Posts

Showing posts with the label Bandish Bandits

सजन बिन - Sajan Bin (Shivam Mahadevan, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: दिव्यांशु मल्होत्रा Performed By: शिवम महादेवन, जोनिता गाँधी तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू सब्र का सामान मैं वायरल हुई ज़ुबान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ ये मीम से होती बातें ये विडियो कॉलिंग रातें हमको देखो हो गया ये क्या सब अच्छा लग रहा है ये कच्चा लग रहा है हम तुम कब तक जियेंगे ये जहां सेल्फ़ीज़ में लगते प्यारे पर खुद को खुद से हारे क्यूँ अपनी लाइफ से खेले जैसे कोई जानू शोना सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया रैन भर आए रे, जागे रतिया काहे तो मोहे सजण बिना रे, दिखे ये नज़ारे माने न अपनी अखियाँ सजन बिन आए ना, मोहे निंदिया तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ तू राग सा महान मैं बीट सी जवान फिर भी हम दोनों फँस गए यहाँ इक दूजे की बजाना जाना इक दूजे को हँसाना ऐसा हमने कर दिया है क्या क्या खाना तुमने खाया सुबह उठ के नहाया ये सब कोई पूछता है क्या मेरे सपने ना तुम्हारे खुद के ही हैं इतने सारे स्टेटस ये कैसे कह दें बस कन्फ्यूज़न ही है यहाँ सजन बिन आए ना...

छेड़खानियाँ - Chedkhaniyaan (Shivam Mahadevan, Pratibha Singh Baghel, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: शिवम महादेवन, प्रतिभा सिंह बघेल हो सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे प्यार के ओशन में एक बोट सा तैर गया रे हो सामने तू है ना विस्फोट सा दिल में हुआ रे प्यार के ओशन में एक बोट से तैर गया रे धक-धक कर के साउंड जो आया बक-बक कर के तुझको पकाया हो ज़रा घबरा के ज़रा इतरा के कर प्यार से करता रहा छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ करे ऐसी की तैसी छेड़खानियां छेड़खानियां कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियां छेड़खानियां करे ऐसी की तैसी हो तेरे साथ बीते जो लम्हे हर एक पल जैसे यादों में छुपे नींदों में आती है जैसे कि सपने जाग के भी दुनिया ड्रीम लगे ये इमोशन सारे हैं उड़ते ग़ुब्बारे जो तेरी गलियों में आए कब चेंज हुआ ये समझ नहीं आये जो टर्न ये दिल ने लिया रे ज़रा समझा के, ज़रा हिचका के मैं भी प्यार से करती रही छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी... छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ ओ करे उल्टी सीधी उल्टी सीधी ऐसी की तैसी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ कभी उल्टी तो सीधी छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ क...

पधारो म्हारे देस - Padharo Maare Des (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: पारंपरिक Performed By: शंकर महादेवन ओ साजण साजण मैं करूँ तो साजण जीव जड़ी साजण फूल गुलाब रो सूंघूँ घड़ी-घड़ी ओ जी केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे मारु थारा देस में निपजे तीन रतण इक ढोला इक मरमर तीजो कसुमन रंग रे ओ जी केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे पधारो म्हारे देस रे

धरा होगी - Dhara Hogi (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: शंकर महादेवन हे धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल धारा धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल धारा नि आज थारी नगरी मा घिर घिर आयो रे बादर कारा धरा होगी साराबोर अब... हे बादर कारा... बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी बह रही है हर दिसा से पवन ये तूफ़ानी आज धरती पर लिखेगी कोई नयी कहानी बाजे थारे आँगण मा बूँदों का झणकारा नि आज थारी नगरी मा घिर घिर आयो रे बादर कारा धरा होगी सराबोर अब बरसेगी जल ज्वाला जल धारा हे पवन का राग ले के बिजुरी की आग ले के संग बैराग ले के आयो आयो आयो आयो आयो आयो आयो आयो बादर थारे अंगणा हो बादल थारे अंगणा हो बादल थारे अंगणा बादल थारे अंगणा बादर थारे अंगणा

विरह - Virah (Shankar Mahadevan, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: शंकर महादेवन रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग रंग... ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ हे, ए री सखी मैं अंग-अंग आज रंग डार दूँ अपने जी से प्रेम रंग कैसे मैं उतार दूँ ओ, ए री सखी तेरे बिना कहीं भी ना व्याकुल मन लागे बिरहन सुर ताल साज आज तेरे आगे नैनन को चैन नहीं रैन-रैन जागे इक पल में टूट जाएँ साँस के ये धागे तू जो मुँह फेरे सखी देह प्राण त्यागे पल भर तू देख मुझे ज़िंदगी गुजार दूँ ए री सखी में अंग-अंग... ए री सखी ए री सखी ए री सखी ओ ओ ए री सखी

