Posts

Showing posts with the label Rashmi Virag

बरसात की धुन - Barsaat Ki Dhun (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: बरसात की धुन (2021) Music By: रोचक कोहली, अनु मलिक Lyrics By: क़तील शिफ़ाई, रश्मि विराग Performed By: जुबिन नौटियाल किसी शायर का दिल बन के बरसाती हैं बूँदें तुम पे नज़ारा उफ़ क्या होता है गुज़रती हैं जब जुल्फों से दूर कहीं अब जाओ ना तुम सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन दिल में यही इक ग़म रहता है साथ मेरे तू कम रहता है हाँ, दिल में यही इक ग़म रहता है साथ मेरे तू कम रहता है छोड़ के अभी जाओ ना तुम सुन सुन सुन बरसात की धुन, सुन हो, धीरे-धीरे हौले-हौले भिगा देंगी ये बरसातें जाने कहाँ फिर मिलेंगी हमें ऐसी मुलाकातें संभालूँ कैसे मैं दिल को दीवाना चाहे बस तुम को ख्वाहिशों में ही जल रहा हूँ मैं यहाँ वो पहली सी बारिश बन के बरस जाओ ना तुम हम पे हवा का रुख़ बदल जाए मोहब्बत करना तुम ऐसे ख्वाब मेरा ये तोड़ो न तुम जिस्मों पे बरसती बारिश ने रूह बिगाड़ी है इस मौसम की साजिश ने ये नींदें उड़ा दी है वैसे तो डूबाने को बस इक बूँद ही काफी है सोचो तो ज़रा क्या होगा अभी रात ये बाकी है साथ मेरे बह जाओ ना तुम सुन सुन बरसात की धुन... बिजली चमकी लिपट गए हम बादल गरजा सिमट गए हम बिजली चमकी...

वफ़ा ना रास आई - Wafa Na Raas Aayee (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: टी सीरीज़ (2021) Music By: मीत ब्रोस, निखिल-विनय Lyrics By: रश्मि विराग, योगेश Performed By: जुबिन नौटियाल, मीत ब्रोस, निखिल-विनय रोऊँ या हँसूँ तेरी हरकत पे या फिर तेरी तारीफ़ करूँ मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया अब जी ना सकूँ मर भी ना सकूँ तेरी ज़हर भरी दो आँखों की मुझे चाल समझ में ना आयी वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आयी, तुझे ओ हरजाई सदियों ये ज़माना याद रखेगा यार तेरी बेवफाई वफ़ा ना रास आयी, तुझे ओ हरजाई वफ़ा न रास आई... वादों की लाशों को, बोल कहाँ दफनाऊँ ख्वाबों और यादों से, कैसे तुमको मिटाऊँ क्यूँ ना मैं तुझे पहचान सका सच तेरे नहीं मैं जान सका तेरे नूर से जो रौशन था कभी उस शहर में आग लगाई वफ़ा ना रास आयी... जिस-जिस को मोहब्बत रास आयी वो लोग नसीबों वाले थे तकदीर के हाथों हार गए हम जैसे जो थे सुन यार मेरे ओ हरजाई हम थोड़े अलग दिल वाले थे पर जैसा सोचा था हमने तुम वैसे न थे तूने वार किया सीधे दिल पे और पलक भी ना झपकाई वफ़ा ना रास आयी...

डांस मेरी रानी - Dance Meri Rani (Guru Randhawa, Zahrah S Khan)

Movie/Album: डांस मेरी रानी (2021) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: गुरु रंधावा, ज़हराह एस खान तेरी आँखों का इशारा समझे है दिल हमारा कभी ख्वाबों में आ के ज़रा मिल तेरे पीछे ये बेचारा फिरता है मारा-मारा मेरी साँसों की तू है मंज़िल फिर भी कूल है बेबी तू बहुत ही ब्यूटीफूल है मूवें तेरी तोड़े रूल है तू है डिस्को दीवानी हाय वर्थ इट नशा तेरा कर करके करता रात ये पूरी बेबी स्लो है अब नींद नहीं आनी, नी नी नी डांस मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच नाच नाच मेरी रानी नाच नाच नाच नाच डांस मेरी रानी तेरा मेरा, मेरा तेरा प्यार ना होगा जितनी कोशिश कर ले तू इनकार ही होगा खुद के ऊपर कर ले थोड़ी सी महरबानी तेरा होने को ये दिल तैयार ना होगा फिर भी कूल है बेबी तू बहुत ही ब्यूटीफूल है मूवें तेरी तोड़े रूल है तू है डिस्को दीवानी टेक इट ऑर लीव इट बेटर है यू फॉरगेट इट गिमी योर हार्डर नाव ब्रेक इट मैं तो यार हाँ उड़ जानी नी नी नी डांस मेरी रानी...

