Posts

Showing posts with the label Housefull 4

बदला - Badla (Danish Sabri, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019) Music By: फरहाद सामजी Lyrics By: फरहाद सामजी Performed By: दानिश साबरी ना बदला मैं, ना बदला वो ना बदला तू अगर कुछ बदला है तो सिर्फ़ कम्बख़्त ये वक़्त है बदला पहले था कबूतर, अब है ट्विटर पहले थी बुक, अब है फेसबुक पहले था टेलीग्राम, अब है इंस्टाग्राम पहले थी जादू की झप्पी अब है वीडियो कॉल पे पप्पी यही सोचकर पिछला और अगला मैंने गाने का हुक रख दिया बदला बदला बदला बदला बदला बदला बदला बदला बदला... तू बता, रेनकोट के लंगोट ठाकुर को गब्बर से लेना था क्या बाहुबली को भल्लालदेव से लेना था क्या ओसामा को ओबामा से लेना था क्या करण अर्जुन की माँ को राना से लेना था क्या बदला बदला बदला... यूएस के इलेक्शन के बाद जब डोनल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में आया तो सबने बोला एह के होयो भाया नाम से डोनल्ड ट्रम्प और हरकत से डोनल्ड डक नज़र आया तो मैंने कहा वो डोनल्ड डक ही है उसने अपना नाम बदला बदला बदला... सोने के लिए गदला-गदला बजाने के लिए तबला-तबला दुश्मन के लिए हमला-हमला और विग के लिए टकला-टकला आलू के लिए रगड़ा-रगड़ा और इंतकाम के लिए बदला बदला बदला...

द भूत सॉञ्ग - The Bhoot Song (Mika Singh, Farhad Samji, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019) Music By: फरहाद सामजी, संदीप शिरोडकर Lyrics By: वायु Performed By: मीका सिंह, फरहाद सामजी भूत आजा आजा भूत हे आजा आजा आजा आजा अरे भूत राजा आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत आजा आजा आजा आजा अरे भूत राजा बहार आजा आजा ओ आजा बहार आजा अरे भूत राजा बहार आजा आजा ओ आजा बहार आजा अरे सीधी तरह से मान जा नहीं तो मैं बजा दूँगा तेरा बैंड बाजा भूत राजा आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत आजा भूत हो जॉम्बी की आँखों से मैं गोटियाँ खेलूँ अरे वेम्पायरों के संग मैं डांडिया खेलूँ ओ जिसपे चढ़ा हो साया, उसका बना दूँ पाया जो भूत पड़े भारी उसकी नली निहारी ड्रैकुला का मैं पीता हूँ मैं खून ताज़ा भूत राजा आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत भूत राजा बहार आजा कम कम ओ कम कम बाहर आजा भूत (ॐ ह्रीं क्लिं खुल जा सिम सिम) हो तेरा एक बार जो कराऊँगा मैं मुंडन तेरे अन्दर का घोस्ट फट से लेगा यू टर्न ना ना बालों पे ना जा गो फॉर अदर ऑप्शन फिर से टकला नहीं करना है मुझे रौशन अरे भूतों के ब्लैक बोर्ड का डस्टर हूँ मैं, भूत पिछले जनम का करेक्टर हूँ मैं, भूत डस्टर हूँ मैं घोस्ट बस्टर हूँ मैं, भूत तो क्या पलंग तोड़ होटल की चद्दर हूँ...

