Posts

Showing posts with the label Alfaaz

केयर नि करदा - Care Ni Karda (Yo Yo Honey Singh, Sweetaj Brar, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020) Music By: यो यो हनी सिंह Lyrics By: यो यो हनी सिंह, अल्फ़ाज़, होमी दिल्लीवाला Performed By: यो यो हनी सिंह, स्वीटज ब्रार तू ता साड्डी केयर नि करदा टाइम स्पेयर नि करदा तू ता साड्डी केयर नि करदा टाइम स्पेयर नि करदा वे मैं ही तेरे पीछे-पीछे औनियाँ मैं ही तैनू फोन मिलौनियाँ वे मैं ही तेरे पीछे-पीछे औनियाँ मैं ही तैनू फोन मिलौनियाँ साड्डे तू ता मेहर नि करदा तू ता साड्डी केयर नि करदा... तेरी हर बात को मैं सीरियस लेती हूँ तू करता है मुझे इग्नोर वे सच्ची सच्ची दस डू यू लव मी ऑर नो या तेरे दिल विच कोई होर वे तेरा कैसे लगता ओ जी ए हाय वे तेरे दिल विच की ए तेरा कैसे लगता ओ जी ए हाय वे तेरे दिल विच की ए साड्डे नाल तू शेयर नि करदा तू ता साड्डी केयर नि करदा... आई स्वेअर किसी लड़की को ना कभी शेयर करूँ ऐसी कोई मिली नहीं जिसे तुझे कंपेयर करूँ खाना खाने जो तू बैठे पीछे तेरी चेयर करूँ इससे ज़्यादा किसकी अब कितनी मैं केयर करूँ जो हुकुम करे वो सब मैं करूँ तेरे पीछे किस किससे लड़ूँ तो क्या मैं क्या करूँ अब तू ही बता किस गलती की मुझे देती सज़ा कभी मैंने पूछे कितने लड़के तेरे स्नेपचैट पे मै...