Posts

Showing posts with the label Ash King

किल छोरी - Kill Chori (Ash King, Nikhita Gandhi)

Movie/Album: फ्री फायर इंडिया ऑफिशियल (2021) Music By: सचिन-जिगर Lyrics By: वायु Performed By: ऐश किंग, निकिता गाँधी तू धोखा, तू धोखा जान का दिल रोका, पर रोका ना गया ओ तू धोखा, तू धोखा जान का हाय मैंने दिल को रोका, पर रोका ना गया हो नेहड़े ले के आ गयी नेहड़े आते तेरे शुरू बखेड़े वेख के ही स्नाइप करदी आ ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली धड़कनो में चले दीवाली फ्लेंक करके वाइप करदिया रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी नैनों से मारे धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ रे किल करे छोरी, बुलेटधारी गोरी नैनों से मारे धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ धाएँ रे किल करे छोरी फैन है ज़माना बेबी व्यूज़ की वेखे ट्रेंड करदी रेहंदी मेरी न्यूज़ टीवी ते फैन है ज़माना... ओ ड्रोन घुसा दिल के घर में फँस गया एक नज़र में स्ट्रैटजी आँखों से तैयार करदी नी चाहूँ मैं कहीं भी जाना तुझपे ही लगे निशाना टेम्परामेंट सेंटीमेंटल वॉर करदी नी बन के तू नशा है सर पे खाली दिल के इस पेपर पे नाम तेरा टाइप कर दिया ओ ट्वेंटी फोर सेवन वाली...

यारों - Yaaron (Ash King, Refresh)

Movie/Album: रिफ्रेश (2021) Music By: अजय सिंघा Lyrics By: महबूब Performed By: ऐश किंग यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है ये न हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िंदगी है कोई तो हो राज़दार बेगरज़ तेरा हो यार कोई तो हो राज़दार यारों, मोहब्बत ही तो बंदगी है ये न हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िंदगी है कोई तो, दिलबर हो यार जिसको तुझसे हो प्यार कोई तो दिलबर हो यार तेरी हर एक बुराई पे डाँटे वो दोस्त ग़म की हो धूप, तो साया बने तेरा वो दोस्त नाचे भी वो, तेरी खुशी में अरे यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है ये ना हो तो, क्या फिर बोलो ये ज़िंदगी है कोई तो हो राज़दार बेगरज़ तेरा हो यार कोई तो हो राज़दार

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: रेनेसा दास, ऐश किंग दिल को मेरे, ये क्या हुआ है मिल के तुझे, उड़ने लगा है सुनता नहीं, अब ये मेरी, देखो ज़रा भी ख्वाबों में ये, जा के तुझे, मिलने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना बस इतना जानूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना... तेरा-मेरा रिश्ता ये क्या है खुश्बू के संग जैसे हवा है हम तुम अलग, लेकिन मगर, हैं एक जैसे ये इश्क अब, मुझको समझ आने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना बस तुझको मांगूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना... तेरे सिवा, तेरे सिवा तेरे सिवा, तेरे सिवा

मेरी तुम हो - Meri Tum Ho (Jubin Nautiyal, Ash King, Ludo)

Movie/Album: लूडो (2020) Music By: प्रीतम चक्रबर्ती Lyrics By: श्लोक लाल Performed By: जुबिन नौटियाल, ऐश किंग आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ पुल सा कोई बंधने लगा रिश्ता हुआ मेरी तुम हो दिल से मेरे, दिल तक तेरे रस्ता हुआ मेरी तुम हो उम्मीद जिससे न थी... Unplugged (ऐश किंग) आधा तेरा आधा मेरा एक दिल बना मेरी तुम हो गुम हो गए, सोचा कि ये ये क्या हुआ मेरी तुम हो आधा तेरा आधा मेरा... उम्मीद जिससे न थी वो आसरा है बनी मंज़िल जो मेरी ना थी वो जुस्तजू हो चली किस्सा था क्या क्या हो गया ओ.. ओ.. ओ.. ओ.. मेरी तुम हो कोई नग़मा सा गूँजा फिज़ा में जैसे गुंचे खिले हों खिज़ा में हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू चलो चल के तो देखें दो पल कहे आज हसीं अपना कल क...

पाँव भारी - Paaon Bhaari (Ash King, Har Kisse Ke Hisse - Kaamyaab)

Movie/Album: हर किस्से के हिस्से - कामयाब (2020) Music By: रचिता अरोड़ा Lyrics By: नीरज पांडेय Performed By: ऐश किंग बूढा बनकर दिन गिनता था उखड़ा-उखड़ा सा रहता था इसकी उम्मीदों से हटकर कली खिली है जो उलझी थी वो गुत्थी अब खुलने वाली है लगता है उम्मीदों के पाँव भारी हैं उम्मीदों से बढ़कर किस्से अभी जारी हैं लगता है उम्मीदों के... आशा की पुरानी किरनों ने नया सवेरा पाया उल्टी दिशा में ढलते-ढलते सूरज निकल आया नई धूप आ रही खुल रही हैं खिड़कियाँ बंद डाकखाने से कैसे मिल रही हैं चिट्ठियाँ जो उलझी थी वो... सूनी जेबें खाली जीवन मोड़ नया ये आया रखकर जो थे भूले आज वो सिक्का पाया छिले हुए से घुटने चुप-चुप हो कर बैठे थे नहीं अभी अब नहीं कभी चलना होगा ये कहते थे आज अचानक दौड़ने की तैयारी है लगता है उम्मीदों के...