खुदा हाफिज़ तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है मेरे ज़हन में तुझसे जुड़ा हर पल कहीं महफूज़ है पल ये बीत जाएगा दिल से तू ना जाएगा वक़्त भी कर ले ये कोशिश वक़्त हार जाएगा हम मिलेंगे फिर किसी दिन...

कुड़ी नू नचने दे - Kudi Nu Nachne De (Vishal Dadlani, Sachin-Jigar, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: प्रिया सरैया Performed By: विशाल ददलानी, सचिन-जिगर हो मीठी-मीठी सी ये मुनिया सर पे डाले है ये चुनिया क्यूँ, हाँ क्यूँ हो सोहणी-सोहणी सी कुड़ी नू मौज में रहने दे ना दुनिया क्यूँ, हाँ दुनियाँ क्यूँ है किन्नी शानदार कुड़ी ये कर देगी कमाल इसे झूमने दे अपनी बीट ते कुड़ी नू नचने दे हाँ नचने दे तू आज लगाने दे ठुमके हाँ जम के कुड़ी नू नचने दे हाँ नचने दे तू सारेयाँ फ़िकरां नु छड के बन ठन के कुड़ी नू नचने दे, नचने दे हाँ नचने दे, नचने दे तू आज लगाने दे ठुमके हाँ जम के कुड़ी नू नचने दे हाँ नचने दे तू सारियाँ फ़िकरां नु छड के बन ठन के कुड़ी नू नचने दे हो वड्डी-वड्डी वात तेरी छोटी-छोटी सोच क्यूँ ए जी ओहो पाजी हो उखड़े-उखड़े क्यूँ खड़े जी हँस दो तो हँस देगी दुनिया भी हाँ हाँ हाँ जी हो आये जो ऑन द फ्लोर कुड़ी तो खूब मचाये शोर तू भी झूम लेना इसकी बीट पे कुड़ी नू नचने दे...

दस बहाने 2.0 - Dus Bahane 2.0 (Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, K.K., Shaan, Tulsi Kumar, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020) Music By: विशाल-शेखर Lyrics By: पंछी जलोनवी Performed By: विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, के.के., शान, तुलसी कुमार ये हेयर वी गो अगेन अटेम्पटिंग ओरिजिनल एंड बेतर दैन अर्लीयर ट्रेंड सेटिंग हर्ट ब्रेकिंग हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप इन द एयर नाउ हेयर नाउ हेयर नाउ एवरीबॉडी पुट यौर हैंड्स अप ऑल अप एंड से उसकी आँखों में बातें बातों में जादू से हेयर नाउ हेयर नाउ से हेयर नाउ हेयर नाउ उसकी आँखों में बातें बातों में जादू जादू में खो गए हम हो गए बेकाबू आई लुक्ड ऐट यू, यू लुक्ड ऐट मी और हो गयी मुश्किल एंड यू बिकेम माय डेस्टिनी तू ही मेरी मंज़िल दस बहाने दस बहाने दस दस दा दा... दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने कर के ले गए दिल ले गए दिल दस बहाने करके ले गए दिल यू स्टोल माय हार्ट फ्रॉम मी दस बहाने... ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया ये आँखें मेरी देखें उसी को सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल खुद को जो खोया तो वो हो गया हासिल दस बहाने कर के... शी इज़ इन बीएड लाइक अ फायर जाने हुआ है क्या मैं तो ...

ऐतबार - Aitbaar (Vishal Dadlani, Robert Bobomulo, No One Killed Jessica)

Movie/Album: नो वन किल्ड जेसिका (2011) Music By: अमित त्रिवेदी Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य Performed By: विशाल ददलानी, रोबर्ट बोबोमुलो गुलज़ार ज़ार हुआ ऐतबार टुकड़े हज़ार हुआ ऐतबार हुआ शर्मसार खुद से ही हार कर के क्यूँ तार-तार हुआ ऐतबार झूठा ख़ुमार हुआ ऐतबार सीने में यार चुभता गुबार बन के दिल ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार ऐतबार ऐतबार ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार कर के दिल ऐतबार कर के हो रहा है ऐतबार ऐतबार ऐतबार ऐतबार कर के रो रहा है ऐतबार कर के डर का शिकार हुआ ऐतबार दिल में दरार हुआ ऐतबार करे चीत्कार बाहें पसार कर के नश्तर की धार हुआ ऐतबार पसली के पार हुआ ऐतबार चूसे हैं खून बड़ा खूनखार बन के झुलसी हुई इस रूह के चीथड़े पड़े बिखरे हुए उधड़ी हुई उम्मीद है ओ रौंदे जिन्हें क़दमों तले बड़ी बेरहम रफ़्तार ये बेजान-सी इस भीड़ की ओ जल-भुन के राख हुआ ऐतबार गन्दा मज़ाक हुआ ऐतबार चिढ़ता है, कुढ़ता है, सड़ता है रातों में झल्ली-सा चाख हुआ ऐतबार रस्ते की ख़ाक हुआ ऐतबार गलत है, पिघलता है, खलता है रातों में दिल ऐतबार कर के...