तेरे सिवा - Tere Siva (Renessa Das, Ash King, Coolie No. 1)

Movie/Album: कुली नंबर 1 (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: रेनेसा दास, ऐश किंग दिल को मेरे, ये क्या हुआ है मिल के तुझे, उड़ने लगा है सुनता नहीं, अब ये मेरी, देखो ज़रा भी ख्वाबों में ये, जा के तुझे, मिलने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना बस इतना जानूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना... तेरा-मेरा रिश्ता ये क्या है खुश्बू के संग जैसे हवा है हम तुम अलग, लेकिन मगर, हैं एक जैसे ये इश्क अब, मुझको समझ आने लगा है तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना बस तुझको मांगूँ रे इस जहां में सब कुछ छोड़ के मैं तुझे अपना मानूँ रे तेरे सिवा मैं कुछ भी मांगूँ ना... तेरे सिवा, तेरे सिवा तेरे सिवा, तेरे सिवा

शुक्रिया - Shukriya (Jubin Nautiyal, K.K., Shreya Ghoshal, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, के.के., श्रेया घोषाल ज़िन्दगी, चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू, कल की सुबह जो दिया, हम ने हँस के लिया ऐ ज़िंदगी तेरा, चल शुक्रिया हर साँस का, हर ख्वाब का उम्मीद के सैलाब का तुझसे जुड़ी हर बात का शुक्रिया तेरी धूप का, बरसात का थामा जिसे उस हाथ का अच्छे बुरे हालात का शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया मिलना बिछड़ना, आना-जाना तय है सब कुछ पहले से प्यार भरे पल, बाँध के रख ले बाकी सब कुछ रहने दे कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय शुक्रिया शुक्रिया

माना दिल - Maana Dil (B Praak, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: बी प्राक रूठे रूठे से सवेरे जागे जागे हैं अंधेरे लहरों को किनारे मिल जायेंगे सारे पास हैं जो लगता है दूर के माना दिल दा ही मेरा है कसूर ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर माना दिल दा ही मेरा है कसूर ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर खोया है जो वो मिल जायेगा टूटा है जो वो जुड़ जायेगा तेरा मेरा ये सफ़र जाने ले आया किधर ख्वाब देखे थे जो हो गए हैं चूर के माना दिल दा ही मेरा...

थोड़ी जगह - Thodi Jagah (Arijit Singh, Tulsi Kumar, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार थोड़ी जगह दे दे मुझे तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं अपनी ख़ुशी दे के मैं तुझे तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं मिला जो तू यहाँ मुझे दिलाऊँ मैं यकीं तुझे रहूँ हो के तेरा/री सदा बस इतना चाहता/ती हूँ मैं थोड़ी जगह दे दे मुझे... हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं तू जो ना हो तो मैं भी नहीं देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं तुझपे है आता मुझको यकीं सबसे मैं जुदा हो के अभी तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं मिला जो तू यहाँ मुझे...

ये जो हो रहा है - Ye Jo Ho Raha Hai (Jyotica Tangri, Ghost)

Movie/Album घोस्ट (2019) Music By: विनय राम तिवारी Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: ज्योतिका टांगरी ये जो हो रहा है, कुछ पता नहीं है दिल धड़क रहा है, आँखों में नमी है अगर प्यार है ये, तो होने दो इसको अगर ख़्वाब है ये, तो सोने दो हमको ये जो हो रहा है... तुम्हें देखते रहना कुछ ना कहना आदत बन गयी जिस दिन ना दिखो तो जान की आफ़त बन गयी राहें सब हमारी तुम पे आ कर के थम गयी ये जो हो रहा है... इक चाँद का टुकड़ा आ गिरा है पलकों पे मेरी ये वक़्त मेहरबाँ हो गया है हालत पे मेरी जब से आ गये हो रहने बाहों में तुम मेरी ये जो हो रहा है...