Posts

Showing posts with the label Javed Akhtar

कौन है अजनबी - Kaun Hai Ajnabi (Aditi Singh, K.K., Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अदिति सिंह, के.के. तू है साज़िश के घेरे में, देख तो ज़रा अँधेरे में क्या है जो होने को है, क्या है जो खोने को है कैसे ये खतरे हैं जो छाये हैं कोई कुछ कहता है क्या, चुप के कोई रहता है क्या दीवारों पर ये किसके साए हैं किसी चेहरे के पीछे कोई चेहरा छुपा है तू ये देख ले, देख सके तो कौन है अजनबी, कौन है अजनबी सुन ज़रा कि आ रहीं हैं किसकी ये आहटें कौन दे पता चलेगा ये अँधेरे तो घटे वो जो भी है, दुश्मन है वो करना है क्या ज़रा सोच लो ये खूनी पंजा है जो, कैसा शिकंजा है वो खंजर ये कैसे लहराए है किसी चेहरे के पीछे...

महकी महकी - Mehki Mehki (Shreya Ghoshal, Kshitij Wagh, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: श्रेया घोषाल, क्षितिज वाघ दिलकशों-दिलनशीं, मैं हूँ इक कली खुशबुओं रंगों की बाहों में पली महका-सा अंग है, बहका-सा रंग है क्यों मैं हूँ मनचली, किसको यहाँ है पता ये कैसा रूप है, छाँव या धूप है ऐ नाजुक-सी कली, तू कौन है ये बता तू महकी-महकी, तू जवाँ जवाँ रंगों भरी होगी ये दास्ताँ जूही खिली तू, जिनसे मिली तू कैसे-कैसे भँवरे थे हमें बता दे कैसे सुनाऊँ मैं ये दास्ताँ कोई जैसे ये कहता है यहाँ बिता हुआ कल, बीते हुए पल धीरे-धीरे दिल से तू उन्हें भुला दे कल ये कली ना रहे भी तो ग़म क्या राह में फूल और कलियाँ हैं कम क्या जाओ जहाँ देखो जहाँ चेहरों की कलियाँ ही कलियाँ है खिलती वहाँ देखना हो महका सा अंग है...

मैंने ये कब सोचा था - Maine Ye Kab Socha Tha (Anusha Mani, Shaan, Game)

Movie/Album: गेम (2011) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अनुषा मनी, शान मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी राह में यूँ मिल जायेंगे दो अजनबी हम दोनों जो पास आये तो दिल जितना खुश है, उतना हैराँ मैंने ये कब सोचा था होगा यूँ कभी जाने कहाँ ले आई है ये ज़िन्दगी क्या जानूं क्यों तुम जो मिले दिल जितना खुश है उतना हैरान ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू मैंने ये कब सोचा... ख्वाबों का है ये जहां नज़र की धूप है, चाँद-सा रूप है तुम हो जहाँ, मैं वहाँ दिल से जो दिल मिला मुझे साहिल मिला हम जो मिल गए तो फिर यूँ हुआ के है निखरी हुई दूर तक ये फिज़ा दिल जो खिल गए, तो फिर यूँ हुआ के है महकी हुई गुनगुनाती हवा यूहीं रहे काश अब ये समां ऊ आई ऐम फॉलिंग आई ऐम फॉलिंग इन लव विथ यू

वही हैं रस्ते - Wahi Hain Raste (Mohan Kannan, Asees Kaur, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: मोहन कन्नन, असीस कौर खाली खाली दिल गूँजे तेरे नाम से लगे सारे पल नाकाम से तेरे बिन हूँ तन्हा-तन्हा​ तुझ से कहूँ कैसे वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान तुम थे तो जैसे ज़िंदा थे सारे तुम बिन लगे बेजान हर चीज़ मुझसे पूछे तुम हो कहाँ फासले क्यूँ बढ़े, दूरियाँ जब नहीं है यकीं आज भी, पर सुकूँ अब नहीं वो ही हैं रस्ते, वो ही है घर वो ही जीने के सामान दिल पर भारी कदमों से चलते तन्हाइयों के हैं लम्हे फीके दिन और सूनी रातें सोचें तुम्हारी ही बातें सुबह को लाना शाम तक लगता नहीं आसान खोने लगी है अब ये ज़िंदगी खुशियों की हर पहचान फासले क्यूँ बढ़े...

बिब्बी सॉन्ग - Bibby Song (Annu Kapoor, Sherry, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अन्नू कपूर, शेरी मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक अरे बिब्बी जेसी पेहले थी वैसी फिट हो जाओ इंजर पिंजर ठीक करो फिर से हिट हो जाओ आपकी काप की रस्ता नाप की कैसी तुम हो गयी बस खाना पीना और सुस्ताना इसी में गुम हो गयी रे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो बरसों की नींद से जागो वो ही चुस्ती, वो ही फुर्ती बाल्टी में ले के भागो कुछ दौड़ो... मेडम यू केन बी वेरी फंटास्टिक पल में मोटापा आता हे पर जाता हे धीरे-धीरे जल्दी-जल्दी जो खाता हे पछताता हे धीरे-धीरे फंटास्टिक, फंटास्टिक तुम हेल्थ बनाओ स्टेमिना बनाओ और बिजली भर लो बदन में पानी में मछली, हवा में चिड़िया तितली बनो चमन मेरे बिब्बी कुछ दौड़ो, कुछ कूदो...