शैतान का साला - Shaitan Ka Saala (Vishal Dadlani, Sohail Sen, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019) Music By: सोहेल सेन Lyrics By: फरहाद सामजी Performed By: विशाल ददलानी, सोहेल सेन बाला बाला... बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, रब ने है पाला बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, रब ने है पाला सब कहें मुझे शैतान का साला बाला बाला बाला बाला लूटो लूटो लूटो लूटो जपता हूँ माला बाला बाला बाला बाला सब कहें मुझे शैतान का साला बाला बाला बाला बाला लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला बाला बाला बाला बाला लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला रब ने है पाला बोले बेटी मौसी खाला गोरे से गोरे का मुँह करता हूँ काला खुद की दीवाली और औरों का दिवाला बाला बाला बाला, छिछोरी पाठशाला बाला बाला बाला बाला, कीड़ा ऑफ द नाला (नाला, नाला) दैट्स राईट बाला, बाला... खाता हूँ मुर्गा डाल के मसाला गरीबों के मुँह से मैं छीनूँ मैं निवाला बाला बाला बाला बाला पेग पटियाला बाला बाला बाला बाला, कीड़ा ऑफ़ द नाला बाला बाला... बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, छिछोरी पाठशाला बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, अरे रब ने है पाला बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, छिछोरी पाठशाला बाला बाला, शैतान का साला बाला बाल...

वुमनिया - Womaniya (Vishal Dadlani, Vishal Mishra, Palak Muchhal, Saand Ki Aankh),

Movie/Album: साँड की आँख (2019) Music By: विशाल मिश्रा Lyrics By: राज शेखर Performed By: विशाल ददलानी, विशाल मिश्रा, पलक मुछाल हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर देखेगी ये दुनिया, ये वुमनिया, हाँ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर देखेगी ये दुनिया, ये वुमनिया, हाँ जब भी ये निकल जाए सूरज भी पिघल जाए आसमाँ को नीचे दे झुका अपने पे आये अगर पत्थर तितर बितर किसी का भी तोड़े ये गुमाँ धुनकी धुआंधार हो ज़िद अगर सवार हो तेरे जैसी ताकत देखो यहाँ किसी और में कहाँ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर... लिख दे नयी कहानी अब तू तेरी ज़ुबानी भूल के बातें पुरानी के कैसे किसी ने कब था क्या कहा हो लिख दे नयी कहानी... रोके गाँव जवारी पर तेरी ज़िद करारी टूटी चार दिवारी तो चल पड़ी है इक नई हवा सदाबहार है तू सबसे चमकदार है तेरी रौशनी में लग रहा है अब जवाँ जवाँ जहां जय हनुमान ज्ञान गुन सागर...

द नारी नारी सॉञ्ग - The Naari Naari Song (Vishal, Jonita, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: विशाल ददलानी, जोनिता गांधी नारी नारी, नारी मैं गमेलौह नारी नारी, आल्बी यिह जरालौह नारी नारी, नारी मैं गमेलौह जो तू मुस्कुराई हुआ बीपी हाई ये पीड़ा बताई ना जाए जो तू मुस्कुराई हुआ बीपी हाई ये पीड़ा बताई ना जाए हबीबी जान तूने मचाई जो दिल में तबाही मेरी जाँ बचा ही ना जाए हबीबी जान ट्राय कर ले सारी सारी रात ना मानूँगी मैं तेरी बात नारी नारी नारी नारी, लेट मी बी यॉर लवर नारी नारी, प्यार मेरा फुल पॉवर नारी नारी, मैं ता तेरा लवर नारी नारी, हो जाऊँ तुझपे न्यौछावर नारी नारी, नारी मी गमेलौह नारी नारी, आल्बी यिह गरैलौह नारी नारी, नारी मी गमेलौह नारी नारी, हो जाऊँ तुझपे न्यौछावर एक बार तो बता तू खुल के चाहे क्या हबीबी जान तू जो मांगे तो हाज़िर जाँ है आगे क्या हबीबी जान पहले तू खुद को संभालफिर पूछना तू मेरा हाल नारी नारी...