Posts

Showing posts with the label Neeraj Pandey

सिकंदर - Sikandar (Hariharan, Har Kisse Ke Hisse - Kaamyaab)

Movie/Album: हर किस्से के हिस्से - कामयाब (2020) Music By: रचिता अरोड़ा Lyrics By: नीरज पांडेय Performed By: हरिहरन कभी इक हाथ कभी चुटकी भर बस इतना सा रह जायेगा जो जीत ना पाए आखिर तक एक कोना वही सताएगा सारे कोने छान के लौटे कामयाबी के किनारे हैं ज़िंदगी की गद्दारी से कई सिकंदर हारे हैं ज़िंदगी की गद्दारी से कई सिकंदर हारे हैं सपने और सच का रिश्ता टूटा साथ नहीं ये आने हैं सच कहते थे लोग के सारे हम ही दीवाने हैं प्यास समुंदर की कोई पूछे भरे हैं फिर भी खारे हैं ज़िंदगी की गद्दारी से...

पाँव भारी - Paaon Bhaari (Ash King, Har Kisse Ke Hisse - Kaamyaab)

Movie/Album: हर किस्से के हिस्से - कामयाब (2020) Music By: रचिता अरोड़ा Lyrics By: नीरज पांडेय Performed By: ऐश किंग बूढा बनकर दिन गिनता था उखड़ा-उखड़ा सा रहता था इसकी उम्मीदों से हटकर कली खिली है जो उलझी थी वो गुत्थी अब खुलने वाली है लगता है उम्मीदों के पाँव भारी हैं उम्मीदों से बढ़कर किस्से अभी जारी हैं लगता है उम्मीदों के... आशा की पुरानी किरनों ने नया सवेरा पाया उल्टी दिशा में ढलते-ढलते सूरज निकल आया नई धूप आ रही खुल रही हैं खिड़कियाँ बंद डाकखाने से कैसे मिल रही हैं चिट्ठियाँ जो उलझी थी वो... सूनी जेबें खाली जीवन मोड़ नया ये आया रखकर जो थे भूले आज वो सिक्का पाया छिले हुए से घुटने चुप-चुप हो कर बैठे थे नहीं अभी अब नहीं कभी चलना होगा ये कहते थे आज अचानक दौड़ने की तैयारी है लगता है उम्मीदों के...

टिम टिम टिम - Tim Tim Tim (Bappi Lahiri, Har Kisse Ke Hisse - Kaamyaab)

Movie/Album: हर किस्से के हिस्से - कामयाब (2020) Music By: रचिता अरोड़ा Lyrics By: नीरज पांडेय Performed By: बप्पी लाहिड़ी इस गीता पर हाथ रखकर कसम खाओ कि जो कहोगे सच कहोगे सच के सिवा कुछ ना कहोगे टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम अरे टिम टिम करते हैं हरदम रातों को जगमग ओहो ओ खेली है कितनी ही लंबी पारी ओ ओ ओ बारी बारी अरे कितनी सारी ओ ओ अरे यार देखा है इसको कहीं तो रे देखा है देखा है इसको कहीं तो बम्बई के समुंदर तट पर हमें ऐसी जगह चाहिए जहाँ से जब चाहें, जितनी चाहें हथियार हम हिंदुस्तान भेज सकें पुलिस ने चारों तरफ से इस इलाके को घेर लिया है तुम्हारा यहाँ से भागना नामुमकिन है चलो डॉन पुलिस इंतज़ार कर रही है सदियों से चलती कहानी के किस्से हैं हम हर किस्से के हिस्से सदियों से चलती कहानी के किस्से हैं हम हर किस्से के हिस्से हो पैदा हुआ जब हीरो बन के डॉक्टर हम आए मुबारक हो ऑपरेशन कामयाब हुआ है आई ऐम सॉरी अब इसे दवा की नहीं दुआ की ज़रूरत है दुआ की ज़रूरत है हीरो के बाप पर जब छाया जब एक्सट्रीम प्रेशर तो आए रामू काका का अवतार लेकर बापूजी आप लोग पक्की सड़कों में चक्कर लगाते हुए आते हो और मैं कच्ची स...