पंगा टाइटल ट्रैक - Panga Title Track (Harshdeep Kaur, Divya Kumar, Siddharth Mahadevan)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: हर्षदीप कौर, दिव्य कुमार, सिद्धार्थ महादेवन सुन मैं बताऊँ तुझे ऐसी बात रे तू भी कहे वाह क्या कहा हर बाज़ी होगी सदा अपने हाथ रे दिल में जो हौसला रहा जीना उन्हीं का जीना है जो होते हैं निडर परवाह ना कर दुनिया की जो करना है वो कर मन की जो सुने है वो ही चंगा है वो ही चंगा ले पंगा ले ले पंगा, पंगा, पंगा, पंगा... (ले ले पंगा) रवाजों से (ले ले पंगा) समाजों से (ले ले पंगा) बंधनों से (ले ले पंगा) दुश्मनों से (ले ले पंगा) बेईमानी से (ले ले पंगा) मनमानी से (ले ले पंगा) हर खिट-खिट से (ले ले पंगा) हर लिमिट से मंज़िल का रस्ता कठिन पर किसी चिंता के बिन हमने जो रास्ता चुना जब-जब हिम्मत दिखाई तब ही मंज़िल है पाई फिर डर किस बात का हाँ, खुल के साँस ले लें हाँ, खुल के जी लें हम उम्मीद के अमृत की हर इक बूँद पी लें हम जीवन हो अपना रंग बिरंगा, रंग बिरंगा ले पंगा...

दिल ने कहा - Dil Ne Kaha (Shahid Mallya, Asees Kaur, Jassie Gill, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: शाहिद माल्या, असीस कौर, जस्सी गिल हम्म, पहले-पहले तुमसे मिली जो निगाहें तो ये दिल ने कहा था अरे, यही तो है वो जिसे ढूँढ रहे थे जज़्बात तुम्हारे चलो, शुक्र करो के जिसे चाहा था आज तुम्हें मिल गया हाय (आज तैनू मिल गया, वे) ख़्वाबों की नवाज़िशें हैं चाहतों की बारिशें हैं डूब चले हैं जिसमें मैं भी और तुम भी हल्की-हल्की सी दीवानगी है हल्की-हल्की मस्ती दोनों खुश हैं के देखो अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया, ओए साँसें रुकने लगीं, पलकें झुकने लगीं हो ना हो, ये मोहब्बत है ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल ओ, देखो हौले-हौले आँखों-आँखों में दिल हो गया है कैसा निहाल ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में अब हो गया है कैसा कमाल हो, रस्ते सहले हो गए हैं सारे तू जो मेरे साथ है जगमग पल हैं जैसे तारे दिन है कि रात है ओ, तेरे चेहरे की रौशनी से राहें मेरी हो गई हैं रोशन हो, तेरी खुशबू से महके हैं जैसे हर पल मेरे तन-मन कैसा है ये जुनूँ, दिल को दे जो सुकूँ हो ना हो, ये मोहब्बत है... ओ, देखो धीरे-धीरे...

जुगनू - Jugnoo (Sunny, Shankar Mahadevan, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020) Music By: शंकर-एहसान-लॉय Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: सनी, शंकर महादेवन दो रंगो में रंगी है दो रूपों में ढली ऐसी है ज़िंदगी सब की मायूसी भी है थोड़ी अरमान भी कहीं ऐसी है ज़िंदगी सब की गहरे अंधेरों में भी पल-पल चमकते हैं जुगनू से जो अरमान हैं वो तेरे जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ जुगनू जुगनू जुगनू जैसे हैं जुगनू जैसे हैं अरमाँ नींदों के देस में है, सपनों का इक नगर जहाँ है डगर-डगर जुगनू सौ आँधियाँ हैं चलती, साँसो में रात भर बुझते नहीं मगर जुगनू गहरे अंधेरों में भी... लम्हा बलम्हा, लमहा बलम्हा कुछ ख्वाब तो होते हैं रफ्ता बरफ्ता, रफ्ता बरफ्ता बेताब तो होते हैं तू माने चाहे ना माने तू दिल है अगर तो है आरज़ू आँखों के प्याले खाली नहीं कोई तमन्ना होगी कहीं गहरे अंधेरों में भी...

