स्टार्ट स्टॉप - Start Stop (Raja Hasan, Laxmii)
Movie/Album: लक्ष्मी (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: वायु Performed By: राजा हसन यात्रियों से निवेदन है कि अपनी कुर्सी की पेटी बाँध के सेटल हो जायें क्यूँकि इस रेल गाड़ी से बाहर जाने का कोई द्वार नहीं है स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा ना अरे दिल का कबूतर मुहब्बत के स्कूटर पे आया है प्यार कर ले ए ठुमका लगा दो उठा दो टरनेडो तू आ दिल पे वार कर ले कर ले ना रे अरे दिल का कबूतर... ओ मेरी मैना ओ मेरी मैना लूटे क्यूँ चैना आजा दोनों करें फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट, स्टॉप ए राजा बजा तू मेरी रानी है मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है मैं तेरा बाजा तू मेरी रानी है, मैं तेरा राजा तू मेरा म्यूज़िक है, मैं तेरा बाजा पै रे पे पै रे पे हॉर्न तू बजा ब्लो योर ट्रम्पेट बेबी अरे ओ मेरी बुलबुल ओ मेरी बुलबुल मैं तेरा चुलबुल आजा दोनों करे फ्लाई फ्लाई फ्लाई फ्लाई स्टार्ट, स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टार्ट स्टॉप स्टॉप स्टॉप स्टॉप हमारी बीट पे डांस करने के लिए धन्यवाद खाना खा के जाइयेगा