छम्मो - Chammo (Sukhwinder, Shadab, Sohail, Shreya, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019) Music By: सोहेल सेन Lyrics By: समीर Performed By: सुखविंदर सिंह, शादाब फरीदी, सोहेल सेन, श्रेया घोषाल ओ छम्मो ओ छम्मो... चाँद आधा है, हाँ रात आधी है चाँद आधा है, हाँ रात आधी है तेरे मेरे दिल की, हाँ बात आधी है हो आजा कर ले जान मुलाकात आधी है छम्मो कहाँ तू, छम्मो कहाँ तू छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है ओ छम्मो... इश्क लागे नागिन तो डंक सैयाँ रे ओ सैयाँ, ओ सैयाँ, ओ सैयाँ सैयाँ रे इश्क लागे नागिन तो डंक सैयाँ रे अंग अंग टूटे तू छोड़ बैयाँ रे इश्क मेरा जज़्बाती (होए) हम हैं जन्मों के साथी (होए) जैसे दीपक संग बाती साथ रहना तेरे राती हो तेरे मेरे ख्वाबों की बरसात आधी है छम्मो कहाँ तू... तन में जुदाई की आग जली रे जली रे, जली रे, जली रे हो तन में जुदाई की आग जली रे प्रीत मोहे ले आई प्रेम गली रे सही ना जाय दूरी (होए) अब तो दे दे मंज़ूरी (होए) कर दे ये चाहत पूरी अब तो मिलना है ज़रूरी हाँ तेरे मेरे प्यार की बारात आधी है छम्मो कहाँ तू...

एक चुम्मा - Ek Chumma (Altamash Faridi, Jyotica Tangri, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019) Music By: सोहेल सेन Lyrics By: समीर Performed By: ज्योतिका टांगरी, अल्तमश फरीदी ओ मैडम गॉगल वाली डोन्ट गो यूँ दे के गाली ओ मैडम गॉगल वाली डोन्ट गो यूँ दे के गाली हाँ गुंडों से छुड़ाया है मैंने तुझे बचाया है गुंडों से छुड़ाया है मैंने तुझे बचाया है हाँ पूछ ले सामने जनता है इक चुम्मा, इक चुम्मा इक चुम्मा तो बनता है इक चुम्मा, इक चुम्मा इक चुम्मा तो बनता है मेरी जाँ इधर-उधर डाले क्यूँ मुझपे नज़र मुझे तो लगे लगे तेरी फितरत से डर जानूँ मैं, जानूँ जानूँ तेरी सारी साज़िशें पूरी ना होंगी-होंगी तेरी फ़रमाइशें (वल्लाह) तेरी हसरतें (वल्लाह) तेरी हरकतें (वल्लाह) तेरी फितरतें वल्लाह वल्लाह, वल्लाह वल्लाह ओ ऊँची सेंडल वाली ताली पे मार ताली ओ ऊँची सेंडल वाली ताली पे मार ताली हाँ गुंडों से छुड़ाया है... ये सितम तेरा, तेरा, तेरा है मंज़ूर रे ये बता मेरा, मेरा, मेरा क्या कुसूर रे तुझे क्यूँ अपनी जवानी का है गुरूर रे तेरी आँखों में छाया-छाया है सुरूर रे (वल्लाह) तेरी जफ़ा (वल्लाह) मुझे है पता (वल्लाह) ना कर ख़ता वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह ओ मैडम काजल वाली मुझे ना समझ मवाली ओ मैड...

शैतान का साला - Shaitan Ka Saala (Vishal Dadlani, Sohail Sen, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019) Music By: सोहेल सेन Lyrics By: फरहाद सामजी Performed By: विशाल ददलानी, सोहेल सेन बाला बाला... बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, रब ने है पाला बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, रब ने है पाला सब कहें मुझे शैतान का साला बाला बाला बाला बाला लूटो लूटो लूटो लूटो जपता हूँ माला बाला बाला बाला बाला सब कहें मुझे शैतान का साला बाला बाला बाला बाला लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला बाला बाला बाला बाला लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला रब ने है पाला बोले बेटी मौसी खाला गोरे से गोरे का मुँह करता हूँ काला खुद की दीवाली और औरों का दिवाला बाला बाला बाला, छिछोरी पाठशाला बाला बाला बाला बाला, कीड़ा ऑफ द नाला (नाला, नाला) दैट्स राईट बाला, बाला... खाता हूँ मुर्गा डाल के मसाला गरीबों के मुँह से मैं छीनूँ मैं निवाला बाला बाला बाला बाला पेग पटियाला बाला बाला बाला बाला, कीड़ा ऑफ़ द नाला बाला बाला... बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, छिछोरी पाठशाला बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, अरे रब ने है पाला बाला बाला, शैतान का साला बाला बाला, छिछोरी पाठशाला बाला बाला, शैतान का साला बाला बाल...