मस्तियापा - Mastiyaapa (Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: जोनिता गाँधी सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना उल्टी सीधी फैशन करा के भी स्टोरी लगा के रख लेना सारी सारी रातें जगा के बहाने बना के नच लेना बेसुरी आवाज़ों में बिंदास गाने भी गा के देख लेना बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी आज है यही है, टुमॉरो नहीं सोचना भी कैसा यू डोंट नीड टू वरी गेट दिस पार्टी गोइंग ऑन ओ हो हो चल कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो है हल्का सा बिगड़ा हुआ इरादा ओ हो हो कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा ओ हो हो हमको तो नॉर्मल जीना है नहीं आता धीरे धीरे नीचे भी आ जाएगा ये आसमाँ सितारों से भी आगे का होगा अपना ये रास्ता लगे जो सही वो कर के भी नहीं है कोई फायदा तो जाने भी दे फैला दे आज थोड़ा सा तो रायता बुलबुले के जैसी है ज़िंदगी भी...

कपल गोल्स - Couple Goals (Armaan Malik, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: तनिष्क एस नाबर Performed By: अरमान मलिक, जोनिता गाँधी आँखें तेरी देती हैं गवाही, गवाही रे प्रीत ये गहरी इनसे है लगाई, लगाई रे हमें दुनिया को ना देनी है सफाई, ओ राही हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई, बनाई रे हो टोके हमें, रोके भले, करते रहेंगे झोल ये हैं हमारे कपल गोल हाँ लगते हैं प्यारे कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी इसको पड़ा जी पे भारी तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये दिल दे हारा बावला छोरा पूछे क्या अड्रेस मोरा तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से ये कपल गोल्स ये सताना, ये चिढ़ाना और फिर वो स्माइल देना दिल के सारे दरवाज़ों का ताला खुल गया हो पास आना, दूर जाना और फिर वो जान लूटाना दिल के अंधेरों को एक सितारा मिल गया ओ लिखने चले अंबर पे लाखों ही प्यार के बोल ये है हमारे कपल गोल मंज़िल हमारी कपल गोल तेरे नैन कटारी जादूगारी... म प ध स र ग र ग ग र ग रग रग रस ध स र ग सगरर सग सधपप ससगप मरस गपधसंरंगंरं

लब पर आए - Labb Par Aaye (Javed Ali, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: जावेद अली लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने लब पर आए गीत सुहाने माने ना जियरा लाख बहाने याद तिहारी आई सताने मन लागे रे पछताने हो मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पईयाँ बलमवा ना जाओ परदेस सजना जी करूँ मैं कैसे राज़ी पिया जी लागे जिया को ठेस ओ मन की पीरा कोई न जाने मन ये जाने, मैं जानूँ न जाने बैरी ये दुनिया आए ना बादल नीर बहाने ना कोई भँवरा, ना कलियाँ मुरझाए हाय ये बगिया लड़ पछताऊँ समझ न पाऊँ रूठे पिया को कैसे मनाऊँ भेद जिया के किसको दिखाऊँ किसको बताऊँ कलेस हो कन्हाई न छोड़ रे कलाई दुहाई भूल न जा दरवेस मोरे सइयाँ, मैं लागू तोरे पइयाँ बलमवा ना जावो परदेस लागे जिया को ठेस लागे जिया को ठेस लागे जिया को लागे जिया को लागे जिया को ठेस

गरज गरज - Garaj Garaj (Pt.Ajoy Chakraborty, Farid, Mohammed, Bandish Bandits)

Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: समीर सामंत Performed By: पंडित अजय चक्रबर्ती, फरीद हसन, मोहम्मद अमन गरज गरज आज मेघ घनन घनन छायो रे दमक दमक चमके बिजुरी कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो री इस रुत के संग रंगी हरित रंग में धरा सब बिहंग आज दंग देख रंग ये हरा इस रुत में आज तू भी अंग अंग रंग ले तार की झनकार छेड़ संग में मृदंग दे घुमड़-घुमड़ काली घटा रौद्र रूप धर-धर के धरती का रोम-रोम धड़के धड़के धड़के गरज गरज आज मेघ घनन घनन छायो रे दमक दमक चमके बिजुरी कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो कहत है ऋतुराज आयो री