Posts

Showing posts with the label Sadak 2

तुम से ही - Tum Se Hi (Ankit Tiwari, Leena Bose, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: अंकित तिवारी Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: अंकित तिवारी, लीना बोस दो दिल सफ़र में निकल पड़े जाना कहाँ क्यूँ फ़िकर करे कहाँ ठिकाना हो रात का सुबह कहाँ पे बसर करे खोया खोया दिल मेरा कहता है हाँ तुम से ही बस तुम से ही मेरी जान है बस तुम से ही दिल को मेरे आराम है परेशान है बस तुम से ही जो दर्द को सुकून दे वो दर्द तुम से मिलता है ऐ दिल ज़रा इतना बता क्यूँ इश्क़ उन से होता है साँसों को अब जीने का जैसे सहारा मिल गया खोया खोया दिल मेरा कहता है तुम से ही बस तुम से ही... आशिक़ी होती है क्या दिल को मेरे मालूम न था एक भी तेरी तरह चेहरा कोई मासूम न था हो यूँ लगा इस जान में इक जान से दो खिल गए अब तो हर लम्हा मुझसे कहता है हाँ हाँ तुम से ही बस तुम से ही...

शुक्रिया - Shukriya (Jubin Nautiyal, K.K., Shreya Ghoshal, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: जीत गांगुली Lyrics By: रश्मि विराग Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, के.के., श्रेया घोषाल ज़िन्दगी, चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू, कल की सुबह जो दिया, हम ने हँस के लिया ऐ ज़िंदगी तेरा, चल शुक्रिया हर साँस का, हर ख्वाब का उम्मीद के सैलाब का तुझसे जुड़ी हर बात का शुक्रिया तेरी धूप का, बरसात का थामा जिसे उस हाथ का अच्छे बुरे हालात का शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया शुक्रिया, शुक्रिया मिलना बिछड़ना, आना-जाना तय है सब कुछ पहले से प्यार भरे पल, बाँध के रख ले बाकी सब कुछ रहने दे कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया कुछ नहीं, हाथ आएगा यहाँ फिर भी ऐ ज़िंदगी, तेरा शुक्रिया अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह अलविदा, रहना तू खुश सदा शायद मिलूँ ना मैं, कल की सुबह ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय शुक्रिया शुक्रिया

दिल की पुरानी सड़क - Dil Ki Purani Sadak (K.K., Samidh Mukherjee, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: समिध मुखर्जी, उर्वी Lyrics By: विजय विजावत Performed By: समिध मुखर्जी, के.के. दिल की पुरानी सड़क पर बदला तो कुछ भी नहीं मुझे थाम कर चल रहा है तू ही बस तू ही हर कहीं नए फूल दिल की ज़मीं पे खिलेंगे है मिलना हमें फिर से मिल के रहेंगे सितारे वही हैं वही आसमाँ हैं मेरी धड़कनों में तेरी दास्ताँ है मैं आवारा लम्हा तू मेरा मकाँ कैसे जुदा होते हम तुम बिछड़े ही जब हम नहीं मुझे थाम कर चल रहा है... न साँसों से शिकवा न मिटने का डर है तुझी से तुझी तक ये मेरा सफ़र है तुझे सोचता हूँ तो ख़ुशबू सी बरसे अंधेरों से मेरे उजाले यूँ छलके के दरिया बहे जैसे इक नूर का तू रूह का हमनवा है ये जिस्मों का रिश्ता नहीं मुझे थाम कर चल रहा है... दिल की पुरानी सड़क पर... Reprise पिघलता ये सूरज कहे ढलते ढलते दोबारा ना आयेंगे पल लौट कर ये नसीबों से मिलती है नज़दीकियाँ ये तू जाते लम्हों को गले से लगा ले के थमता नहीं वक़्त का कारवाँ ऐ मालिक बस इतना बता दे क्यूँ ऐसी है तेरी ज़मीं जिसे हमसफ़र हम बनाए वही छूट जाए कहीं दिल की पुरानी सड़क पर...

इश्क़ कमाल - Ishq Kamaal (Javed Ali, Sadak 2)

Movie/Album: सड़क 2 (2020) Music By: सनीलजीत Lyrics By: सुनीलजीत, शालू वैश Performed By: जावेद अली तारा तारा गिन के रात बिताई नैना नू जद कोई दीद तरसायी भीड़ में रह के भी कोई तन्हा रह जाए यादाँ दी महफिल दी कल्लियाँ सजाए बस चैन यार ते क़रार यार इस ज़िंदगी दी दरकार यार बस चैन यार ते क़रार यार इस ज़िंदगी दी दरकार यार कमळी बना के इश्क़ नचावे बिन सुर ताल इश्क़ कमाल, इश्क़ कमाल जिस तन लगेया इश्क़ कमाल इश्क़ कमाल, इश्क़ कमाल जिस तन लगेया इश्क़ कमाल नैणा चों पीवे, मरे ना ओ जीवे चढ़ जाये जिस नू, खुमार इस दा खुद से बेखबर को, मस्त नज़र को अक्खां सावें शीशे चो वि यार दिसदा शीशे चो यार यार दिसदा, यार दिसदा, यार दिसदा ना ये समझे किसी के समझाए वस अक्लां दे कदे ना एह आए कैसी प्यास ये कोई तो बताए कोई दरेया भी जिसे ना बुझाए बस आस यार इक प्यास यार जिंद यार पास जिंद पास यार बस आस यार इक प्यास यार जिंद यार पास जिंद पास यार इश्क कटारी रोक ना पाए कोई भी ढाल इश्क़ कमाल, इश्क़ कमाल...