Posts

Showing posts with the label Abhendra Kumar Upadhyay

सात समंदर पार - Saat Samundar Paar (Dev Negi, Nikhita Gandhi, Embee)

Movie/Album: सात समंदर पार (2021) Music By: विवेक कर, विजू शाह Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय Performed By: देव नेगी, निकिता गाँधी, एनबी नाम को बस तेरे, हाँ शाम सवेरे लबों ने पुकारा लौट के ना जाना, अगर तुम आना जो मिलने दोबारा तुझको बुलाने, भेजी हैं शामें अब करना बहाना नहीं सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी आ गयी तेरी हर बात की मुझको है खबर और पास आना मैं बेसबर साथ तेरा ना छोड़ूँ नेवर मैं तेरा हमसफर, तू मेरी लवर मेरे पीछे चली आई है ये लड़की हर स्टेप मेरा फॉलो ये है करती सब कहे मुझ पे ये मरती सच कहूँ इसमें तेरी ना कोई ग़लती मस्त मगन मैं मस्त कलंदर फ्री कर दूँ तेरे लिए कैलेंडर दुनिया सारी जल जाए जब साथ मेरे तू सात समंदर तू सफ़र मेरा, असर मेरा है घर मेरा मैं ठिकाना तेरा, बहाना तेरा ज़माना हूँ तेरा मैं जहाँ पे रहूँ तू ही हो वो पता दूर तुझसे जो थी मैं तो थी लापता सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी सात समंदर पार...

मैं वो रात हूँ - Main Woh Raat Hoon (Ankit Tiwari, Commando 3)

Movie/Album: कमांडो 3 (2019) Music By: मनन शाह Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय Performed By: अंकित तिवारी मैं वो रात हूँ, वो हालात हूँ जिसकी ना है दूर-दूर अब तो सुबह कोई मैं तो शोर हूँ, पर चुपचाप हूँ मुझसे कोई खाली नहीं देखो जगह कोई सुन ले, मेरी आँखों की ज़मीं पे दे ना दिखाई कुछ नमी से कोई तो जाने मेरी बेबसी, बेबसी, ओ ओ सुन ले, मेरा सूरज भी गलती से डूबा मेरी खिड़की पे कहाँ से आएगी हाँ रौशनी, रौशनी हो हाँ दिन में ही शाम सी है थोड़ी थकान सी है हारा नहीं हूँ मैं अब तलक तो मैं उठ के फिर खड़ा हूँ देखो हाँ मेरे हाथों की लकीरें तेरे हाथों में बची हैं कोई क्या मिटाएगा आ के इनको मेरे हाथों में रहेंगी तो फिर, दर्द सारे ये दबा के ज़िद को ज़िद्दी बना के अब रहूँगा नहीं चुप मैं, चुप मैं, ओ ओ तो फिर साँसें ज़ख्मी बना के हँसूँ मैं आँसुओं की खा के अब लड़ूँगा यहाँ भी खुद मैं, खुद मैं, ओ