सपना है सच है - Sapna Hai Sach Hai (Abhay Jodhpurkar, Shreya Ghoshal, Panipat)

Movie/Album: पानीपत (2019) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अभय जोधपुरकर, श्रेया घोषाल सपना है सच है कि जादू है या जाने क्या है बहता समय एक पल को यहीं थम गया है लगता है था लिखा तू है मेरे लिए और मुझे भी तेरा होना ही था कितने दिन था ये मन तरसा जीना हर पल था दूभर सा कल जीवन था सूना-सूना सुख का बादल अब है बरसा जैसे पंछी अंबर पाए जैसे नदियाँ सागर पाए ऐसे मैंने तुमको पाया जैसे राधा गिरधर पाए लगता है था लिखा... जागी आशा कब की सोई तुम हो मैं हूँ, और ना कोई दूर कहीं पर अपना हो घर सोचूँ मैं ये खोई-खोई कहने को जो मेरा मन है अब वो तेरा सिंहासन है तेरा पहरा इन साँसों पर तेरी जोगन ये धड़कन है लगता है था लिखा...

मन में शिवा - Mann Mein Shiva (Kunal Ganjawala, Deepanshi, Padmanath, Panipat)

Movie/Album: पानीपत (2019) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: कुणाल गांजावाला, दीपांशी नागर, पदमनाभ गायकवाड़ चमके सितारे देखो हमारे शत्रु तो सारे हारे जय हो हम वो सिपाही जो है सदा ही रूप शिवा का धारे जय हो हे आज अंधेरे छटे हैं कम हुए हैं घटे हैं कल जो दुश्मन यहाँ थे आज पीछे हटे हैं गाती ये धरती है गाता ये अम्बर है गाती है सारी हवा तेरे मन में शिवा मेरे मन में शिवा साँसों में शिवा प्राणों में शिवा हर घड़ी में शिवा हर दिशा में शिवा आज गूँजा हुआ है जय जय शिवा तेरे मन में शिवा... हर हर महादेव हर हर हर महादेव हर हर महादेव हर हर हर महादेव हर हर महादेव हर हर हर हर महादेव सारी दीवारें भी सारी तलवारें भी तुमने दुश्मन की अब तोड़ दी हैं आई थी आँधियाँ जिस दिशा से यहाँ उस दिशा मोड़ दी है जीतना था हमें, हारना था उन्हें ये तो होना ही था, सुन ले भाऊ रात ढलनी ही थी दिन निकलना ही था ये तो होना था भाऊ हो अपना जीवन निराला है इसको हमने ही ढाला है वीरता की वो ज्वाला है जिसको सीने में पाला है कहती ये ज्वाला है कहता ये जीवन है कहता समय है सदा तेरे मन में शिवा... हाँ मर्द मराठी माटी चा छत्र...

मर्द मराठा - Mard Maratha (Ajay-Atul, Sudesh, Kunal, Swapnil, Padmanabh, Priyanka, Panipat)

Movie/Album: पानीपत (2019) Music By: अजय-अतुल Lyrics By: जावेद अख्तर Performed By: अजय-अतुल, सुदेश भोसले, कुणाल गांजावाला, स्वपनिल बांदोडकर, पदमनाभ गायकवाड, प्रियंका बर्वे हे बोले धरती जयकारा गगन है सारा गूँजा रे जग में लहराया न्यारा ध्वज है हमारा ऊँचा रे हम वो योद्धा वो निडर हम जो भी दिशा में जाएँ सारे पथ चरण छुएँ और पर्वत सीस नवाएँ रास्ते से हट जाएँ नदियाँ हो के हवाएँ हम हैं जियाले जीतने को हम रण में उतरते हैं हम सूरज हैं अंत हमी रातों का करते हैं युग-युग की ज़ंजीरों को हमने ही काटा रे बोल उठा ये जग सारा जय मर्द मराठा रे जो रक्त है तन में बहता वो हमसे है ये कहता सम्मान के बदले जान भी दें तो नहीं है घाटा रे युग-युग की ज़ंजीरों को... वीरता हमने बोई, और ये फल पाया दूर तक अब है फैली, अपनी ही छाया हो, जीवन जो रणभूमि में, करता है तांडव आज उसी ने है विजय का, नगाड़ा बजाया अपनी है जो गाथा, अब है समय सुनाता सब को है ये बताता, कैसे सुख हमने बाँटा रे युग-युग की ज़ंजीरों को... सच के सिपाही अलबेले राही क्या जानते हो तुम जब तुम नहीं थे, हम कब यहीं थे हम भी थे जैसे गुम तुम ध्यान में थे, तुम प्राण में थ...

सो गया ये जहां - So Gaya Ye Jahan (Nitin, Jubin, Saloni, Bypass Road)

Movie/Album: बाईपास रोड (2019) Music By: राज आशू Lyrics By: शब्बीर अहमद, जावेद अख्तर Performed By: नितिन मुकेश, ज़ुबिन नौटियाल, सलोनी ठक्कर ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये ये खौफ़ है दिल में, के धीरे-धीरे तेरी ख़ामोशी, जान ले ना जाये किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गयी हैं सारी मंज़िलें हो सारी मंज़िलें सो गया है रस्ता सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ ये दर्द हर लम्हा, सोने नहीं देता दूर हो के तुमसे, होने नहीं देता ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह सो गया ये जहां...